Wednesday, May 15, 2013

अज्ञात मृतक की शिनाखती के संबंध में जानकारी








इन्दौर -दिनांक 15 मई 2013- नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री प्रशांत चौबे ने बताया कि उक्त मृतक का शव दिनांक 08.05.13 को रसोमा लेबोरेटरी भमौरी नाले की पुलिया के नीचे पानी में मिला था। उक्त शव के दो हाथ, दो पैर व सिर मिला है। मृतक का धड़ नही था बाद दिनांक 11.05.2013 को धड़ भी पृथक से नाले में मिला हैं। थाना विजयनगर पर अपराध क्रमांक 456/13 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही है एवं मृतक की शिनाखती के प्रयास किये जा रहे हैं। उक्त मृतक के संभावित छायाचित्र उपरोक्तानुसार है, मृतक के संबंध में कोई जानकारी होने पर कृपया थाना विजयनगर या कंट्रोल रूम को सूचित करे।

04 आदतन व 17 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 स्थायी, 51गिरफ्तारी व 154 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 15 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मई 2013 को 15 स्थायी, 51 गिरफ्तारी व 154 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 मई 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 मई 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर ई पानी की टंकी के पास सांवरे रोड से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुनीम, अ.सत्तार, नसरू, नन्हे तथा नूर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4910 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।  
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मई 2013 को 14.15 बजे मंदिर के पास शंकर कुम्हार का बगीचा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वालेनीलेश पिता दीवान (18) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 410 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 मई 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2013 को 16.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रीजी बाटिका के पीछे स्कीम नं. 71 से अवैध शराब ले जाते हुये मिले नंदननगर इंदौर निवासी अजय पिता दिनेश (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा अरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।