Saturday, June 21, 2014

भंवरकुआ थाने का फरारी एवं थाना छत्रीपुरा का जिलाबदर बदमाद्गा हथियार सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में गुंडागर्दी व मारपीट के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देद्गिात किया इस क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान व निरीक्षक पी एस कनौजे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कट्‌टा लेकर भंवरकुआ थाना क्षेैत्र में घूम रहा है। टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम विक्की पिता ताराचंद्र यादव (27) निवासी 380 बालदा कालोनी इंदौर का होना बताया । विक्की से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि थाना भंवरकुआ के किंगस पार्क होटल में मारपीट करना बताया एंव घटना दिनांक से उक्त अपराध में फरार होना बताया। विक्की वर्तमान में थाना छत्रीपुरा से जिलाबदर होकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेद्गा की अवहेलना कर इंदौर में घूमकर अपराध कर रहा थाजिसके पास एक रिवाल्वर मय 02 जिंदा कारतूस पायी गयी। आरोपी पूर्व में थाना संयोगितागंज में चेन स्नेचिंग के अपराध में बंद हो चुका है। आरोपी पर पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट जैसे कुल 26 अपराध पंजीब़़द्ध है। आरोपी थाना छत्रीपुरा का कुखयात बदमाद्गा है । आरोपी विक्की को टीम द्वारा भंवरकुंआ पुलिस की मदद से पकडकर पूछताछ की जा रही है, अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है। जो कार्यवाही थाना भंवरकुंआ द्वारा की जा रही है ।
       आरोपी को पकडने में टीम के नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, आर रणवीरसिंह, जितेंद्र सेन, अजीत यादव, भीमसिंह का सराहनीय योगदान रहा । 

01 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 01 फरारी, 46 गिरफ्तारी तथा 157 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 21 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जून 2014 को 02 स्थायी, 01 फरारी, 46 गिरफ्तारी तथा 157 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 जून 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जून 2014 को  20.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले सूरज पिता मोहन वर्मा (18) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 जून 2014- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 20 जून 2014 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकाश का बगीचा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले यही के रहने वाले रशीद पिता अब्दुल अजीज (27) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 जून 2014 को 19.30 बजे, नादिया नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले जगजीवन रामनगर इंदौर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता गोपी खांडेकर (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

भंवरकुआ थाने का फरारी एवं थाना छत्रीपुरा का जिलाबदर बदमाश हथियार सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेद्गा गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में गुंडागर्दी व मारपीट के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देद्गिात किया इस क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान व निरीक्षक पी एस कनौजे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कट्‌टा लेकर भंवरकुआ थाना क्षेैत्र में घूम रहा है। टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम विक्की पिता ताराचंद्र यादव (27) निवासी 380 बालदा कालोनी इंदौर का होना बताया । विक्की से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि थाना भंवरकुआ के किंगस पार्क होटल में मारपीट करना बताया एंव घटना दिनांक से उक्त अपराध में फरार होना बताया। विक्की वर्तमान में थाना छत्रीपुरा से जिलाबदर होकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेद्गा की अवहेलना कर इंदौर में घूमकर अपराध कर रहा था जिसके पास एक रिवाल्वर मय 02 जिंदा कारतूस पायी गयी। आरोपी पूर्व में थाना संयोगितागंज में चेन स्नेचिंग के अपराध में बंद हो चुका है। आरोपी पर पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट जैसे कुल 26 अपराध पंजीब़़द्ध है। आरोपी थाना छत्रीपुरा का कुखयात बदमा है । आरोपी विक्की को टीम द्वारा भंवरकुंआ पुलिस की मदद से पकडकर पूछताछ की जा रही है, अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है। जो कार्यवाही थाना भंवरकुंआ द्वारा की जा रही है ।
            आरोपी को पकडने में टीम के नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, आर रणवीरसिंह, जितेंद्र सेन, अजीत यादव , भीमसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।