Sunday, February 7, 2010

बालमित्र योजना कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता ( हमारी पुलिस कैसी हो एवं आधुनिक समाज मे पुलिस की आदर्श भूमिका) मे भाग लेने वाले १५० श्रेष्ठ विर्धार्थियो को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया


इन्दौर पुलिस द्वारा -   दिनांक ६ फरवरी २०१० को दोपहर ३.३० बजे   आदर्श स्वामी विवेकानन्द हायर सेकेण्डरी शासकीय विधालय प्रागंण इन्दौर में बाल संजीवनी फाउण्डेशन के तत्वाधान में इन्दौर जिले के ६० विधालयों में बालमित्र योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता, युवावर्ग जो विधालय मे अध्ययनरत है उनके अन्दर पुलिस के प्रति कैसी जिज्ञासा है एवं क्या सुधार चाहते है इस पहल हेतु निबंध के दो विषय दिये गये थे १- हमारी पुलिस कैसी हो, २- आधुनिक समाज मे पुलिस की आदर्श भूमिका, स्कूली बच्चो ने अपने-अपने विचारो को अपने निबंध के रूप मे प्रगट किया, बच्चो द्वारा लिखी गई निंबध पत्रिकाओं का पुलिस विभाग की चयनित टीम द्वारा बारिकी से अध्ययन कर २७ विध्यालयो का चयन कर सर्वश्रेष्ठ निंबध लिखने वाले १५० विध्यार्थियो को प्रसशती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजीवनी फाउण्डेशन आर.ए.पी.टी.सी. एवं छत्रीपुरा संजीवनी फाउण्डेशन के बच्चो द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लिया, जिनमे सर्वश्रेष्ट चित्र अंकित करने वाले ८० विध्यार्थियो को भी पुरूष्कृत कर प्रसंशती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
        इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर, चाईल्ड लाईन के डॉयरेक्टर श्री जेकब थूडी पारा, श्री तपन भट्टाचार्य, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मन्जुलता खत्री, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ० श्री सुधीर शर्मा, के साथ पत्रकार व लेखक श्री आलोक जैन, स्वामी विवेकानन्द स्कूल की प्रिन्सीपल श्रीमती विजया शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर नगरसुरक्षा समिति के सीएसपी संयोजक, थाना संयोंजक व बीट संयोजको के साथ शहर के गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम के तहत चाईल्ड लाईन परियोजना की विस्तृत जानकारी शहर समन्वयक दीपेश चौकसे द्वारा दी गई । इस अवसर पर संजीवनी फाउण्डेशन के बच्चो द्वारा समूह गान का आयोजन किया गया, बच्चो को लाने-ले जाने व पढाने में सहयोग करने वाले आरक्षक पाटिल एवं शिक्षकगणो को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
        इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बच्चो की लिखी गई सर्वश्रेष्ठ निबंध प्रतियोगिता, व चित्रकला की प्रतियोगिता के श्रेष्ठ विध्यार्थियो की पत्रिकाओ को पढ कर बहुत सराहना की और उन्होने कहा कि मै जब कक्षा चार मे पढता था, तब मैने काम-काजी बच्चो पर निबंध लिखा था जो मेरे स्कूल की मैग्जीन मे छपा था तब से मुझे भी निबंध लिखने की प्रेरणा मिली, इस प्रकार के बच्चे को शिक्षा से बंचित रह जाते है उनको देखकर मुझे बडी पीड़ा होती है, इन्ही के लिये संजीवनी फाउण्डेशन जैसे संस्थाओ के माध्यम से इन बच्चो का भविष्य उज्जवल करने हेतु बच्चो में शिक्षा दी जा रही है, साथ ही यह भी कहा कि आज के दिन का आयोजन आगामी भी इसी प्रकार किया जावे। 
        इस अवसर पर श्री तपन भट्टाचार्य ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मैं कई वर्षो से बे-सहारा बच्चो को सहारा बनकर अपनी सेवाऐं दे रहा हॅू, जो लोग ऐसी संस्थाओ मे कार्य कर रहे हैं वे भी बधाई के पात्र है,एवं बच्चो ने भी पुलिस को अपने बीच पाकर बहुत ही खुशी प्रगट की एवं अपने स्पीच भी दिये, व आगे भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर सभी उपस्थित बच्चो व शिक्षको एवं सभी उपस्थित गणमान्य लोगो को स्वल्पहार कराया गया।    कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक श्रीमती गायत्री सोनी द्वारा किया गया।

