Tuesday, June 1, 2021

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के सफल क्रियान्वयन में निरंतर रूप से अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए एएनएम श्रीमती माधवी चौधरी को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 CHAMPION OF THE DAY 

01JUNE 2021 

Mrs. Madhavi Choudhary

ANM, Police Unit Hospital, DRP Line, Indore

श्रीमती माधवी चौधरी जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका में रहते हुए, एएनएम के रूप में निरंतर अपनी सेवाएं दे रही हैं।  

 श्रीमती माधवी चौधरी जी, ने वर्ष 1995 में एएनएम के पद पर  कालाकुंड में पदस्थ होकर अपने इस सेवा कार्य की शुरूआत की, इसके बाद वर्ष 1999 से  2020 तक मोहता नगर उप स्वास्थ्य केन्द्र इंदौर में आकर यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी। फरवरी 2020 से वर्तमान तक ये डीआरपी लाइन स्थित पुलिस यूनिट हॉस्पिटल में एएनएम के रुप में कार्यरत हैं। अतः अपनी इसी योग्यता व अनुभव का उपयोग कर ये वर्तमान में डीआरपी लाइन में स्थित यूनिट हॉस्पिटल में ईलाज कराने आने वाले पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की उचित देखभाल एवं चिकित्सा परामर्श में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। 

 इन्होनें विगत वर्ष भी पूरे कोरोना काल में पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार के स्वास्थगत उपचार एवं उचित परामर्श व उनकी देखभाल में पूरे जी जान से लगी हुई थी । ये जब से ही लगातार इस वैश्विक महामारी के दौर में प्रतिदिन इंदौर पुलिस के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान हेतु यूनिट हॉस्पिटल में अपनी निरंतर सेवाएं दे रही हैं। साथ ही वर्तमान में पुलिस कोविड केयर सेंटर में भी मरीजों की देखभाल में पूर्ण समर्पण के भाव से जी जान से जुटी हुई है।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्रीमती माधवी चौधरी जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।




No comments:

Post a Comment