Saturday, November 13, 2010

क्राईम ब्रांच द्वारा दो वाहन चोर गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ नवम्बर २०१०- अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) महेश चंद्र जैन इंदौर ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लडका बहुत कम दाम में दो पहिया वाहन बेचने की फिराक में है। सूचना से क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अवगत कराया जाकर उनके निर्देषन में एक टीम गठीत की गई जिसमें अपराध शाखा के सहायक उपनिरीक्षक संतोष पांडे, प्रआर. संजय भदौरिया, आर. विष्वास पांडे, रामप्रकाष वाजपेयी तथा विनोद शर्मा को लगाया गया।
        टीम को मुखबिर से प्राप्त उक्त सूचना से अवगत कराया गया। मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के अनुसार टीम द्वारा एक लडके को मोटरसायकल हिरोहोन्डा पेषन नं. एमपी-०९/एलजे/९३९२ के साथ पकडा गया जिससे गाडी के कागजात के संबंध में पूछते संतोषजनक जवाब नही देने पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने उक्त गाडी चोरी की होना बताया तथा वाहन का नंबर गलत होना बताया। इंजन नंबर, चेसिस नंबर तथा उक्त लडके के बताये अनुसार तष्दीक करने पर उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा पेषन का सही नंबर एमपी-०९/एलजे/९४६६ पता चला। लडके का नाम पता पूछते उसने अपना नाम संदीप पिता जगदीष राठौर (२२) निवासी ६७/४ पंचमूर्ति नगर इंदौर बताया तथा उक्त मोटरसायकल जेल रोड से चुराना कबूल किया जो वह नंबर बदलकर चला रहा था।
        संदीप से विस्तृत पूछताछ करने पर इसने अपने साथी विनोद पिता प्रकाषचंद सेन (२४) निवासी नीम चौक बिजलपुर के साथ और भी गाडिया चुराना कबूल किया। संदीप की निषादेही पर टीम द्वारा दबीष देकर विनोद पिता प्रकाषचंद को पकडा गया। जिसके पास एक मोटरसायकल हिरोहोन्डा पेषन नं. एमपी-०९/एलजे/३१८४ बरामद की गई। उससे पूछताछ करने पर उसने उक्त गाडी भवरकुऑ रिंगरोड से चुराना कबूल किया। उपरोक्त दोनो बदमाशो से एमजीरोड थाने पर लगातार पूछताछ की जा रही है जिनसे अभी और भी चोरी के वाहन बरामद होने की प्रबल संभावना है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०१० के ११.१५ बजे भील पल्टन मूसाखेडी इंदौर निवासी दीपक पिता सुभाष भील (२२) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी दीपक पिता सुभाष भील थाना संयोगितागंज का एक सूचीबद्ध बदमाश है।
        इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक २९ सितम्बर २०१० से एक वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी दीपक पिता सुभाष भील (२२) निवासी भील पल्टन मूसाखेडी इंदौर को ११ अक्टूबर २०१० को १४.०० बजे भील पल्टन मूसाखेडी इंदौर के आसपास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस भवरकुऑ द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन ३८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ३८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ३१ गिरफ्तारी व ७७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १३ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३१ गिरफ्तारी व ७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३१ गिरफ्तारी व ७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०१० को १५.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम पिवडाय खुडैल से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजेन्द्र पिता घनष्याम पटेल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४५ रूपये नगदी, व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०३ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०१० को ०५.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही १२४ बडी ग्वालटोली के रहने वाले धनराज पिता फूलसिंह धीमान (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९००० रूपये कीमत की ३०० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०१० को १२.३५ बजे दरगाह गेट के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले तंजीम नगर इंदौर निवासी अज्जू पिता अल्लाबक्स (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०१० को १६.१० बजे ग्राम चिकली सिमरोल से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली कमलाबाई पति अंतरसिंह भील (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०१० को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साई मंदिर के पास जीवन ज्योति कॉलोनी बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले उरावद हाल बरदरी धार निवासी मोहन पिता राधोसिंह रघुवंषी (२४) तथा ब्रजनाला थाना भीकनगॉव खरगोन निवासी शंकर पिता जीवनसिंह चौहान (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक रिवाल्वर, एक १२ बोर मय १-१ कारतूस के बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०१० को १८.१० बजे ५६ दुकान के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लाला का बगीचा इंदौर निवासी विजय सुनहरे (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी कट्टा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०१० को १३.०५ बजे सरवटे बस स्टैण्ड मेन गेट के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गाडी अड्डा इंदौर निवासी पुरूषोत्तम पिता रमेष विष्वकर्मा (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १२ नवम्बर २०१० को १८.५० बजे कालका मंदिर के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १७३ सेठी नगर भमोरी निवासी बलवंत पिता झण्डासिंह (६५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक ९ एम.एम. देषी पिस्टल बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।