Tuesday, August 14, 2012

सराहनीय सेवाओं हेतु निरीक्षक सुभाष सिंह राष्ट्रपति पदक से सम्मानित


इन्दौर -दिनांक 14 अगस्त 2012- 15 अगस्त 2012 पर महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवाओं हेतु राष्ट्रपति पदक की घोषणा की गई है, जिसमें इंदौर जिले के प्रभारी पुलिस नियत्रंण कक्ष निरीक्षक (रे.) श्री सुभाष सिंह को सराहनीय सेवाओं हेतु राष्ट्रपति पदक की घोषणा की गई।
Police Medal for “MERITORIOUS SERVICES” on the occasion of INDEPENDENCE DAY

BRIEF DISCRIPTION OF WORK  JUSTIFYING AWARD OF MEDAL :-

        SHRI SUBHASH SINGH, Joined M.P. Police ORGANISATION, as  Sub Inspector of Police (Radio) in the year 1992 and was posted at Distt. Bilaspur as Sub Inspector of police  (Radio)  after successfully completion of Basic Training at Armed Police Training College Indore & Basic RadioTraining Course at Police Radio Training School  Indore in the year 1992 . He is successfully completed digital technology course with flying colors at PRTS Indore in the year 1998. He attended the course on International Humanitarian law and human rights for the officers of M.P. Police held at Indore in the year of 2000 which was organized by the International committee of Red Cross.
                          He successfully completed. U.H.F. / V.H.F. Course at Central Police Training Institute New Delhi in the year 2002. He participated in a MOTOROLA Training program in the year 2003 and got certificate of achievement. He appeared in First grade wireless technician course and completed with  flying colors at Central Police Training Institute New Delhi  in the year 2008  .He worked with  United Nations  Peace Keeping Mission as a monitor  ( Team Leader )   at Bosnia & Harzegovina in the period of 13.09.2001 to 18.10.2002 & in the above period successfully completed a course of  International Traffic Co-locator .
                          He successfully had done his duty at United Nations Peace Keeping Mission and Awarded with UN Medal and certificate. He also awarded by a Certificate for his excellent work for whole activities in the station provided by the Station Commander at U.N. Mission at Bosnia & Harzegovina .  On the Occasion of  15 August 2006 he got a appreciation letter by Administration which  provided by State Cabinet Minister and in charge Minister of Distt. Indore Shri Himmat Kothari for arrangement of E.P.B.X.  system of Indore Police  by Centrex with the help of BSNL Department  and  made a good connectivity between all police offices, police Stations and  Out post and saved  Rs.3,00,000.00 (Approx. ) per annum for state government of M.P.  On the Occasion of  15 August 2008  he got a appreciation letter by Administration which  provided by State Cabinet Minister Shri Kailash Vijayvargiy  for his good work to maintain better communication of police/administration during the communal rights in indore. On the Occasion of  15 August 2011 he got a appreciation letter by Administration which provided by State Cabinet Minister  shri Kailash Vijayvargiya for his excellent work as a Police Control Room In charge of Distt. Indore.
                          His education is B.Sc., M.A., L.L.B. (Hons. ) , M.B.A. , D.C.Ed. . He posted at Bilaspur in the year 1992 to 1994 & Distt. Indore  in the year 1994 to 2005, Distt. Barwani 15.07.05 to 01.06.06 &  Distt. Indore 01.06.06 to till now & he worked on deputation at United Nation Peace Keeping Mission at Bosnia & Harzegovina in the year 2001-2002 .He is successfully completed Pre Promotion course of Sub Inspector of Police (Radio) to Inspector  of Police (Radio) with flying colors and he is promoted to Inspector of Police (Radio) and posted to police  Radio Control Room Indore and being an outstanding worker and his leadership quality he became the in charge of a very important Police Control Room of Distt. Indore . Being an outstanding honest & hard worker he earned 83 CASH REWARDS AND 175 COMMENDATION, from superior officers without any single punishment.Thus more than one reward every month which is remarkable as he belong to a technical department. Superior officers observe his devotion and discipline for his work & honesty posted him at important places  as a Incharge   of various places at present he is working as a  In charge of Police Radio / Control Room  Distt. Indore . In the year 2004  “SIMHASTH”  as a In charge of Zonal workshop he managed and maintained communications of police including GRP , Fire and others .  His honesty, discipline & hard working, sincerity has thus been tested above places & performance has been excellent for last Ten years in the Indore Zone. When he was posted at  Control Room Distt. Indore, his devotion and dedication towards never suffered becaus of unavailability   of communication facilities during his Posting at Indore . 
                          He has not only maintained better communication facilities also proved his skill in Maintaining / Managing  the deployment of force and making every day arrangement for  VVIP/VIP ,  Law & Order duties  and repairing wireless sets which assisted the department to the high extent. His sprite missionary zeal was seen when he posted at Indore. His service of were also proved during his posting at Indore . The long and distinguished carrier of around 21 years of   SHRI SUBHASH SINGH is a  story  of  sincere,   disciplined  police  officer  having praise worthy service of uncompromising devotion to duty of his professionalism unblemished Records and unimpeachable integrity for his high sense of discipline, devotion of   duty and honesty.

