Saturday, April 25, 2020

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों के लिये बिस्किट्स, जूस एवं साबुन उपलब्ध करवाने वाले श्री रोशन सिंह चौहान एवं श्री अखिल सहगल को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 24-04-2020

 Mr. Roshan Singh Chouhan & Mr. Akhil Sahgal

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.



 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, ITC कंपनी की ओर से श्री रोशन सिंह चौहान एवं श्री अखिल सहगल द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को  बिस्किट्स, जूस एवं साबुन उपलब्ध करवाये गये हैं।

 श्री रोशन सिंह जी एवं श्री अखिल जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले समाज के इन  योद्धाओं के प्रति हमारे भी कुछ कर्तव्य हैं। वर्तमान में कठिन ड्यूटी के दौरान समाज के इन रक्षकों की सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखने के लिये उनका ये छोटा सा प्रयास हैं।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री रोशन सिंह चौहान एवं श्री अखिल सहगल  द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



· आरोग्य रिटेल की बारे में फैलाई जा रही थी अफवाह, · क्राईम ब्रांच इंदौर ने की कड़ी कार्यवाही



·         बिना प्रमाणिकता के अपुष्ठ सूचना का संचालन करने वाले रहे सावधान

इंदौर-  दिनांक 25 अप्रेल 2020- आरोग्य रिटेल मेडिकल के एम.डी. श्री के. पी. सिहं द्वारा दिनांक 24/04/2020 को  एडिशनल एसपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया  गया था । इस आवेदन  के अनुसार अनिल पांडे नामक व्यक्ति उनके ब्रांड आरोग्य मेडिकल रिटेल के बारे में गलत अफवाह फैला रहा है, अनिल पांडे द्वारा विभिन्न सोशल ग्रुपों में लोगों की धार्मिक भावना भड़का रहा है व संस्था आरोग्य रिटेल के संबंध में भ्रामक असत्य एवं सांप्रदायिक पोस्ट कर लोगों को भड़काने व आरोग्य रिटेल का नाम खराब करने की कोशिश कर रहा है,जो की लॉकडाउन के समय व प्रस्थिति में कलेक्टर इंदौर के आदेश का भी उल्लघंन है ।
उक्त शिकायत की जांच सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के उ.नि. दीपक सर्राटी द्वारा की गई एवं प्रथम दृष्टया आवेदक द्वारा बताए गए तथ्य सही पाए गये । अनावेदक द्वारा ग्रूप में आरोग्य रिटेल के बारे में भ्रामक सूचना संचारित की गई थी तथा अनावेदक का कृत्य धारा – 188 जा. फौ. का पाया जाने से थाना खजराना में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
इस प्रकार के भ्रामक खबरें फैलाने वालों तथा इस प्रकार की गलत पोस्ट (भ्रामक ,फेक न्यूज, अपूष्ठ सूचना व धार्मिक भेदभाव) को किसी भी सोशल मीडिया  प्लेटफॉर्म पर वायरल करने वालों पर आगे भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी तथा पुलिस की आमजन से भी अपील है कि बिना तथ्य व जानकारी के किसी भी प्रकार के मैसेज को संचारित न करें।

" तुझसे बढ़कर ऐ दोस्त क्या कोई अपने होंगे जो तूने देखे थे, अब हमारी आंखों के सपने होंगे डराया जिसने तुझे, हम उसे डरा कर मानेंगे। तेरी सौगन्ध हम कोरोना को हरा कर मानेंगे। " उक्त भाव-विहोर व जोशीली पंक्तियों से थाना प्रभारी आजाद नगर मनीष डाबर ने दी, कर्मवीर योद्धा स्वर्गीय निरीक्षक देवेंद्र चंद्रवंशी को सच्ची श्रद्धांजलि...



इन्दौर दिनांक 25  अप्रैल 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये  'गीत हम गायेंगे, कोरोना तुम्हे हरायेंगे' कार्यक्रम शुरू किया गया हैं।

 इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज थाना आजाद नगर  निरीक्षक श्री मनीष डाबर ने इंदौर पुलिस के कर्मवीर व उनके बैचमेट दोस्त, स्वर्गीय निरीक्षक देवेंद्र चंद्रवंशी की स्मरणीय यादों के बारें बताते हुए कहा कि,  कुछ लोग कहते है कि अमर शहीद हों जाने के पश्चात , थोड़े दिनों में उन्हें सब लोग भूल जाते है । परंतु में कहना चाहता हूं कि देवेंद्र हम सब के मन मे हमेशा हमेशा जिंदा रहेगा।
 उन्होनें अपने साथी व कर्मवीर योद्धा स्व. निरीक्षक देवेंद्र चंद्रवंशी को निम्न पंक्तियों के साथ सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की.....

