Sunday, August 17, 2014

वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र का शुभारंभ







इन्दौर -दिनांक 17 अगस्त 2014- सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत एवं पुलिस परिवार इंदौर द्वारा वरिष्ठजनों के हितार्थ आयोजित कार्यक्रम में ऐतिहासिक एवं अनूठी पहल करते हुये कार्यक्रम के मुखय अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विपीन माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र का शुभारंभ आज दिनांक 17 अगस्त 2014 को पलासिया महिला थाना परिसर के समीप, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी.त्रिपाठी, संस्था के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति में किया गया। प्रारंभ में श्री माहेश्वरी ने मॉ सरस्वती की मूर्ति को माल्या अर्पण के पश्चात्‌ दीप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात श्री माहेश्वरी, श्री राकेश गुप्ता का पुष्पहारों से स्वागत श्री ओ.पी. त्रिपाठी, सिनीयर सिटीजन पुलिस पंचायत के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री एस.के. सिंह, उपाध्यक्ष श्री एन.एस.जादौन, सचिव डॉ. आर.के. शर्मा, सहसचिव श्री के.के. बिड़ला, सदस्य श्री आनन्द श्रीवास्तव, पुलिस पंचायत के नोडल ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री राजेश सहाय, थाना प्रभारी पलासिया श्रीकुशवाह तथा अन्य वरिष्ठजनों के संगठनों से पधारे पदाधिकारियों आदि ने किया, स्वागत उद्‌बोधन श्री ओ.पी. त्रिपाठी जो कि संस्था के स्थापना से जुड़े रहे ने अवगत कराया कि पुलिस पंचायत की अवधारणा से स्थापना के वक्त पूर्व पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर सुश्री अनुराधा शंकर व उनके कुशल मार्गदर्शन में डॉ. प्रशांत चौबे पूर्व नोडल ऑफिसर ने सक्रिय भागीदारी निभाकर इसकी गतिविधियों को तथा वर्तमान पुलिस महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में यह संस्था प्रगति करती जा रही है। इंदौर पुलिस परिवार और सिनीयर सिटीजन पुलिस पंचायत का यह एक संयुक्त प्रयास है, इसके महत्व व कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुये अगवत कराया कि वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र प्रारंभ करने की प्रेरणा पुलिस महानिरीक्षक श्री विपीन माहेश्वरीजी ने दी। इस केन्द्र के माध्यम से समाज के अनुभवी समाज सेवकों विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त, अनुभवी, वरिष्ठ, रूची रखने वाले सेवानिवृत्त अधिकारियों के परामर्श व पुलिस विभाग के सहयोग से वरिष्ठजनों के सम्मान, सुरक्षा एवं उनकी समस्या के निराकरण में समुचित सहयोग मिलेगा। मुखय अतिथि श्री माहेश्वरीजी ने आयोजन व इसकी उपयोगिता कोवरिष्ठजनों की सुरक्षा एवं सम्मान व सेवार्थ मानवीय आधार पर एक ऐतिहासिक अनुठी पहल निरूपित करते हुये इसे एक सराहनीय एवं अनुकरणीय लोकोउपयोगी प्रयास बताया। सार्थक प्रयास सफल हो इस हेतु शुभकामनाए प्रेषित कर कार्यक्रम के अध्यक्ष पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ताजी ने इस संयुक्त सद्‌प्रयास को वरिष्ठजनों के हितार्थ अत्यधिक उपयोगी बताते हुए इसे कार्ययोजना को मूलरूप देने हेतु श्री माहेश्वरीजी की प्रेरणा, संरक्षण व रूचि तथा संस्था पदाधिकारी व सदस्यों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी सफलता हेतु विभाग द्वारा हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया तथा आशा व्यक्त कि वरिष्ठजनों की समस्या, समाधान व सुविधा के लिये ये केन्द्र उपयोगी होगा तथा सुभकामनाए प्रेषित की।
      कार्यक्रम का संचालन सीनियर सीटीजन पुलिस पंचायत व सिक्सटी प्लस वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व अमराई चौपाल वरिष्ठ नागरिक सहायता केन्द्र के संस्थापक अध्यक्ष श्री एन.एस. जादौन, सेवानिवृत्त सीएसपी ने बहुत ही रोचक सारगर्भित अंदाज में किया तथा कहा कि संयुक्त परिवारों के टूटने तथा संस्कारों की कमी के कारण आज का सिनियर सिटीजन प्रताड़ित हो रहा है, अपराध बढ़ रहे है, कुछ प्रताड़ित होकर आत्महत्या जैसे कदम भी उठा रहे है, यदि इस केन्द्र द्वारा एक का भी जीवन सुधार पाये तो हमारा यह प्रयास सफल हो जायेगा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सीनियर सीटीजन पुलिस पंचायत के सस्थापक सचिव वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.आर.के. शर्मा ने किया। 
     वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र का अध्यक्ष तथा प्रभारी श्री एन.एस.जादौन, सेवानिवृत्त सीएसपी को बनाया गया है, यह केन्द्र कल से ही कार्य करना शुरू कर देगा तथा प्रतिदिन कार्यालयीन समय में संचालित होगा, जहॉ वरिष्ठ अधिकारी अपनी सेवाये देगे। इस समिति में वरिष्ठ डॉक्टर, वकील, व्यवसायी, पुलिस ऑफिसर, प्रायवेट संस्थाओं के अध्यक्ष व प्रभारी आदि लोग जुड़े है। 

जिलाबदर आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 अगस्त 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2014 को परू उर्फ फिरोज पिता अब्दुल रशीद के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
           आरोपी परू उर्फ फिरोज एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत कई अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी परू उर्फ फिरोज निवासी 08 न्यू आलापुरा इंदौर को 16 अगस्त 2014 को 11.50 बजे हाथीपाला कलाली के सामने इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजी बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

03 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 20 गिरफ्तारी तथा 105 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अगस्त 2014 को 01 स्थायी, 20 गिरफ्तारी तथा 105 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारीकिये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 20 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2014 को 20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हनुमान मंदिर के पास जंगमपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें विक्की, मंगल, राहुल, संतोष तथा संदीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5640 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2014 को 13.10 बजे, शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संतोष, महेश, दीपक, राहुल तथा आशीष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2014 को 00.50 बजे, जीवन प्रभा अपार्टमेंट जत्ती कालोनी रामबाग से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें धर्मेन्द्र, शाकाल, तपन, राहुल, पुष्पेन्द्र, गौरव, सुमित, आनन्द, दीपक तथा संजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2014- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाग कम्युनिटी हॉल इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले शुभम पैलेस स्कीम नं.-51 निवासी राहुल पिता रामसिंह भीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2014- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2014 को 19.30 बजे, इल्वा स्कूल के पास झोपड़ पट्‌टी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, नेहरू नगर निवासी-चेतन पिता हीरालाल मीणा तथा इल्वा स्कूल के पास झोपड़ पट्‌टी में रहने वाले जगदीश पिता बिरजू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा मय कारतूस के तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा25,27 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।