Saturday, November 18, 2017

फर्जी सेल्सटैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले चार आरोपी, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में फर्जी तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों एवं अपराधों पर नियत्रंण हेतु, ऐसे अपराधों को करने वाले लोगों की गतिवविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारी बनकर वसूली करने वाले, चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु थाना प्रभारी बाणगंगा द्वारा अपनी टीमों को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर, लगाया गया था। इसी कड़ी में मुखबिर तंत्र के माध्यम से  सूचना मिलीं कि, थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित श्रीराम तौल कांटे के पास सांवेर रोड इन्दौर पर दिनांक 17-18.11.17 की रात्रि में करीब 1.20 बजे करीबन आरोपी 1. निहाल पिता अजयगोस्वामी निवासी चुनार स्टेशन टोगगांव महू गली नं. 2 जिला बनारस, 2. राहुल पिता धनीराम  तथा लोकेश पिता नानूराम, कमलेश पिता भेरूलाल ने मिलकर अपनी कार क्र. एमपी-09/सीएल-3580 में बैठकर नकली सेल्सटैक्स अधिकारी बनकर ट्रक वालो से उन्हें धमकाकर अवैध वसूली कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर श्रीराम तौल कांटे के पास सांवेर रोड इन्दौर से उपरोक्त आरोपियों को को पकड़ा गया। आरोपीगण, फऱियादी गोपाल  पिता शंकरलाल नंदेडा उम्र 25 साल निवासी 55 मेन सेन मोहल्ला राजोद थाना राजोद जिला धार जो अपना ट्रक क्र. एमएच-15/2711 में  लोहे के एंगल लेकर आया था उसे धमकाकर नकली सेल्स टैक्स आफिसर बनकर अवैध वसूली कर रहे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 1036/17 धारा 327/384/419/34 भादवि का पंजीबद्ध कर, उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनसे संदिग्ध सामग्री मय कार के जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपियो से अन्य वारदातों के संबधं में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी, उनि एस.के. पटैया,आर. सौरभ तथा आर. भूपेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


पुलिस थाना भंवरकुंआ क्षेत्रान्तर्गत डीएवीवी ओडोटोरियम में, महिला सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत एक विशाल सेमिनार का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2017- प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम व उनके त्वरित निराकरण हेतु, पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु जनजागृति अभियान चलाने एवं इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निदेशित किया गया है। जिसके तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा महिला की सुरक्षा के लिए, शहर के स्कूल/कॉलेज/होस्टल की छात्राओं के साथ लगातार संवाद स्थापित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री अजय शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में, आज दिनांक 18.11.17 को पुलिस थाना भंवरकुआ क्षेत्रार्न्तत स्थित डीएवीवी ऑडिटोरियम में, कॉलेज एवं आसपास के गर्ल्स होस्टल की छात्राओं से महिला सुरक्षा से संबंधित विषय पर एक सेमिनार के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें देवीअहिल्या विश्वविद्यायल के कुलपति श्री नरेन्द्र धाकड़, रजिस्ट्रार श्री अजय वर्मा, डीन श्रीबी.के.त्रिपाठी, ,मीडिया प्रभारी श्री चंदन गुप्ता, पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर मो.युसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री बसंत कुमार मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान एवं थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री शिवपाल सिंह कुशवाह की उपस्थिति में, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राए, थाना भंवरकुंआ क्षेत्र में स्थित समस्त गर्ल्स हॉस्टल में निवासरत बालिकाओं सहित करीबन 1000 छात्राएं सम्मिलित हुई।  जिसमें उनसे महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, महिलाओं पर घटित होने वाले अपराधों व उनकी रोकथाम के संबंध में उपायों पर चर्चा की गई।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विपरित परिस्थिति में अपना धैर्य बनाये रखते हुए, सृदृढ़ता के साथ उसका सामना करे व घबरायें नहीं, तथा किसी भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को करें। उन्हे महिलाओं के सहायतार्थ हेल्प लाईन नम्बरों 1090, डायल-100, निर्भया मोबाईल, महिला पीसीआर, व्ही केयर फोर यू आदि की कार्यप्रणाली के बारें में बताया गया। साथ हीपुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्‌सअप आदि का सावधानी पूर्वक उपयोग करने व इसके दुरूपयोग के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इस दौरान ऐसे स्थान जहां महिलाऐं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं व ऐसी कोई चर्चा जो वह किसी के साथ शेयर नहीं कर पाती है आदि विषयों पर भी सभी उपस्थित  अतिथिगणों के द्वारा चर्चा की गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी कई सवाल किये गये, जिस पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा उन्हे उचित कार्यवाही व जानकारी देकर उनकी जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया गया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्र के बीटों के अधिकारियों/ कर्मचारियों को क्षेत्र कॉलेजों एव यहां स्थित हॉस्टलों में निवासरत बालिकाओं की सुरक्षा हेतु, सक्रियता के साथ कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है साथ ही बालिकाओं में, वरिष्ठ अधिकारियों सहित थाना भवरकुंआ के थाना प्रभारी/ बीट प्रभारी / बीट आरक्षक के  मोबाईल नंबर वितरित किए गए है तथा छात्राओं को पुलिस के प्रत्येक कर्मचारी को अपना हितैषी एवं सहयोगी मानने की सलाह देते हुए उनसे सहयोग लेने की समझाईश दी गयी है।

