Monday, November 16, 2009

यातायात अवरूद्ध करने पर चार सिटीवेन चालको के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को गंगवाल बस स्टेण्ड के सामने धार रोड इन्दौर पर चार सिटी वेन चालको ने अपने वाहन चालू हालत मे आम रोड पर खडा कर यातायात अवरूद्ध करने पर चार सिटीवेन चालको के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस छत्रीपुरा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को सिटीवेन एमपी०९/ टी/४५५० के चालक सुनील पिता तोताराम निवासी जूनीइन्दौर, सिटीवेन एमपी०९/टी/ ४६२० का चालक राजेश पिता पे्रमसुख, सिटीवेन एमपी- ०९/टी/८१८५ का चालक मोहम्मद शहजाद, तथा सिटीवेन एमपी-०९ /टी/४३८९ का चालक जयसिह पिता सुन्दरसिह (३५) के विरूद्ध धारा २८३ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किये है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को १९.३० बजे गंगवाल बस स्टेण्ड के सामने धार रोड इन्दौर पर उपरोक्त चारो सिटीवेन चालको ने अपने वाहन चालू हालत मे आम रोड पर खडे किये जिससे आम जनता को आने-जाने मे असुविधा हो कर यातायात अवरूद्ध कर दिया था। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा चारो सिटीवेन चालको के विरूद्ध धारा २८३ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दो किलो गांजा सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम गोखल्या मोहल्ला पिवडाय खुडेल से अवैध रूप से गांजा बेचते हुए यही ग्राम पिवडाय निवासीरमेश पिता लक्ष्मीनारायण गोखले (६०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत का दो किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस खुडैल द्वारा आरोपी रमेश गोखले को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

२४२ वाहनो को चेक कर २०४ वाहनो के चालान बनाये गये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत २४२ वाहनो को चेक कर २०४ दुपहिया वाहन, ०४ तीन पहिया वाहन तथा ०५ चार पहिया वाहनो को चैक कर २०४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले २९ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत २४२ वाहनो को चेक कर २०४ दुपहिया वाहन, ०४ तीन पहिया वाहन तथा ०५ चार पहिया वाहनो को चैक कर २०४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले २९ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया।

०७ गुण्डे एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुऑ खेलते हुए ०५ युवक गिरफ्तार

पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नूरानीनगर कालोनी इन्दौर मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले साकिर हुसैन, मोहम्मद, मुस्ताक, अलीहुसैन, तथा जोहर अली को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार २५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०९ गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को शहर व देहात के विभिन्न थाना क्षैत्रो में अवैध रूप से शराब बेचते हुए ०९ लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अग्रेंजी व देशी शराब बरामद की । पुलिस रावजीबाजार द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को मोतीतपेला इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही कडाबीन के रहने वाले संजय पिता हरीकिशन कसेरा (४३), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को भूरी टेंकरी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाली आशाबाई पति रामसिह (५०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ केनो मे भरी हुई ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को लोहामण्डी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही प्रकाश का बगीचा रावजीबाजार इन्दौर निवासी मोहम्मद रईस पिता मोहम्मद सलीम खान (२३),तथा हरिजन कालोनी गाडी अड्डा इन्दौर निवासी गब्बर पिता रोशनलाल डाबर (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस महू द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को जोशी मोहल्ला महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले पिन्टू पिता धनिया पांतरकर (२३), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को तलाईनाका सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले दुर्गाशंकर पिता बिहारीलाल (५७),ग्राम तिन्छापाल निवासी राधेश्याम पिता रामेश्वर (३०), तथा ग्राम दतोदा निवासी मांगीलाल पिता सांवत खारोल (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बडगोदा द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को ग्राम जामली बडगोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम जामली के रहने वाले नवीन पिता मांगीलाल कुशवाह (२०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को शहर व देहात के विभिन्न थाना क्षैत्रो में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन तलवारें बरामद की । पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को ग्राम नरवल कुम्हेडी काकड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम नरवल के रहने वाले लाखन पिता मंगल गारी (२९) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को सिंधी कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही जबरन कालोनी इन्दौर निवासी आनन्द पिता मारूतीलाल (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को महादेव सहारा के पास ए.बी.रोड मांगलिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम मांगलिया के रहने वाले संजय पिता भेरूलाल जायसवाल (३२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।