चोरी के मामले मे दो बालको सहित तीन गिरफ्तार ५० हजार से अधिक के जेबरात बरामद

पुलिस पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक ०४ फरवरी २०१० के १९ बजे शसांक पिता महावीर प्रसाद मिश्रा निवासी ०६ विजासन रोड इन्दौर की रिपोर्ट पर १०१ नगीन नगर इन्दौर निवासी अशोक पिता जोगू गिरी (४५) व दो लड़को के विरूद्ध धारा ४५४.३८० भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक ०४ फरवरी २०१० को दिन मे १२ बजे उपरोक्त तीनो आरोपीगण उसके मकान का ताला तोड़कर घर के अन्दर अलमारी मे रखी दो सोने की चेन, सोने का पेन्डल व एक कैमरा चुराकर ले गये है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना के दोरान पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को बुलाकर पूछताछ की तो उन्होने चोरी करना स्वीकार कर लिया तथा चुराया गया उपरोक्त जेबरात जिसमे दो सोने की चेन, सोने का पेन्डल व एक कैमरा कुल कीमती ५० हजार २०० का समान पुलिस द्वारा बरामद कर लिया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा तीनो आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हाने की प्रबल सम्भावना है।

०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०६ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अन्नपूर्णा  द्वारा दिनांक ०६ फरवरी २०१० को रिंगरोड के सामने जरोलिया मार्केट के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले  रीतेश पिता अन्नाजी मराठा (२७) निवासी स्कीम ७४ विजयनगर इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संतूर बरामद किया। पुलिस अन्नपूर्णा  द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित पॉच युवक गिरफ्तार

पुलिस एरोड्रम द्वारा दिनांक ०६ फरवरी २०१० को नगीन नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही  के रहने वाले योगेश पिता वंशीलाल (२६) तथा हजूरगंज इन्दौर निवासी विनोद पिता राधाकिशन (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस एरोड्रम द्वारा  आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस बड़गोंदा द्वारा दिनांक ०६ फरवरी २०१० को ग्राम अपाहाड़ा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही  के रहने वाले गोपाल पिता गुलाब (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बड़गोंदा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।    पुलिस लसूड़िया द्वारा दिनांक ०६ फरवरी २०१० को वायपास रोड फौजी ढाबा के पास  इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले  स्कीम ७४ विजयनगर इन्दौर निवासी
हरेन्द्र पिता तेजसिह (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस लसूड़िया द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस राजेन्द्रनगर  द्वारा दिनांक ०६ फरवरी २०१० को न्यू प्रकाश नगर  इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मयाराम पिता फत्तूलाल (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त ०३ गिरफ्तार

  पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक ०६ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजकुमार का मकान गोतमपुरा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले गोपाल पिता फूलचन्द्र (४०) , नयापुरा गोतमपुरा निवासी राजकुमार पिता रघुनाथ (३५) तथा गाम रूढजी के रहने वाले कैलाश पिता नानूराम (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस गोतमपुरा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए आठ जुऑरी गिरफ्तार

  पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०६ फरवरी २०१० को राजारानी नगर चोईथराम मण्डी के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अंकित , राधेश्याम , राजू , राकेश , राजेश तथा कमल  को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किय ।    पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस हातोद द्वारा दिनांक ०६ फरवरी २०१० को टावर के पास हातोद से  इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सोहन तथा भोलाराम  को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किय।    पुलिस हातोद द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।