Monday, May 31, 2021

o अवैध शराब सहित चार आरोपी पुलिस थाना महु द्वारा गिरफ्तार

 

            o   आरोपियों से 1,91,250 रूपयें कीमत की 450 लीटर एवं दो कार जप्त की गई।

 

इन्दौर दिनांक 31 मई 2021 - पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर झोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा शहर में अवैध् शराब विक्रय करने वाले लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे । उक्त् निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द जैन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पुनित गेहलोद के मार्गदर्शन मे एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी मंहु श्री दिलीप कुमार पुरी  के  नेतृत्व मे पुलिस  टीम  गठित कर कार्यवाही के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

                उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दिनांकः- 31.05.2021 मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि डिजायर कार क्रमांक MP09–WE 0640 एवं हुंडई एसेंट कार क्रमांक CG 07-ZD 9749 मे अवैध शराब भरकर पीथमपुर तरफ से महू आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर सूचना पर धारनाका बडी पुलिया के पास महू पहुचे जो दो कार वाहन डिजायर कार क्रमांक MP09–WE 0640 एवं हुंडई एसेंट कार क्रमांक CG 07-ZD 9749 पीथमपुर तरफ से आ रही थी जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा वाहन मे बैठे लोगो के नाम पता पुछने पर उन्होने अपने नाम दृ डिजायर कार के चालक ने अपना नाम कैलाश पिता राम भरोसे सोनी उम्र 45 साल निवासी 228 बाबु मुरई कालोनी एरोड्रम रोड इंदौर एवं दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुनिल पिता सुभाष झोपे उम्र 34 साल निवासी 379 प्रजापत नगर चंदन नगर इंदौर के होना बताये। तथा हुडई एसेंट कार के चालक ने अपना नाम अनुज पिता तेजबहादुर सिह पवार उम्र 35 साल निवासी सी 9 छत्रछाया कालोनी पीथमपुर एवं कार मे साईड मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अमन उर्फ अम्मु पिता सुनिल यादव उम्र 28 साल निवासी काली माता मंदिर के पास सुतारखेडी के होना बताये । बाद डिजायर कार क्रमांक MP09–WE 0640 की  तलाशी लेते कार के अन्दर 30 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 270 लीटर किमती करीबन 1,14,750 रूपये की होना पायी गयी एवं हुंडई एसेंट कार क्रमांक CG 07-ZD 9749 की तलासी लेते  कार के अन्दर 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 180 लीटर किमती करीबन 76,500 रूपये की होना पायी गयी। चारो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से कुल 450 लीटर शराब किमती 1,91,250 रुपये एवं दो वाहन डिजायर कार किमती 04 लाख एवं हुडई एसेंट कार किमती 03 लाख  कुल जप्तशुदा मश्रुका किमती  8,91,250 रुपये का जप्त किया गया। जप्तशुदा शराब के संबंध मे पृथक पृथक पुछताछ करने पर चारो आरोपीयो ने बताया कि  हमे उक्त शराब अजय पिता मांगीलाल जायसवाल निवासी पुनर्वास कालोनी धरमपुरी जिला धार एवं बंटी पिता श्रीकृष्ण जायसवाल निवासी धरमपुरी जिला धार ने दी है । आरोपीयो के विरुद्ध थाना महू पर  अपराध क्रमांक 194/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है जिसमे चार आरोपी मौके से गिरफ्तार किये गये एवं दो आरोपी बंटी एवं अजय फरार है ।बंटी जायसवाल एवं अजय जायसवाल शराब तस्कर है एवं लगातार इंदौर शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे भी लगातार शराब सप्लाई करवाते है ।दोनो की तलास जारी है । गिरफ्तारशुदा चारो आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।

      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलिप कुमार पुरी ,सउनि. मेहताब सिह, सउनि. यतिन्द्र मिश्रा, प्रआर. 2418 मुकेश, प्रआर. 2190 योगेश रघुवंशी, आर. 2726 बलराम, आर. 357 अखिलेश यादव, आर. 3899 सुबोध, आर. 887  रवि तिवारी, आर. 355 गोकुल, आर. 3195 सुरेश का सराहनीय योगदान  रहा।





