Thursday, March 4, 2021

पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु, चार दिवसीय संयुक्त जिला स्तरीय साइबर-क्राइम सिक्योरिटी अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन


इंदौर- दिनांक 4 मार्च 2021 - वर्तमान समय की अपराधिक नई नई चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु इंदौर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर श्री जी.जी. पांडे एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के दिशा  निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अरविंद तिवारी, एसपी पीआरटीएस श्री संतोष कोरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल (पीआरटीएस) एवं जिला पुलिस बल, इंदौर द्वारा संयुक्त जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। 

जिसके तहत वर्तमान समय के साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं अपराधों की रोकथाम हेतु दिनांक 03 से 06 मार्च 2021 तक चार दिवसीय संयुक्त जिला स्तरीय साइबर-क्राइम सिक्योरिटी अवेयरनेस सेमिनार - जो कि साइबर सुरक्षा से संबंधित है प्रारंभ किया गया, जिसमे जिला पुलिस बल से लगभग 50 प्रतिभागी इस सेमिनार में सम्मिलित हुए।

 

            उप पुलिस अधीक्षक श्री राजिन्दर सिंह वर्मा द्वारा सेमिनार में जुडे जिला पुलिस बल के समस्त प्रतिभागियों को इस विषय से परिचय कराते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया।

            उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में  सायबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट व ट्रेनर, प्रो. गौरव रावल  ने सायबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी जिसमें ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से डेबिट क्रेडिट कार्ड एहतियात, फ़िशिंग / विशिंग, स्पूफिंग, ज्यूस जैकिंग शामिल थे।

 

            सायबर एक्सपर्ट श्री रावल, श्री जफर हसन, श्री अफजल खान, निरीक्षक रेडियो आई.एस. पंडितिया आदि विषय विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान में ईमेल या फेसबुक आईडी, पासवर्ड, मोबाइल फोन, पैन कार्ड का उपयोग करके सभी को पहचान की चोरी से अवगत कराया। उन्होंने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धाराओं और 2008 में इसके संशोधन के बारे में भी जानकारी दी।

 

            उक्त विषय विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों के तहत याद दिलाया कि अपने व्यक्तिगत जानकारी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट या पोस्ट करते समय जागरूक रहें । किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे फ़ोन नंबर, स्थानीय पता, वर्तमान स्थान और वास्तविक जन्म तिथि न दें क्योंकि इन सभी व्यक्तिगत विवरणों के साथ ऑनलाइन शिकारी अपने स्वार्थ के लिए आपके व्यक्तिगत विवरणों का लाभ उठा सकते हैं

            सभी प्रतिभागियों ने सेमिनार में सक्रिय रूप से भाग लिया और इस ट्रेनिंग के माध्यम से साइबर दुनिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को सीखा। प्रतिभागियों द्वारा संबंधित विषयों के एक्सपर्टस से विषय संबंधी कई प्रश्न पूछे गये, जिनका सारगर्भित एवं तथ्यपरक उत्तर, उनके द्वारा दिया गया।

 

            सेमिनार में उप पुलिस अधीक्षक श्री राजिन्दर सिंह वर्मा, इंस्पेक्टर ऋषि कुमार निमोदा, इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह राणा सहायक सब इंस्पेक्टर संजीव तिवारी, सहायक सब इंस्पेक्टर- देवेंद्र सोदिया, सहायक सब इंस्पेक्टर अजय श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल नवीन राठौर, हेड कांस्टेबल आकाश  नायक, हेड कांस्टेबल अमित कलाम, सूबेदार अरुण सिंह जिला पुलिस बल, इंदौर एवं पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर के समस्त अधिकारी /कर्मचारी व प्रशिक्षण स्टॉफ प्रतिभागीगण उपस्थित रहेl





· दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग के चार आरोपी, क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में ।

 ·        आरोपियों ने शहर के थाना बाणगंगा, परदेशीपुरा, द्वारकापुरी, महू सहित खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में भी दिया था वाहन चोरी की वारदात को अंजाम।

