इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि कल दिनांक १८.१०.११ को पुलिस थाना किषनगंज क्षेत्रांतर्गत पानदा किषनगंज निवासी गब्बू उर्फ मांगीलाल पिता राजाराम ठाकुर (४२) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश मांगीलाल ठाकुर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत् हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल रीवा भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि कुख्यात गब्बू उर्फ मांगीलाल पिता राजाराम ठाकुर (४२) निवासी पानदा थाना किषनगंज के विरूद्व थाना किषनगंज तथा शहर के अन्य थानो पर ०२ हत्या के, अपहरण, आर्म्स एक्ट आदि जैसे कुल ११ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। एसडीओपी देपालपुर सालीग्राम संखेड़िया के निर्देषन में थाना प्रभारी किषनगंज रघुप्रसाद तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष मांगीलाल ठाकुर को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत् निरूद्व किया गया।
उल्लेखनीय है कि कुख्यात गब्बू उर्फ मांगीलाल पिता राजाराम ठाकुर (४२) निवासी पानदा थाना किषनगंज के विरूद्व थाना किषनगंज तथा शहर के अन्य थानो पर ०२ हत्या के, अपहरण, आर्म्स एक्ट आदि जैसे कुल ११ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। एसडीओपी देपालपुर सालीग्राम संखेड़िया के निर्देषन में थाना प्रभारी किषनगंज रघुप्रसाद तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष मांगीलाल ठाकुर को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत् निरूद्व किया गया।
No comments:
Post a Comment