               इस अभियान के तहत शहरके सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेज व होस्टलों की छात्राओं से संवाद स्थापित कर, उनमें आत्मविश्वास व जागरूकता लायी जा रही है। महिला सुरक्षा और उनसे जुड़े अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु इन्दौर पुलिस का ये अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।




परदेशीपुरा थाने का कुखयात बदमाश एवं जिलाबदर अपराधी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपी के ऊपर, हत्या, हत्या का प्रयास , अपहरण, बलात्कार, एनडीपीएस एक्ट एवं चाकूबाजी के है, दर्जन भर अपराध


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
         क्राइम ब्रांच की टीम को इस कड़ी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम सेसूचना मिलीं कि थाना परदेशीपुरा का कुखयात बदमाश गोलू चिकना उर्फ गोलू मरमट जो की, थाना परदेशीपुरा से 09 माह के लिए जिला बदर हो चुका है। वह बदमाश लसूडिया थाना क्षेत्र के आस-पास घूम रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना लसूडिया के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर मुताबिक हुलिये के एक लडके को घेराबंदी कर पकडा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम देवेन्द्र उर्फ गोलू मरमट उर्फ गोलू चिकना पिता संतोष मरमट उम्र 24 साल नि. 445 शीलनाथ कैंप परदेशीपुरा इंदौर का होना बताया। आरोपी ने बताया की सितंबर 2017 मे उसका इन्दौर जिले से 9 माह के लिये जिला बदर हुआ है किन्तु वह जिला बदर  के आदेश का उल्लंघन कर 3 दिन से इन्दौर मे ही रह रहा है। आरोपी का अपराध धारा 14 म.प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम से दंडनीय पाया जाने से आरोपी गोलू मरमट को विधिवत्‌ गिरफ्तार कर पुलिस थाना लसूडिया मे धारा 14 म.प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम का अपराध पंजीबध्द किया गया है।
आरोपी गोलू उर्फ चिकना ने बताया कि, जिला बदर के दौरान विगत एक माह से वह अपने दोस्त के घर जयपुर चला गया तथा एक माह रहने के बाद वह तीन दिनपहले इन्दौर आ गया था तथा इधर उधर घूम रहा था। आरोपी गोलू 10वी कक्षा तक पढा है तथा उसके पिता ड्रायवरी का काम करते हैं वह खुद पेंटिंग का काम करता था। उसके व्दारा वर्ष 2010 मे परदेशीपुरा थाना क्षेत्र मे एक झगडे के दौरान कालू नाम के लडके की हत्या की गयी थी। उस समय 18 वर्ष से कम उम्र होने के कारण 2 माह मे जेल से छूट गया था। उसके पश्चात उसने वर्ष 2012 से 2016 के बीच हत्या का प्रयास के दो अपराध, मारपीट चाकू बाजी के अपराध, गांजे की तस्करी, अपहरण एवं बलात्कार जैसे दर्जन भर अपराध घटित किये है। आरोपी का वर्ष 2015 मे जिला बदर हुआ था उस समय भी उसने जिला बदर के आदेश का उल्लंघन किया था तथा उसके उपर 14 म.प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।

आरोपी गोलू मरमट ने आज से दो महिने पहले लसूडिया थाना क्षेत्र मे स्कीम नं 78 मे एक मोटरसायकल चालक का मोबाईल व मोटरसायकल छीनी थी उक्त अपराध मे गोलू चिकना व उसका साथी लव फरार है उक्त मामले मे आरोपी की गिरफ्तारी की जाना है। आरोपी ने वर्ष 2015 मे भूतपूर्व पार्षद की लडकी का भी अपहरण किया था जिसमे उसके विरुध्द धारा 363 366 का अपराध पंजीबध्द हुआ था।


