Wednesday, June 12, 2019

· गुना मिहाना थाना क्षेत्र में अपनी मां एवं भतीजी की हत्या का फरार आरोपी दीपक, को राजकुमार सब्जी मण्डी के पास से हथकड़ी सहित, पुलिस थाना परेदशीपुरा ने लिया अपनी गिरफ्त में। · आरोपी को गुना जिला जेल से सिटी हॉस्पिटल में कराया गया था ईलाज हेतु भर्ती। · गार्ड द्वारा हथकड़ी लगाकर हॉस्पिटल में पलंग पर बांधा था जो हथकड़ी की जंजीर खोलकर हुआ था फरार।


इन्दौर-दिनांक 12 जून 2019- आज दिनांक 12.06.19 को कन्ट्रोल रूम पर सब्जीमण्डी के पास पैर में हथकड़ी लगे व्यक्ति की खड़े होने की सूचना प्राप्त होने पर, थाना परदेशीपुरा को दी गई। जिस पर थाना परदेशीपुरा में रात्रि एचसीएम ड्‌यूटी पर तैनात प्र.आर. 984 संदीप सिहं बैस जो कि ड्‌यूटी समाप्त कर घर जाने वाले थे, कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए, मालवा मिल बीट में लगे आर. 3351 रामशंकर सोनी को हमराह लेकर, राजकुमार सब्जी मण्डी रेल्वे क्रासिंग के पास पहुचे तो, वहां पर बताये हुलिए का व्यक्ति दिखा, जो पुलिस को देखकर भागा, जिसे प्र.आर. 984 संदीप सिंह बैस व आर. 3351 रामशंकर सोनी ने बामश्किल घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस द्वारा उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपक पिता सुनील भदौरिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम मिहाना थाना मिहाना जिला गुना का होना बताया। उक्त संदिग्ध को पकडकर थाने लाकर पैर में लगी हथकड़ी के संबंध मे पूछताछ करने पर, उसने बताया कि 20.05.19 को अपने घर मिहाना में घर में सामान्य कहा सुनी की बात पर अपनी मां लता बाई एवं भाई की लड़की अनीता पिता सुधीर उम्र 14 माह निवासी सदर जो कि दादी की गोद में थी दोनों की डण्डे से मारकर हत्या कर दी थी। इस जुर्म मेंउसे मिहाना पुलिस द्वारा अप.क्र. 148/19 धारा 302 भादवि में गिरफ्तार कर दिनांक 24.05.19 को जिला जेल गुना दाखिल कराया गया था। आरोपी दिनांक 11.06.19 को जेल से बिमारी का बहाना कर जिला जेल गुना द्वारा 1-4 की गार्ड के साथ जेल से सिटी हॉस्पीटल में भर्ती था, जहां गार्ड द्वारा हथकड़ी लगाकर हॉस्पिटल में पलंग पर बांधा था तथा दोपहर में गार्ड का ध्यान नहीं होने पर, वह 14.30 बजे दोपहर हथकड़ी की जंजीर खोलकर भागा था और बस से इन्दौर आया था। वो यहां इन्दौर में रहने वाले अपने मामा लक्ष्मण सिंह कुशवाह निवासी एमआर-4 रोड़ इन्दौर के यहां जाने वाला था, कि उसके पहले ही पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में आ गया। आरोपी के सबंध में मिहाना पुलिस से जानकारी प्राप्त करते थाना कोतवाली जिला गुना पर दिनांक 11.06.19 को आरोपी हिरासत में से फरार होने पर उसके विरूद्ध अप.क्र. 523/19 धारा 224 भादवि का प्रकरण कोतवाली गुना पर कायम किया जाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम भी घोषित किया गया है। आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिये थाना मिहाना जिला गुना की पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है।
उक्त आरोपी के संबंध में सूचना मिलनेपर थाना परदेशीपुरा के प्र.आर. 984 संदीप सिहं बैस जो कि ड्‌यूटी समाप्त कर घर जाने ही वाले थे, सूचना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, आर. 3351 रामशंकर सोनी को साथ लेकर, बड़ी हिकमत अमली एवं सूझ-बूझ का परिचय देते हुए हत्या के फरार आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर, सराहनीय कार्य किया है ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 12 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 12 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 82 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती(स्थायी), 29 गिरफ्तारी एवं 103 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जून 2019 को 07 गैर जमानती(स्थायी), 29 गिरफ्तारी एवं 103 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मल्हारपल्टन इंदौर निवासी इमरान पिता अब्दुल शहजाद, 350 एमजी रोड़ इंदौर निवासी विपिन पिता शंरलाल माहेश्वरी, पानी की टंकी के पास जिंसी हाट मैदान निवासी अजय पिता बालकिशन नामदेव तथा 94 कड़ाबीन इंदौर निवासी लक्की पिता रमेश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 जून 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति गैस एजेन्सी के पास बाणगंगा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्तमिलें, 80 सी लोटस पार्क इंदौर निवासी रामकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 11 जून 2019 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाउन हॉल ग्राउंड महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, लुनियापुरा महूं इन्दौर निवासी विजय पिता रामचंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 6 बॉटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जून 2019 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याणमिल गेट के पास एवं कुलकर्णी भट्‌टा नाले के किनारे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 185 नई जीवन की फेल इंदौर निवासी दीपक पिता दशरथ बोराट तथा 237 श्याम नगर इंदौर निवासी नारायण पिता गोर्वधनदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3880 रूपयें कीमत की 49 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कलदिनांक 11 जून 2019 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा सब्जी मण्डी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 219 बिजलपुर रोड़ ट्रेजर टावर इंदौर निवासी शंकर पिता स्व. गोपाल चावड़ा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 जून 2019 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नाहरशाह नगर बाबा के पास खजराना इंदौर निवासी इरफान अली पिता शौकत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़वानी प्लाजा अंग्रेजी वाईन शॉप के सामने सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, 300/7 नंदा नगर इंदौर निवासी मनोज सिंह पिता भगतसिंह रघुवंशी तथा न्यू पलासिया इंदौरनिवासी प्रकाश पिता मोहनलाल जी रोल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 जून 2019 को 02.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एलआईजी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, चंदन नगर नाला पार के पास इंदौर निवासी सूरज पिता रामचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।