 

·        आरोपियों से चोरी की 07 मोटर सायकल कीमती करीब 2,00,000 / -के जप्त ।

 

इंदौर -दिनांक 4 मार्च 2021-  पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपुरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों , वाहन चोरी तथा चोरी नकबजनी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 

            इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीपमाला चौराहा पर चार व्यक्ति संदीग्ध अवस्था मे चोरी की हुयी कुछ मोटर सायकल लेकर बेचने की फिराक में खड़े हुए है । मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त व्यक्तियों को घेराबंदी कर मुताबिक योजना के , मोटर सायकल सहित आरोपी 1.राज पिता हरीराम योगी उम्र 21 वर्ष नि . गंगानगर झोपड पट्टी बाणगंगा इंदौर 2. अभिषेक पिता कैलाश मेहरा उम्र 19 वर्ष नि 558 शिवकण्ठ नगर सरकारी अस्पताल के पीछे इंदौर 3. गौरव पिता मांगीलाल राठौर उम्र 21 वर्ष नि . गुरूआशीर्वाद रेस्टोरेन्ट के पास मुर्गीदाना फैक्ट्री सांवेर रोड इंदौर 4. निक्कू उर्फ लल्ला उर्फ रोहित पिता मोहन नागराज उम्र 26 वर्ष नि 178 / के ग्राम अंजनगांव तह.भिकनगांव जिला खरगोन हाल गौरी नगर इंदौर को पकड़ा ।

            जिनके कब्जे से 07 मोटर सायकलें 1.हिरो होण्डा स्पलेन्डर MP09 VT 2984 चेचिस नम्बर MBLHAW098KHB29855 इंजिन न . HA1OAGKHB61418 किमती करीब 30000 / - रुपये 2. हिरो होण्डा पेशन प्रो MP09 CQ7696 चेचिस नम्बर MBLHA10AWDGM14186 इंजिन न . HA10AENDGM16735 किमती करीब 40000 / - रुपये 3. हिरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस MP09 MJ 4864 चेचिस नम्बर 07C16F37007 इंजिन न . 07C15E42347 किमती करीब 30000 / रुपये 4. यामाहा आर -1-5 MP09 VC6469 चेचिस नम्बर MEIRG0618H0081733 इंजिन न . G3C7E0126888 किमती करीब 40000 / - रुपये 5. हिरो होण्डा पेशन MP13ME 4925 चेचिस नम्बर MBLHA10EL8GG70841 इंजिन न . HA10EB8GG83446 किमती करीब 30000 / - रुपये 6. टीवीएस फोनेक्स MP09QL8318 चेचिस नम्बर MD6255F40D1L82348 इंजिन न . CF4LD1028245 किमती करीब 30000 / - रुपये 7. एक बजाज पल्सर मोटरसायकल कब्जे से मिली ।

 

            आरोपीयों से विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होंने उक्त मोटर सायकलें 1/1 शिव नगर , 13 नरवल काकंड बाणगंगा इंदौर , 1456 / 23 नंदा नगर इंदौर , मदन मस्त दुकान के पास विदुरनगर से चोरी करना बताया जिस पर थाना बाणगंगा में अपराध क्रमांक 763/2020 धारा 379 भादवि , 461/2018 धारा 379 भादवि , थाना परदेशीपुरा में अपराध क्रमांक 134/2019 धारा 379 भादवि , थाना द्वाराकपुरी में अपराध क्रमांक 110/2021 धारा 379 भादवि , थाना महू जिला इंदौर तथा थाना भीकनगांव जिला खरगोन में धारा 41 ( 102 ) जाफौ में जप्त होने से आरोपीयों तथा मोटर सायकलों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया है । आरोपियों से शहर की अन्य वाहन चोरियों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 04 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 04 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 84 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