· पुराने बंद हुए नोट को तंत्र मंत्र व्दारा वर्तमान चलित नए नोट मे बदलने वाले आरोपीगण, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।


·         पांचों आरोपीगणों से मौके से  500 रूपए व 1000 रूपए के पुराने नोट कुल 3,76,000/- नगदी रूपए जप्त

·         आरोपीगण तांत्रिक क्रिया करके उक्त पुराने नोट को नए चलित नोटों मे बदलवाने की बना रहे थे योजना ।

 

 इंदौर - दिनांक- 31 मई 2021 -  श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर शहर में अवैध गतिविधियो पर कडी नजर हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 

             इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मानपुर क्षैत्र मे  मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 5 व्यक्ति मानपुर में हाईवे किनारे पर बने मुंशी ढाबे के पीछे खेत मे बैठकर योजना बना रहे है उन सभी के पास भारत शासन व्दारा बंद किए संदिग्ध पुराने 5001000 के नोट जो चलन से बाहर हो चुके है अपने अपने पास रखे है और उन नोटो के वर्तमान चलित 500 के नोटों मे बदलने हेतू कोई योजना बना रहे है ।

           उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना मुखबिर के बताए स्थान मंशी ढाबे के पास मानपुर जिला इन्दौर क्षैत्र मे दबिश की कार्यवाही करते पांच संदेहीगणों को घटना स्थल से पकडा गया जिनके नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम क्रमश : (1) अमृतलाल पिता रामलाल यादव उम्र 59 साल निवासी ग्राम पुनासा  थाना नर्मदानगर जिला खंडवा म.प्र. (2) भूपेन्द्र पिता मोहन सिंह चौहान उम्र 38 साल निवासी ग्राम उमरदा थाना पंधाना जिला खंडवा  (3) लोकेश पिता बद्री लाल जाट उम्र 28 साल निवासी ग्राम सलकनपुर थाना नालछा जिला धार (4) करण पिता पिराजी भील उम्र 38 साल ग्राम छटिया थाना तिरला जिला धार (5) रोहित जाट पिता रमेश जाट उम्र 20 साल निवासी ग्राम सलकनपुर थाना नालछा जिला धार के होना बताया ।

 

            उक्त पांचो संदेही आरोपीगणओं को मुखबिर सूचना से अगवत कराते सभी की जामा तलाशी लेते उनके आधिप्तयो मे क्रमशः (1) अमृतलाल के कब्जे से 1000 के 136 नोट व 500 रूपए के पुराने 80 नोट कुल 1,76,000/- (एक लाख छियत्तर हजार रूपए)  एवं (2) भूपेन्द्र के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) एवं (3) लोकेश जाट के कब्जे से  1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) एवं (4) करण के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) एवं (5) रोहित के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) मिले बाद उक्त संदेहियो से पुराने बंद हुए उक्त भारतीय नोट के बारे मे पूछताछ करते कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे काफी पुछताछ करने पर भी कोई संतोषप्रद उत्तर नही दे पाये जो उक्त बंद हुए भारतीय रुपए संदेहीगणों के पास मिले वह अब चलन मे नही है । इस हेतु धारा 5/7 THE SPECIFIED NOTE (CESSATION OF LIABILITES) ACT 2017 अन्तर्गत उक्त बंद हुए भारतीय रूपए के नोट उपरोक्त पाचों संदेहीगणों से कुल 3,76,000/- रूपए (तीन लाख छियत्तर हजार रूपए) जो वर्तमान मे उपयोग मे नही है जप्त किए गए ।

