इन्दौर -दिनांक १८ जून २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० के ११.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा मेन रोड, सोनू लाण्ड्री के सामने इन्दौर से महेश यादव नगर बाणगंगा इन्दौर निवासी शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता जबरसिह ठाकुर को पकडा पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि आरोपी शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता जबरसिह ठाकुर थाना क्षैत्र का कुख्यात सूचीबद्ध अपराधी होकर इसके विरूद्ध थाना क्षैत्र में कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं, जिसकी आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु विगत वर्ष २००९ में आरोपी शैलेन्द्र उर्फ शैलू को जिलाधीश इन्दौर के आदेशानुसार एक वर्ष के लिये जिलाबदर किया गया था, जिसका उल्लघंन करते हुए इन्दौर जिले की परिसीमा मे घूमते हुए पकडा गया।पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Friday, June 18, 2010
आमरोड पर चालू हालत मे वाहन खडे करने पर, पॉच वाहन चालको के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर -दिनांक १८ जून २०१०- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को रेल्वे स्टेशन रिजर्वरेशन कार्यालय के सामने इन्दौर में अपने वाहनो को चालू हालात मे आमरोड पर खडाकर यातायात अवरूद्ध करने पॉच वाहन चालक रविन्द्रसिह पिता नरेन्द्रसिह (२३) निवासी ३४७ सरस्वती नगर इन्दौर, हेमन्त पिता नन्दकिशोर राठौर (२४) निवासी गुजर्रखेडा इन्दौर, नारायण पिता मोहनलाल गुर्जर (२५) निवासी २११ लोधीपुरा इन्दौर, शिवराजसिह पिता रणधीरसिह (४०) निवासी मालेपुरा उज्जैन तथा सोहनलाल पिता गोवधन चौधरी (२८) निवासी ग्राम सिहोंद थाना सांवेर के विरूद्ध धारा २८३(४) भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि उपरोक्त पॉचो वाहन चालको द्वारा अपने-अपने वाहनो को रेल्वें स्टेशन रिजर्वरेशन कार्यालय के सामने आम रोड पर चालू हालात में रोककर सवारी बैठाने के लिये खडे कर आम लोगो के लिये यातायात अवरूद्ध कर रोड जाम कर दिया था। पुलिस द्वारा पॉचो वाहन चालको के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
०५ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०८ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १८ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०८ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व ११७, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०८ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व ११७, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार,
इन्दौर- दिनांक १८ जून २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यही तेजपुर गडबडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ब्रम्हपुरी कालोनी इन्दौर निवासी विक्की उर्फ हर्ष पिता किशनलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार रूपये २०० कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को शक्तिनगर भैसलाय किशनंज इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही दानागली महू निवासी महेश पिता रामगोपाल माहेश्वरी (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे १० लीटर देशी कच्ची जहरीली शराब बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को पेशंनपुरा महू दशहरा मैदान के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही शंकरखेडा महू निवासी जॉनी पिता मुकुटबिहारी शर्मा (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
सट्टे की गतिविधियो में लिप्त १० जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ जून २०१०- पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शक्तिनगर ग्राम भैंसलाय किशनगंज से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही दानागली महू निवासी महेश पिता रामगोपाल , कन्हैयालाल पिता महेश, सीताराम तथा बबलू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार २६५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को गुुडबाजार गोतमपुरा से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही गुडबाजार गोतमपुरा निवासी पप्पू उर्फ सुमीर पिता प्रकाश भावसार (३०), ग्राम रूणजी निवासी पुरूषोतम उर्फ बाबा पंडित पिता ओमप्रकाश (२०), हातोद निवासी ओमप्रकाश पिता रामश्ेवर दर्जी (४०), गोतमपुरा निवासी नौशाद पिता छोटेखां (३०) तथा ग्राम आगरा निवासी कालू पिता रामचन्द्र यादव (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार ५८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को प्रशान्त होटल के सामने जैल रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ६२ द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी कमलेश पिता जगन्नाथ (५३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ जून २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १७ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आशाराम बापू चौराहा रिगंरोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ३०२ न्यू रोड डायमण्ड प्लाजा इन्दौर निवासी आकाश पिता वीरेन्द्र ठाकुर (२४) तथा ९७ जवाहर मार्ग जिला रतलाम निवासी उदयसिह पिता रामसिह (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार एवं एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)