Saturday, June 8, 2019

· सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक भावनाओं को भडकाने वाले मैसेज वायरल करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में।



·        आरोपी वाट्सअप व फेसबुक के माध्यम से भेजता था भडाकाऊ मैसेज ।
·        आरोपी के माबाईल में पाये गये साम्प्रदायिक भावना को भडकाने वाले पोस्ट/मैसेज।
·        आरोपी के विरूद्ध थाना रावजी बाजार में किया गया अपराध पंजीबद्ध।

इन्दौर - 08 जून 2019-     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में साम्प्रदायिक भावना भडकाने व शहर में अशांति फैलाने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे ।
                क्राईम ब्रांच इन्दौर में गठित की गई टीम द्वारा सोशल नेटवर्किंग साईट्स जैसे टिवट्रऱ, व्हाटसऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर , कानून व्यवस्था की दृष्टि से हिंसात्मक, उपद्रव, भड़काउ या उन्माद फैलाने वाले आपत्तिजनक मैसेज/पोस्ट आदि को अपलोड अथवा शेयर करने वाले लोगों पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है इसी दौरान तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि थाना-रावजी बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति रहता है, जो मोबाईल के जरिये शहर में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले आपत्तिजनक संदेश वाट्सअप व फेसबुक पर शेयर कर रहा है । सूचना पर से थाना-रावजी बाजार पुलिस को लेकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये उक्त व्यक्ति की तलाश कर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आसिफ पिता मुन्ना उर्फ समशेर खान उम्र-30 वर्ष नि.-12/02 नार्थ हरसिद्धी जीनत मस्जीद के सामने निवास करना बताया ।
                उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने पूछताछ करने पर बताया कि वह कक्षा 07 तक पढा लिखा है व स्वयं की गुलजार कालोनी स्थित चाय की दुकान चलाता है । संदेही के मोबाईल के वाट्सअप मैसेज चैक करने पर आरोपी आसिफ खान पिता समशेर खान के मोबाईल में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले आपत्तिजनक संदेश, साम्प्रदायीक हिंसा भडकाने वाले संदेश पाये गये । जिलाधीश महोदय द्वारा सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के लिये धारा 144 जा.फौ. के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था, किन्तु आरोपी के द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन किया जो अपराध धारा-188 जा.फौ. के तहत पाया जाने से आरोपी का मोबाईल जप्त कर थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया गया । आरोपी आसिफ पिता मुन्ना उर्फ समशेर खान के विरूद्ध थाना रावजी बाजार पर अपराध क्रमांक 167/19 धारा 188, 505 (2) का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 08 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 81 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती(स्थायी), 29 गिरफ्तारी एवं 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 07 जून 2019 को 07 गैर जमानती(स्थायी), 29 गिरफ्तारी एवं 77 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 07 जून 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरसिंह बाजार चौराहे से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, विजय कुमार पिता अर्जुन दास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 जून 2019 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनायक पैलेस गार्डन के पास एवं मजदूर चौक संगम नगर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संदीप पिता रामपाल बौरासी, सत्यम पिता राकेश तिवारी, पीयूष पिता कमल नारायण गुप्ता, रहुल पिता सीताराम प्रजापत, प्रदीप पिता रामचंद्र देवलिया, नरेन्द्र पिता अशोक राज, सुनिल पिता कोमलसिंग कौशल तथा रमेश पिता पूनमचंद्र वर्मा कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 07 जून 2019 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब दरगाह के पास धार रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, चॉकलेट फैक्ट्री के सामने चांदमारी का ईंट भट्‌टा चंदन नगर इंदौर निवासी रमेश पिता नरसिंह भिलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2019 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के सामने पाटनीपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 635 न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी आकाश पिता लक्ष्मीनारायण सकेलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07 जून 2019 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूशंकर नगर लाल बाउंड्री से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 144 रामेश्वर अपार्टमेंट द्वारकापुरी इंदौर निवासी प्रवण पिता प्रवीण तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2019 को 20.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराने आरटीओ के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 07 दुबे कालोनी विशाल प्लाजा इंदौर निवासी लखमी चन्द्र पिता मोटूमल चुब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4780 रूपयें कीमत अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2019 को 06.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 110 न्यू जीवन की फेल इन्दौर निवासी पंकज पिता ब्रह्‌मानंद कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की गयी है।