Monday, March 25, 2019

*बहू द्वारा लावारिस छोड़ी गयीं वृद्ध सास का हीरा नगर पुलिस बनी सहारा*


इंदौर- 25 मार्च 2019- थाना हीरानगर अन्तर्गत आज पुलिस को यह सूचना मिली कि एक वृध्द महिला अत्यंत रूग्ण अवस्था मे जिनेश्वर स्कूल के पास काफी समय से लेटी हुई है व कोई अन्य महिला उसे वहाँ छोड़ कर गई है।सूचना पर उप निरी खुशबू परमार,परि उप निरी सुमन तिवारी ,आर सूर्यवती और आर आशा आलेरिया  ने उक्त 75 वर्षीय वृद्धा रेशमबाई को सहारा दिया और थाना लाकर उसे भोजन इत्यादि करा कर उसके परिजनों का पता लगाने हेतु उक्त एरिया के सीसीटीवी फुटेज इत्यादि देख कर महिला को उस स्थान पर छोड़कर जाने वाली महिला का पता लगाया। तो वह उसकी बहू ही निकली।
अपनी वृध्द सास की सेवा से किनारा करने के लिए स्वार्थवश उसने वृद्धा को उसकी बेटी के यहाँ पहुचाने का कह कर उसको उक्त स्थान पर छोड़ दिया था। पुलिस के सामने उक्त बहू आशा पति राजू फरकले नि सुखलिया ने अपनी गलती स्वीकार की और ग्लानि का अनुभव करते हुए अपनी सास से माफ़ी मांगी और अब आगे उसकी अच्छी तरह देखभाल करने का वचन दिया। पुलिस ने उन्हें उनके घर तक पहुँचाते हुए वृद्धा की बहू को कड़ी हिदायत देते हुए यह भी कहा कि आगे पुलिस समय समय पर उसकी देखभाल की व्यवस्था को मॉनिटरिंग करेगी।


★ *फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में।* ★ *डीजे बजाने की बात को लेकर हुआ था विवाद जिसमें आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया था बारातियों पर हमला।* ★ *हमले में कई बारातियों को आई थी गंभीर चोटें।*



इंदौर - 25 मार्च 2019- शहर के विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे उद्घोषित ईनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशोे के तारतम्य में में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम को इस दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

           क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा फरारी एवं उद्घोषित ईनामी बदमाशो को गिरफ्तार करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना भंवरकुआ क्षेत्र में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट एवं बलवा के अपराध में फरार आरोपी मोहन पिता मांगीलाल तंवर नि. 122 पिपलियाराव भंवरकुआ, पिपलियाराव में ही कहीं छुपकर  फरारी काट रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने उपरोक्त फरार आरेापी की पतारसी कर उसे पिपलियाराव स्थित उसके घर पर दबिश देकर पकड़ा गया। 

           उपरोक्त आरोपी के संबंध में जानकारी ज्ञात करने पर विदित हुआ कि उक्त व्यक्ति थाना भंवरकुआ इंदौर के में पजीबद्ध अप.क्रं. 52/19 धारा 294,323,324,326,427,147,148,149 भादवि. में फरार चल रहा था जिस पर पु0अ0 पश्चिम द्वारा पच्चीस सौ रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था  जिसे टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पकड़गा गया है।

           आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 22.1.19 को उसके पास डीजे व गाड़ी है जोकि केलोद करताल क्षेत्र से बारात का काम बुक होने से काम निपटा कर वापस आ रही थी जिसको उसका भतीजा विक्की तंवर चलाता है। डीजे जब घर वापस आ रहा था तभी जूनी इंदौर के पिपलियापाला क्षेत्र में अक्षरा र्गाडन में एक बारात जा रही थी जिसमें बारात वालों ने आरोपी के भतीजे की डीजे गाड़ी रोक ली और डीजे बजाने के लिये कहा। राह चलते गाड़ी रोकने पर, तथा डीजे बजाने की बात से आरोपी के भतीजे ने डीजे बजाने से उपरोक्त बारत के बारातियों को मना कर दिया था जिसमें बारातियों ने शराब के नशे में चूर होने पर आरोपी के भतीजे को पीट दिया था। 


          इसी बात पर आरोपी मोहन एवं उसके भतीजे ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस बारात के बारातियों से झगड़ा किया था जिसमें मारपीट में बारातियों को गंभीर चोटें आई थी। घटना के बाद ही आरोपी मोहन तंवर वहां से फरार हो गया था जिसमें थाना भंवरकुआ इंदौर में अप.क्रं. 52/19 धारा 294,323,324,326,427,147,148,149 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध हुआ था।