             पांचो आरोपीगणों का कृत्य धारा- 5/7 THE SPECIFIED NOTE (CESSATION OF LIABILITES) ACT 2017 अन्तर्गत दण्डनीय होने से थाना क्राईम ब्रांच जिला इन्दौर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाकर अनुसंधान किया जा रहा है । पाचों आरोपीगण व्दारा इतनी बडी मात्रा में पुराने बंद हुए नोट कहां से लाये थे, इसके सम्बध में पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 481 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 31 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 31 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 481 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 448 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 448 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 .151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को 18.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संयोगितागंज के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें मिलें, मनीष, राकेश, जितेन्द्र, दीपक, अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2200 नगदी व ताश पत्त्ेंा जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को 21.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें मिलें, आकाश, सन्नी, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1260नगदी व ताश पत्त्ेंा जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वैभव लक्ष्मी नगर के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें मिलें, हरिशंकर, गोविंद, राोहित, आकाश, राजेंन्द्र, पवन, जितेन्द्र, निक्की, सहिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7150 नगदी व ताश पत्त्ेंा जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना तंकोगज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 144/1 कबीट चैक कंे पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें 144/1 कबीट चैक निवासयी मनोजै पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2100 प्यें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दनांक 30 मई 2021 कों 0.0 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 242 पाटनीपुरा निवासी सुशील ,अशंमन को पकडा या। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18000 कीमत की 360 लीटर व 3 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कों, 22.10 बजें मुखबिर से मलीं सूचना के आधार पर पालदा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले ाते/बेचतें हुए मिलें, पालदा निवासी लालाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3000 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कों 10.50 बजें मुखबिर े मिलीं सूचना के आधार पर 445 सुदामानगर के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें ुए मिलें, 254 रिषि पैलेस कालोनी निवासी अजय, विकास, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंे 12.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोण्डवास मण्डलावदा के पास सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, निरंजनपुर निवासी मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रुपयें कीमत की 22 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंें 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैपाटी चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 254 रायल रेसिडैन्संी के पास निवासी जयप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1400 रुप्ये कीमत कीं 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना ंखजराना द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आयुष और सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंें 23.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भण्डारी व्रिज के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 392 कुलकर्णी का भट्टा के पास निवासी मोहन केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1400 रुपये ंकीमत की 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खण्डवा रोड के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गणेश और सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 9000 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर 30 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंे 12.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवगंुराडिया खुडैल के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, देवगंुराडिया निवासी अनिल, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें कीमत की 16 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंे 13.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 78 के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, स्कीम नं. 78 निवासी गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 कोंे 12.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें 36 बंशीप्रेस की चाल निवासी गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किंशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2021 को 13.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिगडम्बर चैराहे पास इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, लाकेश ,शानू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



Sunday, May 30, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 303 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 30 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 303 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 271 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 271 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 .151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भारत चैक के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशोक चैरसिया, भोलाराम,नरेन्द्र ,देवेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 800 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 को 9.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधाकृष्णा मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, राजू, बाबु, रामअवतार, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 420 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना महूु द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 को 19.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किरवासी मोह किरवासी मोहल्ला के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें जावेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 120 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापु गांधी नरग कंे पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लखन भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2400 रुप्यें कीमत की 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कों 23.5 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, श्रवण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1520 कीमत की 420 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कों, 22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्रगुप्त मोर्य चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लवकुश कालोनी के पास निवासी चंेतन कुरोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कों 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 117 महादेव नगर निवासी सविता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1890 रुंपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 0.15 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजमहल कालोनी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, त्रिवेणी कालोनी निवासी सुरज और विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5200 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंें 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीएनटी मार्केट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विष्णु पिता डाल प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4065 रुप्ये कीमत कीं 6 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रमं द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पल्हर नगर के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 179/03 शीतल नगर के पास निवासी राज कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंें 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, कुन्दन नगर के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, इन्द्रा नगर द्वारकापुरी के पास निवासी विजय केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4800 रुपये ंकीमत की 750 एमएल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 15.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शंेखर, रोहित, संजू, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 65500 रूपयें कीमत की 675 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नागपुरा पुलिया और मुरादाबाद के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भोलाराम , श्यामु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खुडैल के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुकेश, सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18870 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर 720 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अयांेध्या स्ती के पास के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गा्रम खेटवाडी निवासी पप्पू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौमतपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे 20.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम मेढकवास के पास के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गा्रम मेढकवास निवासी पप्पू उर्फ गोरधन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2750 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 78 स्कीम न. ंके पास राऊ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, धीरेन्द्र चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किंशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 मई 2021 को 13.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिगडम्बर चैराहे पास इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, लाकेश ,शानू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



