Monday, April 30, 2012

फ्रेण्डशिप क्लब के नाम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को 4 वर्ष की सजा तथा अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रैल 2012- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए.के. स्वर्णकार ने बताया कि माननीय बारहवे अपर सत्र न्यायाधीश महोदय श्री पी.के. सिन्हा सा. ने सत्र प्रकरण क्रं. 615/10 में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी 1. हरीसिंह पिता सीताराम निवासी 504/2 मालवीय नगर, 2. जितेन्द्र पिता दुर्गाप्रसाद निवासी 15/1 गोमा की फेल, 3. राजेश पिता भंवरलाल निवासी 168/2 मालवीय नगर, 4. भविष्य पिता देवनारायण को धारा 420/34, 468/34, 471/34 भादवि की प्रत्येक धारा में, प्रत्येक आरोपी को 4-4 वर्ष के कारावास एवं 2-2 हजार के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
    संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि आरोपियों द्वारा धोखा देने के उद्‌देश्य से दिनांक 23/06/10 को दैनिक समाचार में प्रिया फ्रेण्डशिप क्लब एवं दिल्लगी फ्रेण्डशिप क्लब के नाम से विज्ञापन दिया जिसे पढ़कर प्रार्थी ओमप्रकाश ने विज्ञापन में दिये नंबर पर संपर्क किया तो फोन पर अभियुक्त भविष्य मिला जिसने क्लब का मेम्बर बनने के लिये युनियन बैंक ऑफ इंडिया में 500 रूपयें जमा करवाने के लिये कहा, पुनः आरोपी भविष्य से संपर्क करते 1500 रूपयें जमा करने को कहा गया। 1500 रूपयें जमा करने के बाद संपर्क किया तो उसने उक्त जमा रूपयें वापिस लौटाने से इंकार कर दिया। इस प्रकार फर्जी दस्तावेज एवं फर्जी खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड प्राप्त कर प्रार्थी ओमप्रकाश की जमा राशी अनाधिकृत रूप से आहरित की। उक्त प्रकरण में थाना पलासिया द्वारा अपराधिक प्रकरण कायम किया जाकर सभी आरोपीगणों के विरूद्व अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया था। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री पी.एल. मालवीय एजीपी इंदौर द्वारा की गयी।

गुमइंसान की सूचना

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रैल 2012- थाना प्रभारी महूॅ एन.एस.बैस ने बताया कि महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत दिनांक 31 मार्च 2012 को सूचनाकर्ता सुरेद्गा पिता हरिप्रसाद यादव (41) निवासी बंगला नं. 71 ए चना गौदाम महूॅ द्वारा सूचना दी गई कि उसका लड़का अंकित यादव (18) दिनांक 30 मार्च 2012 को दिन 11.00 बजे घर से क्रिकेट खेलने का बोलकर गया था जो वापस नही आया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना महूॅ पर गुमइंसान क्रं. 16/12 दर्ज की जाकर गुमशुदा की तलाद्गा की जा रही है, गुमशुदा का हुलिया निम्नानुसार है - रंग गोरा, चेहरा गोल, गठीला बदन,दाहिने हाथ पर पुरानी चोट का निशान है, नीली टी शर्ट व जीन्स पहने है। गुमशुदा की सूचना मिलने पर मोबाईल नं. 94251-40472 या थाना महूॅ को सूचित करे।

18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

51 स्थाई, 01 फरारी, 17 गिरफ्तारी व 95 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रैल 2012 को 51 स्थाई, 01 फरारी, 17 गिरफ्तार व 95 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रैल 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2012 को 13.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ढक्कन वाला कुऑ के पास से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए कमल, जसवंत तथा मनोज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 570 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी 02 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रैल 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2012 को 11.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले ग्राम हरसोला निवासी विष्णु पिता बद्रीलाल (40) तथा जयराम पिता अंबाराम (46) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2940 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब तथा 12 बॉटल बियर बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रैल 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2012 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेद्गाीपुरा रोड़ नं. 5 इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 240 गौरीनगर इंदौर निवासी प्रेमचंद्र पिता मिश्रीलाल (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।