देवी अहिल्यामाता पालकी यात्रा की यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 14 अगस्त 2012- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देवी अहिल्यामाता की पालकी दिनांक 16.08.12 गुरूवार को शाम 05.30 बजे अनुमति अनुसार गांॅधीहॉल से रामप्याऊ जेल रोड चौराहा मृगनयनी किशनपुरा पुल कृष्णपुरा छत्री जवाहरमार्ग यशवंत रोड चौराहा पीपली बाजार खजुरी बाजार होकर गोपाल मंदिर राजवाड़ा चौक पहूंचेगी। जिससे एम. जी. रोड़ एवं जवाहर मार्ग का यातायात प्रभावित होगा जिसमें 17.00 बजे से आवश्यकतानुसार एवं चरणबद्ध तरीके से निम्न स्थानों से यातायात डाइवर्सन किया जायेगा।
          लाल अस्पताल से सिटी बसें टाटा मेजिक सिटी वेन को शास्त्री मार्केट न्यू सियागंज पत्थर गौदाम दरगाह होकर नगरनिगम पहूंचेंगे। इसी प्रकार नगर निगम से सिटी बसें टाटा मेजिक सिटी वेन का एम. जी. रोड पर प्रतिबन्ध रहेगा जो नगरनिगम से डी. आर. पी. दरगाह राजकुमार ब्रिज से जी एस टी आई एस टी होकर अन्य स्थानों पर जा सकेंगे एवं चिमनबाग चौराहे से जेल रोड़ चौराहा एवं खातीपुरा उतार से जेल रोड़ चौराहा की ओर से आने वाले वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे।
        जवाहरमार्ग से संजय सेतु रिवरसाइड होकर मृगनयनी आने वाले वाहनों का प्रतिबन्ध रहेगा। इसी प्रकार आवश्यकता पढ़ने पर पटेल प्रतिमा से सिटी बस मैजिक सिटी वेन एवं लोडिंग वाहनों का डाइवर्सन किया जायेगा जो रेल्वे स्टेशन शास्त्री अंडरब्रिज जी एस टी आई एस राजकुमार ब्रिज डी आर पी दरगाह होकर अन्य स्थानों पर जा सकेंगे। इसी प्रकार राजमोहल्ला चौराहे से सिटी बस मेजिक लोडिंग वाहनों का डाइवर्सन बड़े गणपति एवं गंगवाल बस स्टेण्ड की ओर किया जायेगा। डी एम कार्यालय से सिटी बस  मेजिक बड़े वाहनों का डाइवर्सन जूनी इंदौर एवं महूनाका की ओर किया जायेगा, हरसिद्धि की ओर आना प्रतिबन्धित रहेगा। मल्हारगंज थाने के सामने से बड़े वाहनों का एवं गौराकुण्ड से थ्री व्हीलर फोर व्हीलर वाहनों का डाइवर्सन सीतलामाता बाजार एवं गौवर्धन टेलर होकर सुभाष मार्गपर किया जायेगा। इसी प्रकार गौतमपुरा टी से नन्दलालपुरा चौराहे पर यातायात का आना आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा।