*थाना बाणगंगा जिला इंदौर 25/3/2019* 🌟 *चार गांजा तस्कर महिलाएं बाणगंगा पुलिस की गिरफ्त में* 🌟 *उक्त चारों आरोपियों से 20 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त* 🌟 *इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रक ड्राइवरों को करती थी गांजा सप्लाई* 🌟 *12 मामलों में सजायाफ्ता है उक्त में से एक आरोपी* 🌟 *छात्रों को भी करती थी गांजे की पुड़िया सप्लाई*



शहर में बढ़ती हुई नशे की लत से युवाओं में बढ़ रही आपराधिक अपराधिक प्रवृत्ति को रोकने और युवाओं को मुख्यधारा में लाने हेतु दृढ़ संकल्पित इंदौर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस  अधीक्षक महोदय इंदौर (पूर्व) श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन 3) डॉ प्रशांत चौबे तथा श्री नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रमणि पटेल तथा उनकी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाली 4 महिलाओं पर कार्यवाही की गई।

थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा दिनांक 24/3/2019 को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही कर आरोपी
*(1) लता बाई पत्नी स्वर्गीय कन्हैया लाल कौशल उम्र 50 वर्ष निवासी मोनी बाबा आश्रम के सामने नरवल इंदौर*
*(2) पूजा उर्फ बायो स्वर्गीय कन्हैया लाल कौशल उम्र 20 साल निवासी सदर को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल मात्रा *11 किलो 100 ग्राम* अवैध मादक पदार्थ जब्त किया
तथा आरोपी
*(3) बबिता पुत्री कन्हैया लाल कौशल उम्र 21 वर्ष निवासी मोनी बाबा आश्रम के सामने नरवल इंदौर*
*(4) भूरीबाई पति अनिल कौशल उम्र 28 वर्ष निवासी शीतला माता मंदिर के पास महू को गिरफ्तार कर कुल मात्रा *9 किलो 4 ग्राम* अवैध मादक पदार्थ किया गया ।

चारों आरोपियान से जब्त कुल मात्रा *20 किलो 500 ग्राम* गांजा की कुल अंतर्राष्ट्रीय कीमत *₹ 2,50,000* है
आरोपियान इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रक ड्राइवर तथा साथ ही  अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी गांजा की सप्लाई करती थी।
आरोपियों से युवाओं को गांजा सप्लाई कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर युवाओं को मुख्यधारा से भटका रही है जिस पर थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जो न्यायालय पेश कर जेल भेजा जाएगा । आरोपी लता बाई थाना बाणगंगा के 12 मामलों में सजायाबी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रमणि पटेल , ऊनि स्वराज डाबी, ऊनि श्रद्धा सिंह, ऊनि विशाल यादव, प्रशिक्षु ऊनि निधि मित्तल, स ऊनि महेश सिंह चौहान, स ऊनि दिनेश त्रिपाठी, महिला आरक्षक अहिल्या,  महिला आरक्षक रेणुका,  आरक्षक विक्रम सिंह,  आरक्षक हीरामणि, आरक्षक रविंद्र,  आरक्षक रविन्द्र, आर राजीव, आर मालाराम, आर सुनील, आर प्रदीप, आर भूपेंद्र, आरक्षक सौरभ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 229 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 25 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 मार्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 229 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

85 आदतन व 42 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 85 आदतन व 42 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