सरल सहज सादगी का सागर सूख गया।
देकर ताउम्र का अजर अमर दुख गया।

यारों का यार मददगार बेवक्त ही चला गया।
क्रूर काल के हाथों एक योद्धा छला गया।

मृत्यु अमर सत्य मगर, इस तरह कौन जाता है।
हंसने हंसाने वाला क्या इस तरह रुलाता है।

सगा नही पर सगो से बढ़कर मान देता था।
दोस्तो पर तो देवेन्द्र अपनी जान देता था।

जमाने को लगता है वो जान देकर  गया है।
मगर सच्चाई ये है वो हमारी जान लेकर गया है।

भाई दोस्त जान से बढ़कर उससे रिश्ता था।
आज पता चला वो इंसान नही फरिश्ता था।

कौन सुलझाएगा उलझनें, किसे याद करेंगे।
बता अब मुसीबत में किससे, फरियाद करेंगे।

सुख दुख हर हाल में, मेरे साथ खड़ा होता था।
तेरे होने से ही मेरा, होंसला बड़ा होता था।

अब तू नही सिर्फ तेरी सुनहरी यादें बची है।
परमात्मा ने भी क्या विरह की माया रची है।

होंठ मुस्काएँगे मगर दिल आंसू बहायेगा।
मेरे भाई तू आखरी सांस तक याद आएगा।

मैं क्यो शौक मनाऊं तू तो अमर हो गया है।
अब तक हम थे, अब तेरा दीवाना शहर हो गया है।

तुझसे बढ़कर ऐ दोस्त क्या कोई अपने होंगे।
जो तूने देखे थे, अब हमारी आंखों के सपने होंगे।

डराया जिसने तुझे, हम उसे डरा कर मानेंगे।
तेरी सौगन्ध हम कोरोना को हरा कर मानेंगे।

उक्त भाव विहोर पंक्तियों को सुनकर  पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना प्रभारी आजाद नगर मनीष डाबर की सराहना की गई तथा उन्होनें सभी से कहा कि हमारे वीर योद्धा देवेंद्र का यह बलिदान हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे, इन पंक्तियों को सभी अपने जेहन में रखते हुए पूरे जोश के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे।   

     

· इन्दौर पुलिस द्वारा ताबडतोड कार्यवाही करतें हुए, बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।



·        लाॅक डाउन के दौरान मानपुर क्षेत्र मे पकडी अवैध शराब की बडी खेप।
·        अवैध रूप से ट्रक में भरकर ले जायी जा रही, 4133760 रूपयें कीमत की कुल 1036 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त।
·        कोविड-19 के सबंध मे शासन प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं आदेशों किया उल्लंघन।
·        पूछताछ पर उक्त शराब सोनीपत हरियाणा से सुरत गुजरात ले जाना बताया।

इन्दौर दिनांक 25 अप्रैल 2020 - वर्तमान परिदृश्य मे लाॅक-डाउन/कफ्र्यु का उल्लंघन अवैध शराब का परिवहन एवं खरीदी/बिक्री करनें वालें आरोंपियों के विरूद्ध सघंन चैंकिग कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब का परिवहन एवं खरीदी/बिक्री करनें वाल सूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही है।
            उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मानपुर क्षेत्रांतर्गत ट्रक क्र. आरजे-04/जीए-0886 सोनीपत हरियाणा से आ रहा है जिसमें  अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक को रोककर चेक करनें पर पीछे चुरी भरी हुई थी, चुरी को हटाकर देखनें पर अवैध शराब रखी हुई दिखी। ट्रक मे से शराब को निकालकर देखनें पर कुल 1036 पेटियां मिली जिनकी कीमती करीब 4133760/- रूपयें हैं। पुलिस टीम द्वारा शराब को जप्त कर मौके पर से ट्रक चालक द्वारका पिता कुकाजी रायबरी उम्र 35 साल निवासी जिला जालोर राजस्थान को गिरफ्तार कर थाना मानपुर पर अपराध क्र 107/2020 धारा 34(2) का पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। आरोपी ने पुछताछ पर शराब को सोनीपत हरियाण से सुरत गुजरात ले जाना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है।
            उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मानपुर एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा उक्त पुलिस टीम को 5 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करनें की घोषणा की गई है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 41 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 25 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 25 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 41 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।  


जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रंजीत पिता छन्नू वर्मा, निखिल पिता राजीव वर्मा ,साजन पिता राजू मंजें, संजू पिता जगन वेंकट, सुनील पिता ओम जमीदार, अजय पिता भागी लाल जाट, राजू पिता प्रेम, प्रभु पिता सत्तू जाट, संजय पिता बलराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3600 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2020 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास ग्राम बाई इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम बाई निवासी भंवर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रुपयें कीमत की 24 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।