 

इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा ऑन लाईन फ्राड शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के 12 लाख 97 हजार 870/-रूपये कराये वापस।


▪️ हैकर्स ने आवेदक की इंटरनेट बेंकिंग SBI yono app हैक करके दिया था ठगी को अंजाम ।


▪️ हेल्प लाइन नं  7049124445 पर प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर दिलाये ठगे गए रुपए ।


इंदौर -दिनांक 29 मई 2021 -देश मे कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया (शहर) इंदौर द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो  के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होती हैं। 


       इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी सायबर फ्राड के रोकथान मे सहायता हेतु सायबर हेल्पलाइन चलायी जा रही है जिसमे प्रतिदिन  फोन के माध्यम से आवेदको द्वारा अपनी फ्रॉड संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती है। आवेदक अर्जुन नकाडे पिता अजित निवासी रामबाग, इंदौर है के द्वारा सायबर हेल्पलाइन पर फोन कर कहा की दिनांक 27.05.2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के पिता श्री अजित नकाडे के एस.बी.आई. एकाउंट की  योनो एप के माध्यम से ज्ञात हुआ की एफ.डी की राशि उनके सेविंग अकाउन्ट मे जमा होकर 12,97,870/- रूपये खाते से कट गये व बेलेन्स शून्य दिखा रहा है।

शिकायतकर्ता द्वारा हेल्पलाइन पर दर्ज शिकयत मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया, फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक के पिता श्री अजित नकाडे से 12,97,870/- रुपये का गलत आहरण के संबंध मे सपूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु एसबीआई बैंक से संपर्क कर उक्त फ्राड ट्रांजेक्षन की जानकारी ली व गलत आहरण रुकवाकर पुनः आवेदक के खाते मे 12,97,870/- रूपये वापस करवा दिये। आवेदक अर्जुन नकाडे पिता अजित द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा की गयी इस कार्यवाही की सराहना की व धन्यवाद दिया ।


     क्राईम ब्रांच इंदौर सभी आमजन से आग्रह है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाता व ओटीपी कि जानकारी शेयर न करे एवं इस प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत साईबर क्राईम हेल्पलाईन नम्बर 7049124445 पर काल करे।





Saturday, May 29, 2021

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट की पाइपलाइन के कार्य में निशुल्क रुप से अपनी अभिन्न सेवाएं देने वाले श्री रेवाशंकर मालवीय जी को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

CHAMPION OF THE DAY 

29 MAY, 2021

Mr. Rewashankar Malviya

Mechanical Engineer(HVAC)

Air flow Solution, indore


indore police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.


कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट की पाइपलाइन के कार्य में निशुल्क रुप से अपनी अभिन्न सेवाएं देने वाले श्री रेवाशंकर मालवीय जी को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

श्री रेवाशंकर मालवीय जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट की पाइपलाइन के कार्य को विशेष रूचि लेकर अपनी टीम के साथ बहुत ही कम समय में तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्री रेवाशंकर जी, कोरोना काल जैसी विपदा के कठिन समय अपनी विगत कई महिनों से विभिन्न हॉस्पिटल, राधास्वामी केयर सेंटर, बॉम्बे हॉस्पिटल, ईएसआईसी हॉस्पिटल आदि के ऑक्सीजन प्लांट्स के सेटअप व व्यवस्था में अपनी टीम के साथ महत्त्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं। साथ-साथ पुलिसकर्मियों के पुलिस कोविड केयर सेंटर पर भी लगातार सहयोग कर यहां के ऑक्सीजन प्लांट के पाइप लाइन के कार्य को विशेष रूचि लेकर अपनी टीम के लोगों से नाम मात्र के शुल्क पर तैयार करवाया और  स्वयं द्वारा दी गई सेवा का किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं लिया।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री रेवाशंकर मालवीय जी* द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।



