Saturday, November 18, 2017

ए.टी.एम में कैश लोड करने वाली कंपनी के कर्मचारी ही निकले चोर


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05-06.11.17  की रात्रि में करीब 12.00 बजे कार्पोरेशन बैक के सोनी ज्वेलर्स के पास नंदानगर मेनरोड पर स्थित ए.टी.एम बूथ में एक संदिग्ध व्यक्ति ए.टी.एम के साथ छेडछाड कर रहा था, जिस की सूचना एक राहगीर ने एफ.आर.वी वाहन को दी थी। इस पर एफ.आर.वी वाहन में मौजूद बल तत्काल ए.टी.एम पर पहुचां तो मशीन बंद मिली, तब कार्पोरेशन बैक की पलासिया स्थित शाखा जिसके अधीन उक्त ए.टी.एम. आता है, के शाखा प्रबंधक श्री अनिरूद्ध मुखोपाध्याय से चर्चा कर मशीन की स्थिति ओर केश के बारे में पता किया गया तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि उनकी शाखा के सभी ए.टी.एम में केश लोड करने का एवं मेनेटेन्श करने का कार्य लोजिकेश कंपनी करती है। तब लाजिकेश कंपनी के सिक्युरिटी मैनेजर ईश्वरसिहं को उक्त घटना क्रम बताकर उनसे मशीन की जानकारी ली गई तो ईश्वरसिहं ने लिखित में जानकारी दी कि उक्त ए.टी.एम. की आडिट कराई गई तो केश पूरा मिला एवं मशीन में भी किसी तरह की छेडछाड नही पाई गई। लेकिन राहगीर के द्वारा दीगई सूचना पुखता थी तो मामला संदिग्ध लगने पर, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर विस्तृत जांच करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम द्वारा उक्त ए.टी.एम बूथ में लगे हिडन केमरे की सीसीटीवी रिकार्डिगं बैक के माध्यम से घटना दिनांक की प्राप्त की गई उक्त रिकार्डिग को लाजिकेश कंपनी के गवर्नर मनीष जैन को दिखाया गया तब उक्त कंपनी के आडिटर विवेक पिता रामचन्द्र पवांर निवासी सुदामा नगर इंदौर ने दिनांक 17.11.17 को अपने कंपनी के कर्मचारी मनीष वाधवी पिता महेश निवासी आदर्श मौलिक नगर सुखलिया इंदौर के विरूद्ध उक्त घटना दिनांक की रात्रि में मशीन को अवकाश पर रहने के दौरान चोरी करने की नियत से खोलकर 9400 रूपये चोरी करने की रिपोर्ट की गयी। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 567/17 धारा 457/380/381 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
            विवेचना के दोरान आरोपी मनीष वाधवी को आज हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त धर्मेश शाक्यवार निवासी सुखलिया इंदौर एवं किशोर तोमर निवासी श्यााम नगर इंदौर के साथ, किशोर तोमर की गाडी से अपनी परिचित एकगर्लफ्रेंड को साथ में लेकर पार्टी करने जा रहा था। पैसे की जरूरत होने के कारण उक्त एटीएम से अपने दूसरे कर्मचारी साथी विकास पिता रमेश जायसवाल निवासी अभिनंदन नगर इंदौर से फोन पर पासवर्ड पूछ कर उक्त मशीन खोली एवं उसमें से 9400 रूपये निकाल कर चुरा लिए थे। आरोपी एवं उसके साथी धर्मेश तथा विकास को हिरासत में लेकर आरोपी से 6400 रूपये बरामद किये गये है, शेष आरोपियो की तलाश की जा रही है।
            इस मामले में लाजिकेशकंपनी ने अपनी ही कंपनी के ए.टी.एम. से रूपये चुराने वाले कर्मचारी मनीष को बचाने के लिए पहले रिपोर्ट नही की और मशीन में छेडछाड नही होने एवं केश पूरा होने की असत्य जानकारी देकर कंपनी को बदनामी से बचाने का प्रयास किया गया। अतः इसमें अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता के संबंध में पुलिस द्वारा अलग से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा सक्रियता के साथ कार्यवाही कर उक्त घटनाक्रम का बैक के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से खुलासा कर, आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य घटनाओ के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि कमलकिशोर, उनि एम.ए,एच.खान, सउनि देवेन्द्र पवांर, सउनि उमेश पांडे, सउनि केके तिवारी, सउनि अर्जुनसिहं राय, प्रआर. 779 अनिल पाटिल, आर. 1413 संजय, आर 3431 राघवेन्द्र, आर 2041 जगदीश तथा आर विनोद का सराहनीय योगदान रहा


No comments:

Post a Comment