20 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 02 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब की दुकान के बाहर खाली मैदान छावनी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विवेक वर्मा, राजेश माल, अजीत जैन को पकडा गया।  इसके कब्जे संे 1120 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उज्जैन गेट के पास सरवटे बस स्टेंड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल, आकाश, मो साजिद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे स नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 10.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशर्फी नगर खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 ताज नगर खजराना इन्दौर निवासी साबिर हुसैन पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 530 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 02.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा रामदेव नगर मंदिर पुरानी जीवन की फेल के पास गली मे लाईट पोल की रोशनी के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गौरव, विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 2360 नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन चैराहा और दरगाह के सामने गणेश धाम कालोनी बाणगंगा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 150 राजनगर इन्दौर निवासी मुन्नालाल पिता देवचंद्र विश्रकर्मा और 107 गणेश धाम कालोनी इन्दौर निवासी राशीद पिता जहिर अहमद खान पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 280 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आकाश पिता नंदू नरवाडे, लखन पिता नारायण यादव, सोहन पिता जगन्नाथ गोयल पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 47 परिहार कालोनी के पास खाली मैदान ओटले वाले के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 47 परिहार कालोनी इन्दौर निवासी विकास जैन पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 102 अरिहंत नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 102 अरिहंत नगर गांधीनगर इन्दौर निवासी राजेंद्र पुरी पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 500 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नशा गली नेहरू नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 228 लाला का बगीचा इन्दौर निवासी सुशील पिता प्रभुलाल अकोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया बस्ती पिपल्याहाना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 145 पिपल्याहाना गांव निवासी कांहा उर्फ दिनेश पिता बाबसिंह पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अल्टों कार क्र एमपी 09 डब्ल्यु डी 1804 एवं 49500 रूपयें कीमत की 90 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूची लाईफस्केफ के पास ग्राम झलारिया काकंड इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, टोनी मंडलोई का खेत ग्राम झलारिया इन्दौर निवासी संतोष बडोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1300 रूपयें कीमत की 13 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मनोज पिता लक्ष्मण तायडे और कुलदीप पिता धुलेंसिंह चैधरी और देवेंद्र पिता अर्जुनपुरी गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 900 रूपयें कीमत की 9 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी लोहे वाले गेट के पास मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 151 भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी भय्यु उर्फ काला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाटा स्टील चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 12 मल्हारगंज इन्दौर निवासी आरिफ शेख और चंद्रभागा इन्दौर निवासी रणजीत वर्मन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को 13.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुल के पास ग्राम बरोदा कर्रा थाना खुडैल इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बरोदा कर्रा थाना खुडैल इन्दौर निवासी रमेश पिता जगन्नाथ कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1890 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकंोगंज द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चैराहा आम रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 83/2 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी गोपी मेहरा और 413 पाटनीपुरा बेकरी गली इन्दौर निवासी आकाश पिता प्रेमदास जाटव को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 कांें 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी संजय कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर गेट न 1 के पास और बदनाम कालोनी बीमा क्वाटर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 34/1 नेहरू नगर निवासी गौरव पिता रामसिंह राठौर और 73/2 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी राहुल पिता घनश्याम देवाच कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा व फालिया जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, राहुल, संदेश, अंकित कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 कांें 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय नगर पानी की टंकी के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गुरूकुल कालोनी राऊ निवासी अभिषेक चैहान कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 कांें 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर गेट न 1 के पास और बदनाम कालोनी बीमा क्वाटर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ग्राम जैतपुरा थाना सांवेर निवासी पप्पु उर्फ नितेश कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 कांें 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रावद आम रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ग्राम कंडारिया नीलगंगा उज्जैन निवासी पवन पंवार कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपना स्वीट्स के पीछे पिगडम्बर नहर किनारे और टीही पुलिया के पास एबी रोड थाना किशनगंज इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जवाहर नगर गणेश मंदिर के पास धामनोद धार निवासी कुलदीप पाटीदार और राम मंदिर के पास खलघाट थाना धामनोद जिला धार निवासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।