स्वच्छ भारत की ओर एक सार्थक पहल इंदौर शहर बनेगा, अब स्पिट फ्री इंदौर


इंदौर - दिनांक 28 मई 2021-गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों, कोरोना पीड़ित मरीज़ों  जो अशक्त हैं एवं वृद्धजनो को थूकने के लिए, अब  बार बार उठना नहीं पड़ेगा तथा गन्दगी और बीमारी के फैलने के खतरे को भी एक हद तक रोकने में सफलता मिलेगी। इसको ध्यान में रखते हुए ही पहल स्मार्ट सोलूशन्स प्रा. लि. के डायरेक्टर, युवा उद्यमी श्रीमती आकृति जैन एवं डॉ अतुल काला द्वारा ऐसा स्पिट कप बनाया है, जो अपशिष्ट को न सिर्फ ठोस कर देता है एवं इन्फेक्शन को फैलने से भी रोकता है,  यह ३० बार तक उपयोग किया जा सकता है और पूरी  तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। 

इसके द्वारा आने वाली (संभावित) कोरोना की तीसरी वेव के खतरे की रोकथाम के लिए  एवं इंदौर की स्वच्छता को अगले मुकाम पर पहुंचाने की लिए श्री अतुल काला, श्रीमती आकृति जैन, श्री अविनाश पुरी जी एवं डॉ अजय परिहार जी व पहल टीम के द्वारा 100 - 100 पहल स्पिट कप पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर, श्री मनीष कपूरिया जी,  इंदौर नगर निगम आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा पाल जी, अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव जी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी जी एवं अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एवं सीएमएचओ श्री बी एस सत्याजी को वितरित किया गया है।  

पहल स्पिट कप को स्पिट फ्री इंडिया मुहीम के तहत शेल्बी हॉस्पिटल एवं अपोलो हॉस्पिटल इंदौर में भी वितरित कराया गया है।

सभी अधिकारियों ने स्पिट फ्री इंदौर के लिए इस नई पहल को  सराहा और कहा कि, ऐसे ही प्रयासों से हमारा शहर स्वच्छता में और नए आयाम एवं कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।








कार से अवैध शराब का परिवहन करने वाले 03 आरोपी, आजाद नगर पुलिस की गिऱफ्त मे।

 

आरोपीयो से देशी प्लेन सफेद शराब की 13 पेटी, अंग्रेजी शराब लंदन प्राईड व्हिस्की की 05 पेटी एंव अंग्रेजी शराब गोवा व्ह्सिकी कि 15 बोतल कीमती लगभग 98,000/- रूपये जप्त


इंदौर -दिनांक 28 मई 2021 -शहर मे अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की  धरपकड व आरोपीयो के विरुध्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया महोदय द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्दोशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व)(जोन-3) श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री नंदिनी शर्मा के निर्देशन मे थाना आजाद नगर द्वारा अवैध शराब के साथ 03 आऱोपीयो को गिरफ्त मे लिया गया।


