Friday, February 3, 2012

क्राईम ब्रांच द्वारा 20-20 क्रिकेट मैच का लाखों रूपए का सट्‌टा पकड़ा

इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने बताया कि  क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को वर्तमान आस्टे्रलिया एवं इंडिया टीम के बीच खेले जाने वाले 20-20 क्रिकेट मैच में लगाए जा रहे सट्‌टे को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देद्गा के पालन में क्राईम बांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस कार्य हेतु लगया गया। क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखवीर की सूचना के आधार पर इतवारिया बाजार में कांच महल के आगे बणी-ठणी दुकान में क्रिकेट के 20-20 मैच पर लगाए जा रहे सट्‌टे के अड्‌डे पर दाबिश दी। जिसमें आरोपी (1) मनोज पिता विशम्भरनाथ अग्रवाल उम्र 40 निवासी 26 नार्थ यशवंत रोड इंदौर, (2) सुनील अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल 106 इतवारिया बाजार इंदौर, (3) आशीष जैन पिता सुरेशचंद्र जी जैन उम्र 40 वर्ष निवासी 93 हुकुमचंद्र मार्ग इंदौर, (4) मनोज पिता हवंश कुमार जैन उम्र  40 वर्ष निवासी 65 सीतलामाता बाजार इंदौर, (5) योगेन्द्र पिता शांतीलाल जैन निवासी 70 भरतमार्ग इंदौर तथा (6) शैलेन्द्रनीमाड़ पिता शांतीलाल जैन निवासी 20/1 लोधीपुरा इंदौर को हिरासत में लिया गया एवं इनके कब्जे से विभिन्न कंपनी के 7 मोबाईल फोन और एक लाख तीस हजार पांच सौ रूपए नगद एवं 1 एलसीडी टीवी और सट्‌टे के हिसाब की लिखी हुई पर्चीयां जिसमें करोड़ों रूपए के लेन-देन का हिसाब लिखा हुआ मिला।
    आरोपी को गिरफ्तार करने में प्र.आर. नाथूराम दुबे, आरक्षक चंदरसिंह, रणवीरसिंह, अवधेश अवस्थी, जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मल्हारगंज को सुपुर्द किया गया।

04 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 62 गिरफ्तारी व 164 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिसद्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2012 को 08 स्थाई, 62 गिरफ्तारी व 164 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टा की गतिविधियों में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2012- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2012 को 17.40 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मेंदा गली हम्माल मोहल्ला महू से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अ. जब्बार, तोफिक, शेख जावेद, मो. शाकिर, अमजद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2012 को 12.05 बजे स्मृति टॉकीज के सामने ईंट भट्‌टा वाला मैदान से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 48 इमली बाजार इंदौर निवासी योगेद्गा पिता कालू तोमर (26) को पकड़ा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 180 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 01 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी  2012 को 15.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एलआईजी तिराहा एबी रोड से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 147 ए गंगादेवी नगर इंदौर निवासी हृदय नारायण पिता नारायण प्रसाद (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 650 रूपये कीमत की 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है