Wednesday, August 8, 2012

जनमाष्टमी अवसर पर राजवाड़ा क्षैत्र में वाहन प्रतिबंधित

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2012- दिनांक 9.8.2012 एवं दिनांक 10.8.2012 को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जायेगा जिसके कारण राजवाड़ा क्षेत्र में यातायात का अधिक दबाव रहेगा। यातायात के दबाव को देखते हुये राजवाड़ा क्षेत्र में वाहनों का प्रतिबन्धित रहेगा जिसके लिये डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा।
            गौराकुण्ड से सीतलामाता की और एवं सुभाष मार्ग की और वाहनों का डायवर्शन किया जायेगा। इसी प्रकार सभी प्रकार के वाहन मृगनयनी से नगर निगम की और होते हुये बडा गणपति की और आ जा सकेंगे। इसी प्रकार जवाहर मार्ग पर यातायात का दबाव होने पर सिटी बस एवं लोडिंग वाहनों को राजमोहल्ला से एवं संजय सेतु से डायवर्शन किया जायेगा। दोनो दिन की पार्किंग व्यवस्था दो पहिया एवं चार पहिया वाहन संजय सेतु रोड़ रिवर साईड एवं बजाज खाना चौक रखी गई है।
        दिनांक 11.8.2012 को गोगानवंमी का त्यौहार मनाया जायेगा जिससे राजवाड़ा क्षैत्र एवं पंढरीनाथ क्षैत्र में यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। इस कारण गौराकुण्ड से सीतलामाता की और एवं सुभाष मार्ग की और वाहनों का डायवर्द्गान किया जायेगा।पंढरीनाथ क्षैत्र में दबाव होने पर कलेक्टर तिराहा से महू नाका एवं जुनी इन्दौर की और डायवर्शन किया जायेगा। पंढरीनाथ की और सिटी बस एवं लोडिंग वाहनो का प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार जवाहर मार्ग पर यातायात का दबाव होने पर सिटी बस एवं लोडिंग वाहनों को राजमोहल्ला से एवं संजय सेतु से वाहनों का डायवर्शन किया जायेगा। इसी प्रकार सभी वाहन मृगनयनी से नगर निगम की और डायवर्शन किया जायेगा।

01 आदतन तथा 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 49 गिरफ्तारी, 233 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अगस्त 2012 को 03 स्थाई, 49 गिरफ्तारी व 233 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वाराकल दिनांक 07 अगस्त 2012 को 20.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जंजीरवाला चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मुराई मोहल्ला निवासी आनंद पिता रामप्रसाद सोनकर (34) तथा भण्डारी मार्ग निवासी अतुल पिता सालिकराम शर्मा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 मोबाईल फोन, टीवी, रिमोट, 2000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2012 को 17.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सोनवाई से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अंकित उर्फ विकास पिता मोहन प्रसाद (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

क्रिकेट का सट्‌टा करते दो आरोपी, क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 अगस्त 2012- इंदौर शहर में क्रिकेट सट्‌टे के बढ़ते अपराधों के संबध में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर डॉ. आशीष ने  क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति फ्‌लैट 303 रतलाम टावर पटेल नगर एरोड्रम इन्दौर में क्रिकेट के सट्‌टेेे का कारोबार कर रहे है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते फ्‌लैट 303 रतलाम टावर पटेल नगर एरोड्रम इन्दौर पर दबिश दी गई तो वहां पर 1. रोनक पाटनी पिता अंतिम कुमार पाटनी (21) नि0 फ्‌लैट 303 रतलाम टावर पटेल नगर इन्दौर 2. पियूष उर्फ सोनू पिता त्रिलोकचंद्र जैन (21) नि0 मल्हारगंज गली नंबर 3 इन्दौर को श्रीलंका इंडिया के 20-20 मैच पर क्रिकेट सट्‌टा करते हुए पकड़ा एवं उनके कब्जे से एक टीवी, 2 रिमोट, एक सेटटॉप बाक्स, 5 मोबाईल, 2 केल्कुलेटर, नगदी 25700/- रूपये तथा लाखों रूपये के हिसाब की सट्‌टा पर्चियां बरामद की गई। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्र.आर. दीपक पंवार, रजाक खान, अनिल सिलावट, आरक्षक रमेश योगेश्वर, श्याम पटेल, सुनील, रामदुलारे यादव का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया।