Monday, April 5, 2010

बड़बाह से सट्टा संचालित करने वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त अजीत पिता नारायणसिह लाहिया (३७) भागीरथपुरा इन्दौर , आशीष पिता जुगलकिशोर अग्रवाल (३५) निवासी बड़बाह सुराना नगर खण्डवा नाके के पास तथा धनराज पिता रामलाल(३२) निवासी फिरोज गांधीनगर इन्दौर को पकड़ा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक लाख सात हजार रूपये नगद ,एक टीवी , स्केनर प्रिन्टर ,०६ मोबाइल फोन व अन्य उपकरण बरामद किये है। पुलिस एरोड्रम द्वारा पूर्व मे चार आरेपियों को गिरफ्तार किया गया था और इन आरोपियों से लेपटाप , १५ मोबाइल फोन, सटटा पर्चिया बरामद की गयी थी, पूछताछ मे इन्होने बताया था कि सट्टे का मुख्य कारोबारी बड़वाह का आशीष है जो कि बड़बाह मे रहता है और इसका कारोबार अजीत व धनराज देखते है और इस तरह इस नेटवर्क को पुलिस ने पकड़ा आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।इनक पार्टनर कोन है और बड़बाह मे यह किससे सट्टा लेता रहता है इसके आगे की चेनल की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

०७ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१८ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १८ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १८ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए ६ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०४ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम गायकवाड से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शेखर, विनोद, विशाल, भगवती, धर्मेन्द्र, तथा रामलाल को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित १६ गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०४ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबा के सामने वायपास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम मांचल निवासी लाखन पिता तुलसीराम मकवाना (२२), मोतीतपेला इन्दौर निवासी इमरान पिता सराफत खान (२४), आलापुरा इन्दौर निवासी जीतू पिता मोहलाल गोड (२६)  को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक पिस्टल व एक-एक देशी कट्टा बरामद किया तथा आनन्दनगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता पूनमचन्द्र (२८) से एक चाकू बरामद किया।    पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०४ अपै्रल २०१० को रामकृष्णबाग कालोनी चौराहा शराब दुकान के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही नन्दानगर इन्दौर निवासी दीपक पिता राकेश (२४), तथा पंकज पिता नरेश पटेल (१९), नरेश पिता जगदीश (१८), तथा अजय पिता शेखर (२०),एवं गोरीनगर इन्दौर निवासी लखन पिता प्रहलाद पटेल (२२) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार छुरा, व एक चाकू बरामद किया।पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०४ अपै्रल २०१० को अजनोद तिराहा सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही सांवेर निवासी राजू पिता बाबू महन्त (३०), सचिन पिता मोटूराव (२०), दीपक पिता कालू यादव (२७),एवं केसरीपुरा सांवेर निवासी सुभाष पिता गेन्दालाल (३५) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार छुरा, व एक तलवार बरामद की गई।पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०४ अपै्रल २०१० को सरवटे बस स्टेण्ड उज्जैन गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही शंकरबाग इन्दौर निवासी अंकित पिता नारायण (१८) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।    पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक ०४ अपै्रल २०१० को इन्दौर रोड हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले बेंगमगंज कालोनी उज्जैन निवासी अमजद पिता रसीद खांन (२५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज की मांग को लेकर पति चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक ५ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा दिनांक ४ अपै्रल २०१० को २२.३० बजे ३/४ मल्हारगंज इन्दौर निवासी श्रीमती रजनीबाई पति रूपेश कसेरा (३०) की रिपोर्ट पर यही एम.जी.रोड इन्दौर निवासी इसके पति रूपेश पिता जगदीश कसेरा, सास रामप्यारीबाई पति जगदीश कसेरा, जेठ महेश पिता जगदीश कसेरा, तथा जिठानी सुनीता पति महेश कसेरा के विरूद्ध धारा ४९८ए ,३४. भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया रजनीबाई को शादी में पिता ने यथा दहेज दिया था इसके बावजूद भी महिला का पति रूपेश, सास रामप्यारीबाई, जेठ महेश, तथा जिठानी सुनीता द्वारा  दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जाती है। पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा उपरोक्त चारो आरोपिगणो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।