Wednesday, October 19, 2011

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि कल दिनांक १८.१०.११ को पुलिस थाना किषनगंज क्षेत्रांतर्गत पानदा किषनगंज निवासी गब्बू उर्फ मांगीलाल पिता राजाराम ठाकुर (४२) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश मांगीलाल ठाकुर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल रीवा भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात गब्बू उर्फ मांगीलाल पिता राजाराम ठाकुर (४२) निवासी पानदा थाना किषनगंज के विरूद्व थाना किषनगंज तथा शहर के अन्य थानो पर ०२ हत्या के, अपहरण, आर्म्स एक्ट आदि जैसे कुल ११ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। एसडीओपी देपालपुर सालीग्राम संखेड़िया के निर्देषन में थाना प्रभारी किषनगंज रघुप्रसाद तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष मांगीलाल ठाकुर को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ के ०४.३० बजे फरियादी रामेष्वर पिता बाबूराव (४८) निवासी ४९ ए राजनगर इंदौर की रिपोर्ट पर विरेन्द्र पिता भैरूसिंह के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ के ०३.३० बजे फरियादी के पंचमूर्ति नगर इंदौर स्थित घर में चोरी करने की नियत से आरोपी विरेन्द्र पिता भैरूसिंह ने प्रवेश किया । फरियादी तथा आसपास के लोगो की मदद से उपरोक्त आरोपी को मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी विरेन्द्र पिता भैरूसिंह निवासी पंचमूर्ति नगर इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ६५ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को ०८ स्थाई, ६५ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को १६.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर जगजीवन रामनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दिनेष, मुकेष उर्फ संतू तथा राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को १९.०५ बजे शंकरपुरा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बद्दू, रेवा तथा रामसिंग को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मोती चौक महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले हरसोला निवासी अनिल पिता पुरूषोत्तम पाटीदार (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८३० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संगम नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १०८ सी संगम नगर इंदौर निवासी प्रवीण पिता नरेन्द्र तिवारी (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।