17 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मार्च 2019 को 17 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 मार्च 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मगंलसिटी माल के पीछे पार्किंग विजय नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 28 बी तिलक नगर निवासी मनीष पिता नानकराम छलोत्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1350 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाश पंप के पास एबी रोड इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुएमिलें, उमेश पिता शिवरतन सिंह, योगेंद्र पिता गोविंद सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फिरोज चटनी के मकान के सामने इशाक कालोनी खजराना इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, फिरोज पिता उमर खान, इमरान पिता इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 940 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खुला मैदान डायमंड कालोनी इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो हजमा पिता मोलाना शमसुद्दीन, प्रदीप पिता सुरेश चौहान, राजा पिता काशीराम गोगोडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मामाजी के कंट्रोल के सामनें रोड किनारें और कल्याण मिल के अंदर परदेशीपुराइन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जितेंद्र पिता लालता प्रसाद मौर्य, योगेश पिता राममोहन चौकसे, बापू पिता कृपाराम और गंगाराम पिता रामजुडावन, शिव पिता भागीरथ यादव, नरेंश पिता रामचंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 11570 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को 13.20 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टप्पा चौराहा हाट मैदान के पास ग्राम पिरकराडिया इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, माणक पिता बाबूलाल, सतीश पिता बाबूलाल, शहजाद पिता शेरखान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 180 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कुल के पास मोती तबेला चौराहा इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, उमेश पिता बासते मेहतुर, शमशेर पिता शेख महादुल, अब्दुल पिता मो युनूस शेख, मो मुर्शीद पिता मो मुमताज शेख को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जें से 920 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 19 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई सेक्टर हनुमान मंदिर के पास एमआईजी कालोनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 627 आई सेक्टर एमआईजी कालोनी निवासी पवन पिता राजेंद्र देवडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 0.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी भमौरी पुल के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 19/1 छोटी भमौरी विजय नगर निवासी लखन पिता राजम सिकरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई सडक गांधीग्राम कालोनी और कर्बला मैदान खजराना से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, नई सडक गांधीग्राम कालोनी खजराना इंदौर निवासी बाबू पिता हुसैन शाह और 182 इना कालोनी खजराना निवासी मो दानिश पिता मो अमीन खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनादेवी ग्राउंड कालेज ग्राउंड निर्माणाधिन खंडर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 53/5 परदेशीपुरा इंदौर निवासी राहूल पिता अशोक रेसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 0.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका के पास सुलभ काम्पलेक्स के पास मे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लक्ष्मी बाई का कमरा नरवल निवासी कल्याण केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम के पेड के पास शिव नगर मुसाखेडी से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, 15 शिव नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी रोशन पिता भुवानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आर टीओ के पास नायता मुडंला से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आर टीओ के पास नायता मुडंला इंदौर निवासी पर्वत पिता रामकिशन सेनानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 19.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किराना दुकान के पास रंगवासा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ इंदौर निवासी सुनिता पिता बालचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा गोविंद का बगीचा जबरन कालोनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जय हिंद नगर लोहा मंडी इंदौर निवासी लखन पिता भेरू भूरिया कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 17.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबुतर कालोनी पुलिस सहायता केंद्र के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अजय पिता शकंर सिंह पवांर, रोहित पिता गोपाल ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 19.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 321 ई ब्लाक नैनोद मल्टी गांधी नगर निवासी नटवर पिता दिलीप अरवदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंकित होटल के सामनें मनपसंद कालोनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 63 कमला नेहरू कालोनी निवासी सागर पिता अनिल असरानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019कों  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुक्माखेडी लाल मल्टी के पास रेती मंडी और आनंद नगर में रेल्वे पटरी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सजंय गांधी नगर हुक्माखेडी निवासी कमलाबाई पति तुलसीराम और 131 आनंद नगर निवासी तेजसिंह पिता सुरेश टिपरनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सत्यदेव नगर बगीचा के पास द्वारकापुरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 100 बी न्यु सुर्यदेव नगर निवासी अजय पिता स्व अरूण बाघ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हार मोहल्ला नवीन धारनाका कालोनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कम्हार मोहल्ला नवीन धारनाका कालोनी निवासी सजनीबाई पति स्व विश्राम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019कों 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टोल टेक्स महांकाल ढाबे के सामनें हाइवे रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पिरकाराडिया कालोनी निवासी रवि पिता ओमप्रकाश शिवहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 कों 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम उषापुरा मोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम उषापुरा निवासी राधेश्याम पिता भाऊजी केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गोपुर कालोनी के पास निवासी अर्जुन पिता शिवा मालविय और पता ए 55 भीम नगर निवासी नरेंद्र पिता छोटेलाल नाडे और स्कीम न 140आईडीए मल्टी बंगाली चौराहा निवासी शमशेर पिता सलीम शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग मंदिर के पास अमर टेकरी और पांचाल टेंट हाउस के पास मेन रोड न 7 नेहरू नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 17 अमर टेकरी निवासी गौरव पिता अजय नाहर और ग्राम अकोदिया कालीसिंध जिला शाजापुर निवासी राहुल पिता देवकरण सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक- एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गौरी नगर और पेटोल पंप के पास आम वाला चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गणेश बाग कालोनी निवासी सचिन पिता ओमप्रकाश और सुखलिया निवासी आशिष पिता राजेंद्र सिंह ठाकूूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामंडल चौराहा एबी रोड से अवैध हथियारलेकर घूमतें हुए मिलें, राजेश पिता गोपाल मोरे और रणजीत पिता मगनलाल पंचोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।