Wednesday, March 30, 2011

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ३० मार्च २०११- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ के ०२.०० बजे फरियादी गुल्लनसिंह पिता लाभसिंह (६२) निवासी ३६/३ ब्रह्‌मपुरी कॉलोनी इंदौर की रिपोर्ट पर ग्राम पतारी थाना ललितपुर उत्तरप्रदेष निवासी सूर्यकांत पिता राजनारायण द्विवेदी के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
             पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २९ मार्च २०११ के रात्री ०१.२५ बजे फरियादी गुल्लनसिंह  के मकान ३६/३ ब्रह्‌मपुरी कॉलोनी इंदौर में चोरी करने की नियत से आरोपी सूर्यकांत पिता राजनारायण द्विवेदी ने प्रवेश किया । फरियादी तथा आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर आरोपी सूर्यकांत भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया। पुलिस भंवरकुऑ द्वारा आरोपी सूर्यकांत पिता राजनारायण द्विवेदी निवासी ग्राम पतारी थाना ललितपुर उत्तरप्रदेष को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०८ आदतन, २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ मार्च २०११ को ०६ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १३ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० मार्च २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोयला बाखल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सलीम, सादिक, श्याम, हेमराज, सुषील, रामराज तथा पंकज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार २३७ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को २०.३० बजे आनंद पैलेस इंदौर से क्रिकेट का सट्टा लेते ८०/२ बैराठी कॉलोनी इंदौर निवासी जसवीर पिता बहादुर तथा खातीवाला टैंक इंदौर निवासी अषोक पिता अर्जुनदास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक टीवी, एक मोबाईल फोन, ३५०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १०.३० बजे ७६ सिलावटपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले घनष्याम पिता भैरूलाल (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०७० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को २१.०५ बजे वृंदावन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नंदबाग कॉलोनी इंदौर निवासी सोनू उर्फ प्रषांत पिता जगदीष प्रसाद सेन (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११५० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १६.०० बजे बुढी बरलाई से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजू पिता मांगीलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १४.४० बजे पुराना थाना चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नंदननगर इंदौर निवासी अकबर पिता राजू खान को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३० मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ५६ दुकान के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी सिक्का उर्फ विकास पिता अषोक गोगने (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १९.२५ बजे गांधी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दिलीप नगर इंदौर निवासी पवन पिता प्रवीण पारदी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १४.०० बजे बंडा बस्ती से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मोहम्मद इदरिष पिता मोहम्मद ईस्माईल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।