दिनांक 28 मई 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोई व्यक्ति एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार मे अवैध रुप से शराब लेकर नेमावर रोड से आने वाला है सूचना विश्वसनीय बेने ले हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताए स्थान पर पुलिस पहुची जहा पर संदिग्ध वाहनो को चेक करने के दौरान नेमावर ब्रिज के नीचे से एक सफेद रंग कि स्विफट डिजायर कार क्रं. MP-09-TA-6434 आती दिखी जिसे हमराही बल एंव पंचानो कि मदद से घेराबंदी कर रोककर देखा तो उसमे तीन व्यक्ति बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम 01. राजु सोनी पिता गोपाल सोनी उम्र 27 साल निवासी 31/05 ईदरिश नगर मुसाखेडी आजादनगर इंदौर 02. आकाश पिता सुरेश कौशल उम्र 28 साल निवासी 85, शाटम पार्क कालोनी मुसाखेडी आजाद नगर इंदौर 03. विनय पिता सुरेश कौशल उम्र 24 साल निवासी 85 शाटम पार्क कालोनी मुसाखेडी आजाद नगर इंदौर का बताया संदेह होने पर गाडी कि डिक्की खुलवाने पर गाडी कि डिक्की मे अवैध शराब पाई गई जिसे चेक करते देशी प्लेन सफेद कि कुल 13 पेटी प्रत्येक पेटी मे 45 क्वाटर कुल 585 क्वाटर, 05 पेटी अंग्रेजी शराब लंदन प्राईड व्हिस्की प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर कुल 240 क्वाटर, अंग्रेजी शराब गोवा व्ह्सिकी कि 15 बोतल पाई गई जिनकी कुल कीमत 98,000/- रुपये लगभग है, अवैध शराब मौके पर मय वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार क्रं. MP-09-TA-6434  के जप्त कि गई ।

उक्त पर से आरोपी गणो के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।


उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आजाद नगर इंद्रेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक जीवन बारिया, आर. गिरिश शर्मा, आर. भूपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।



Friday, May 28, 2021

o मोबाइल चोरी एंव चोरी के मोबाईल खरीद फरोख्त करने वाले 03 बदमाश थाना हीरानगर पुलिस की गिरफ्त में ।

 


o   आरोपियो के कब्जे से चोरी के 04 मोबाइल बरामद।

                            

इन्दौर दिनांक 28 मई 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे मोबाईल चोरी तथा नकबजनी की वारदातों को रोकनें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें हेतू इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन मे थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा द्वारा अपने थाने की टीमों को थाना क्षेत्र मे नकबजनी, चोरी की घटनाओ की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था।

                इसी कडी मे कार्यवाही के दौरान दिनांक 28.05.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 25/05/21 को गौरीनगर से मोबाइल फोन चोरी हुए थे उक्त मोबाइल फोनों को गौरीनगर जाम के बगीचे के पास तीन लडके छिपकर बैठे हुये मोबाइल बेचने की बातचीत कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा जाम के बगीचे मे पहुचकर 1. बन्टी उर्फ बिट्टू राजवंशी पिता संतोष राजवंशी उम्र 18 साल निवासी बिरला अस्पताल के आगे गौरीनगर इंदौर 2. प्रिंस कुशवाह पिता दिनेश कुशवाह उम्र 20 साल निवासी 31ध्10 परदेशीपुरा इन्दौर हाल बिरला अस्पताल के सामने वाली गली गौरीनगर इंदौर 3. अंकित उर्फ शिवा पिता रामनाथ यादव उम्र 23 साल निवासी 27 बी श्रृद्धा श्री कालोनी इन्दौर हाल महक वाटिका के सामने रोबोट चैराहा थाना खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये मोबाइल फोन 04 कुल कीमती लगभग 52000/-रुपये का बरामद किया गया है । 

       उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे सउनि.धीरज शर्मा, प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर.महेन्द्र सिंह, आर.विजय नेनावत, आर. अनिल जायसवाल, आर. इमरत यादव, की सराहनीय भुमिका रही है । 

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के सफल क्रियान्वयन में तथा पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन के कार्य में लगातार सक्रिय रहते हुए निरंतर रूप से अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए सूबेदार श्री गजेन्द्र सिंह निगवाल को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 CHAMPION OF THE DAY 

28 MAY, 2021 

Mr. Gajendra Singh Nigwal

Subedar,District Police Indore,

श्री गजेन्द्र सिंह निगवाल द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, साथ ही पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों हेतु किए जा रहे वैक्सीनेशन के कार्य में पूर्ण समर्पण के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

 इन्होनें विगत वर्ष भी पूरे कोरोना काल में पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार की समस्याओं के निदान हेतु बनाए गए कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम व कोरोना हेल्प लाइन के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

      इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री गजेन्द्र सिंह निगवाल द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 356 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 28 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 28 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 356 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 330 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 330 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 .151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे 0.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यरामरहीम कालोनी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हफिस, फारुक, विरेन्द्र, आरिफ, मो अनिष, सोनु, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1200  नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 को 17.30 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काटजु कालानी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिलीप , करण, पप्पू, महेश, रामु, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 550 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।


आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एस आर कम्पाउण्ड लसुडिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 404 कालोनी निवासी भगवान सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6000रुप्यें कीमत की 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कों बजें ,23.4 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह गेट खजराना के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कृपा कालोनी के पास निवासी संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कों, 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोपाल निवास चैराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 558 भागीरथपुरा निवासी दिपक, और जय तथा नवीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4800 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कों 23.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जेल रोड चैराहा महु के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, महू के पास निवासी प्रमोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 13000 रुंपयें कीमत की 11250 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे 16.30 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 134 काटजु कालोनी के पास निवासी संजय पिता लालचन्द खत्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिगंडबर अंडरब्रिज के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बडगौदा निवासी रवि और कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक कार एमपी 04सीएफ1115 व 9000 रुपयें कीमत की 90 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्ष्रिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, निरंजनपुर के पास निवासी कमलेश कुशवाह और विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4080 रुप्यें कीमत की 68 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिंमरोल द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर जोशी गुराडिया के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जोशी गुराडिया निावासी दिलीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लाखन, आशीष, विकाश पांचाल केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 39780 रुपये ंकीमत की 17 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर  द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुरादापुरा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम मुरादापुरा निवासी अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमां द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे, 20.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगौदा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बगौदा निवासी अशोक और सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मई 2021 कोंे, 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम.ओ जी लाइन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राज नगर निवासी राकेश पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2100 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।


आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



Thursday, May 27, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 193 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 27 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 27 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 193 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

12 आदतन व 144 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 144 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 .151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुल्ला की दुकान के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विनय हरीश, सनील, रोहित, संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 490  नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 को 17.0 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवरिया भैरव मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शहनवाज, मोहम्मद ,अमित, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशर्फी नगर खजराना के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, महबूब, फिरोज, मोहम्मद, मन्नू, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1470 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टापू नगर इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोलू, सूरज, पप्पू, आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 440 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदिनाथ नगर गौरी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आदिनाथ नगर गौरी नगर निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 150 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पास खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हातोद निवासी नौशद, असलम, सलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 क्वाटर 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कों बजें, 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचदीप भवन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बडी भमौरी हीरा नगर निवासी मुकेश गोयल और करण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1820 कीमत की 05 लीटर व 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रांऊ द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कों, 16.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनुप्रिया गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कनुपरिया गेट निवासी रमेश वारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रुपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कों 22.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचैली मर्दाना के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 484 बिनोवा नगर पलासिया निवासी दीपक धनवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुंपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 16.30 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 134 काटजु कालोनी के पास निवासी संजय पिता लालचन्द खत्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंकदराबाद पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 57/10 साउथ गाडराखेडी निवासी मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर  द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर काकड सिंरपुर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बजरंग नगर काकड सिंरपुर निवासी लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भगवतखेडी फाटा सिंमरोल के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सिंमरोल निवासी रमेश, श्याम,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 19.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खुर्दी रोड मानपुर के पास सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मानपुर निवासी अशोक केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपये ंकीमत की  5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर  द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुरादापुरा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम मुरादापुरा निवासी अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमां द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे, 20.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगौदा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बगौदा निवासी अशोक और सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे, 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम.ओ जी लाइन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राज नगर निवासी राकेश पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2100 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुर्य मंदिर के पास राऊ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सुरज पाल, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध चिट चस्पा और चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फिरदोश नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, होमामु अरबाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध कारतुश जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 कोंे 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्बला मैदान खजराना के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, रावजी बाजार निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरी जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2021 को 15.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के पास इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, पिपलिया कुमार काकड निवासी धीरज, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।