06 आदतन तथा 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थाई, 58 गिरफ्तारी, 200 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अगस्त 2012 को 09 स्थाई, 58 गिरफ्तारी व 200 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 अगस्त 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2012 को 19.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रीगल चौराहा पेट्रोल पंप के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला टेलीफोन नगर निवासी प्रणय पिता श्याम सुंदर पवांर (39) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 अगस्त 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2012 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सलीम पिता अलीम तथा राजू पिता गोपाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 हजार 200 रूपये कीमत की 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2012 को 20.00 बजे बारोली टोलटेक्स नाका इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कैलाद्गा पार्कगीताभवन इंदौर निवासी उमेद्गा पिता घनद्गयाम (32) तथा सदर निवासी अमित पिता राम गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 43 हजार 200 रूपये कीमत की 20 पेटी देद्गाी व प्लेन शराब कुल 172  लीटर बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 अगस्त 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2012 को 18.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेद्गा मंदिर के पास पंचम की फेल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले नरेद्गा पिता गंगाधर (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2012 को 20.850 रघुवंद्गाी कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेन्द पिता जगन्नाथ (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

देवी अहिल्यामाता पालकी यात्रा की यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 14 अगस्त 2012- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देवी अहिल्यामाता की पालकी दिनांक 16.08.12 गुरूवार को शाम 05.30 बजे अनुमति अनुसार गांॅधीहॉल से रामप्याऊ जेल रोड चौराहा मृगनयनी किद्गानपुरा पुल कृष्णपुरा छत्री जवाहरमार्ग यद्गावंत रोड चौराहा पीपली बाजार खजुरी बाजार होकर गोपाल मंदिर राजवाड़ा चौक पहूंचेगी। जिससे एम. जी. रोड़ एवं जवाहर मार्ग का यातायात प्रभावित होगा जिसमें 17.00 बजे से आवद्गयकतानुसार एवं चरणबद्ध तरीके से निम्न स्थानों से यातायात डाइवर्सन किया जायेगा।
          लाल अस्पताल से सिटी बसें टाटा मेजिक सिटी वेन को शास्त्री मार्केट न्यू सियागंज पत्थर गौदाम दरगाह होकर नगरनिगम पहूंचेंगे। इसी प्रकार नगर निगम से सिटी बसें टाटा मेजिक सिटी वेन का एम. जी. रोड पर प्रतिबन्ध रहेगा जो नगरनिगम से डी. आर. पी. दरगाह राजकुमार ब्रिज से जी एस टी आई एस टी होकर अन्य स्थानों पर जा सकेंगे एवं चिमनबाग चौराहे से जेल रोड़ चौराहा एवं खातीपुरा उतार से जेल रोड़ चौराहा की ओर से आने वाले वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे।
         जवाहरमार्ग से संजय सेतु रिवरसाइड होकर मृगनयनी आनेवाले वाहनों का प्रतिबन्ध रहेगा। इसी प्रकार आवद्गयकता पढ़ने पर पटेल प्रतिमा से सिटी बस मैजिक सिटी वेन एवं लोडिंग वाहनों का डाइवर्सन किया जायेगा जो रेल्वे स्टेद्गान शास्त्री अंडरब्रिज जी एस टी आई एस राजकुमार ब्रिज डी आर पी दरगाह होकर अन्य स्थानों पर जा सकेंगे। इसी प्रकार राजमोहल्ला चौराहे से सिटी बस मेजिक लोडिंग वाहनों का डाइवर्सन बड़े गणपति एवं गंगवाल बस स्टेण्ड की ओर किया जायेगा। डी एम कार्यालय से सिटी बस  मेजिक बड़े वाहनों का डाइवर्सन जूनी इंदौर एवं महूनाका की ओर किया जायेगा, हरसिद्धि की ओर आना प्रतिबन्धित रहेगा। मल्हारगंज थाने के सामने से बड़े वाहनों का एवं गौराकुण्ड से थ्री व्हीलर फोर व्हीलर वाहनों का डाइवर्सन सीतलामाता बाजार एवं गौवर्धन टेलर होकर सुभाष मार्ग पर किया जायेगा। इसी प्रकार गौतमपुरा टी से नन्दलालपुरा चौराहे पर यातायात का आना आवद्गयकतानुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा।