Monday, March 25, 2019

*थाना बाणगंगा जिला इंदौर 25/3/2019* 🌟 *चार गांजा तस्कर महिलाएं बाणगंगा पुलिस की गिरफ्त में* 🌟 *उक्त चारों आरोपियों से 20 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त* 🌟 *इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रक ड्राइवरों को करती थी गांजा सप्लाई* 🌟 *12 मामलों में सजायाफ्ता है उक्त में से एक आरोपी* 🌟 *छात्रों को भी करती थी गांजे की पुड़िया सप्लाई*



शहर में बढ़ती हुई नशे की लत से युवाओं में बढ़ रही आपराधिक अपराधिक प्रवृत्ति को रोकने और युवाओं को मुख्यधारा में लाने हेतु दृढ़ संकल्पित इंदौर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस  अधीक्षक महोदय इंदौर (पूर्व) श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन 3) डॉ प्रशांत चौबे तथा श्री नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रमणि पटेल तथा उनकी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाली 4 महिलाओं पर कार्यवाही की गई।

थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा दिनांक 24/3/2019 को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही कर आरोपी
*(1) लता बाई पत्नी स्वर्गीय कन्हैया लाल कौशल उम्र 50 वर्ष निवासी मोनी बाबा आश्रम के सामने नरवल इंदौर*
*(2) पूजा उर्फ बायो स्वर्गीय कन्हैया लाल कौशल उम्र 20 साल निवासी सदर को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल मात्रा *11 किलो 100 ग्राम* अवैध मादक पदार्थ जब्त किया
तथा आरोपी
*(3) बबिता पुत्री कन्हैया लाल कौशल उम्र 21 वर्ष निवासी मोनी बाबा आश्रम के सामने नरवल इंदौर*
*(4) भूरीबाई पति अनिल कौशल उम्र 28 वर्ष निवासी शीतला माता मंदिर के पास महू को गिरफ्तार कर कुल मात्रा *9 किलो 4 ग्राम* अवैध मादक पदार्थ किया गया ।

चारों आरोपियान से जब्त कुल मात्रा *20 किलो 500 ग्राम* गांजा की कुल अंतर्राष्ट्रीय कीमत *₹ 2,50,000* है
आरोपियान इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रक ड्राइवर तथा साथ ही  अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी गांजा की सप्लाई करती थी।
आरोपियों से युवाओं को गांजा सप्लाई कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर युवाओं को मुख्यधारा से भटका रही है जिस पर थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जो न्यायालय पेश कर जेल भेजा जाएगा । आरोपी लता बाई थाना बाणगंगा के 12 मामलों में सजायाबी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रमणि पटेल , ऊनि स्वराज डाबी, ऊनि श्रद्धा सिंह, ऊनि विशाल यादव, प्रशिक्षु ऊनि निधि मित्तल, स ऊनि महेश सिंह चौहान, स ऊनि दिनेश त्रिपाठी, महिला आरक्षक अहिल्या,  महिला आरक्षक रेणुका,  आरक्षक विक्रम सिंह,  आरक्षक हीरामणि, आरक्षक रविंद्र,  आरक्षक रविन्द्र, आर राजीव, आर मालाराम, आर सुनील, आर प्रदीप, आर भूपेंद्र, आरक्षक सौरभ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment