Tuesday, July 14, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 129 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 14 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 129 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
77 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 77 आदतन एंव 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी व 02 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जुलाई 2020 को 06 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी व 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास इंदौर सें सट्टंे की गतिविधियांे लिप्त मिलें, हरीश और नितिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना द्वारकापूरी  द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2020 को 19.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 627 विदूर नगर के पास इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, किशोर, बबलू, नानूराम, श्याम, गणेश, कमल, मनोज, फूलचंद, बालू, राकेश, राजाराम, फज्जूलाल, सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 176000 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2020 को 0.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानवता गेट के पास कनाडिया से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 168/15 मयूर नगर निवासी जितेन्द्र कैशवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।  
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  रेखा पति रमेश, सुभाष, जितेन्द्र सोलंकी, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  4410 रुपयंे कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।      
                पुलिस थाना बाणगंगा पारलेजी फैक्ट्री के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, द्रविड नगर निवासी सन्नी उर्फ धीरज केतके पिता देवेन्द्र केतके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 29700 रुपयें 33 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।          
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2020 को 17.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बायपास टोलनाके के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सांई मंदिर के पास परमार लसूडिया निवासी महेन्द्र पिता भुरेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रुपयें 15 लीटर व एक कार डच् 0924812 अवैध शराब जप्त की गई।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2020 को 21.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुग्गड टी वी एस मोटर के पास गीता भवन चैहारे के पास से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 149 गणेश चैराहे के पास चितावद निवासी अनिकेत राठोर जाति वाल्मिकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा मदरसा के पास और शिव बाग कालोनी के पास खजराना इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, अब्दुल वाजिद और बबलु पवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथकः पृथक अवैध छूरे जप्त किया गया।
                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2020 को 21.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैईथराम चैराहा यादव सांची पाईट के पास इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 103 भोलेराम उस्ताद मार्ग निवासी उमेश उर्फ लक्की बंशीधाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2020 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी धर्मशाला के पास से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, पवन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2020 को 18.5 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास हनुमान मंदिर के पास से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रामचन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।