ए.टी.एम में कैश लोड करने वाली कंपनी के कर्मचारी ही निकले चोर


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05-06.11.17  की रात्रि में करीब 12.00 बजे कार्पोरेशन बैक के सोनी ज्वेलर्स के पास नंदानगर मेनरोड पर स्थित ए.टी.एम बूथ में एक संदिग्ध व्यक्ति ए.टी.एम के साथ छेडछाड कर रहा था, जिस की सूचना एक राहगीर ने एफ.आर.वी वाहन को दी थी। इस पर एफ.आर.वी वाहन में मौजूद बल तत्काल ए.टी.एम पर पहुचां तो मशीन बंद मिली, तब कार्पोरेशन बैक की पलासिया स्थित शाखा जिसके अधीन उक्त ए.टी.एम. आता है, के शाखा प्रबंधक श्री अनिरूद्ध मुखोपाध्याय से चर्चा कर मशीन की स्थिति ओर केश के बारे में पता किया गया तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि उनकी शाखा के सभी ए.टी.एम में केश लोड करने का एवं मेनेटेन्श करने का कार्य लोजिकेश कंपनी करती है। तब लाजिकेश कंपनी के सिक्युरिटी मैनेजर ईश्वरसिहं को उक्त घटना क्रम बताकर उनसे मशीन की जानकारी ली गई तो ईश्वरसिहं ने लिखित में जानकारी दी कि उक्त ए.टी.एम. की आडिट कराई गई तो केश पूरा मिला एवं मशीन में भी किसी तरह की छेडछाड नही पाई गई। लेकिन राहगीर के द्वारा दीगई सूचना पुखता थी तो मामला संदिग्ध लगने पर, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर विस्तृत जांच करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम द्वारा उक्त ए.टी.एम बूथ में लगे हिडन केमरे की सीसीटीवी रिकार्डिगं बैक के माध्यम से घटना दिनांक की प्राप्त की गई उक्त रिकार्डिग को लाजिकेश कंपनी के गवर्नर मनीष जैन को दिखाया गया तब उक्त कंपनी के आडिटर विवेक पिता रामचन्द्र पवांर निवासी सुदामा नगर इंदौर ने दिनांक 17.11.17 को अपने कंपनी के कर्मचारी मनीष वाधवी पिता महेश निवासी आदर्श मौलिक नगर सुखलिया इंदौर के विरूद्ध उक्त घटना दिनांक की रात्रि में मशीन को अवकाश पर रहने के दौरान चोरी करने की नियत से खोलकर 9400 रूपये चोरी करने की रिपोर्ट की गयी। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 567/17 धारा 457/380/381 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
            विवेचना के दोरान आरोपी मनीष वाधवी को आज हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त धर्मेश शाक्यवार निवासी सुखलिया इंदौर एवं किशोर तोमर निवासी श्यााम नगर इंदौर के साथ, किशोर तोमर की गाडी से अपनी परिचित एकगर्लफ्रेंड को साथ में लेकर पार्टी करने जा रहा था। पैसे की जरूरत होने के कारण उक्त एटीएम से अपने दूसरे कर्मचारी साथी विकास पिता रमेश जायसवाल निवासी अभिनंदन नगर इंदौर से फोन पर पासवर्ड पूछ कर उक्त मशीन खोली एवं उसमें से 9400 रूपये निकाल कर चुरा लिए थे। आरोपी एवं उसके साथी धर्मेश तथा विकास को हिरासत में लेकर आरोपी से 6400 रूपये बरामद किये गये है, शेष आरोपियो की तलाश की जा रही है।
            इस मामले में लाजिकेशकंपनी ने अपनी ही कंपनी के ए.टी.एम. से रूपये चुराने वाले कर्मचारी मनीष को बचाने के लिए पहले रिपोर्ट नही की और मशीन में छेडछाड नही होने एवं केश पूरा होने की असत्य जानकारी देकर कंपनी को बदनामी से बचाने का प्रयास किया गया। अतः इसमें अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता के संबंध में पुलिस द्वारा अलग से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा सक्रियता के साथ कार्यवाही कर उक्त घटनाक्रम का बैक के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से खुलासा कर, आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य घटनाओ के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि कमलकिशोर, उनि एम.ए,एच.खान, सउनि देवेन्द्र पवांर, सउनि उमेश पांडे, सउनि केके तिवारी, सउनि अर्जुनसिहं राय, प्रआर. 779 अनिल पाटिल, आर. 1413 संजय, आर 3431 राघवेन्द्र, आर 2041 जगदीश तथा आर विनोद का सराहनीय योगदान रहा