Saturday, June 25, 2016


इन्दौर-दिनांक 25 जून 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा चार किलों अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
पुलिस थाना लसूड़िया को दिनांक 24.06.16 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक लडका नमन पुरोहित निवासी गोमा की फेल इन्दौर का राजेन्द्र नगर तरफ से किसी व्यक्ति से अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदने के लिये अपने घर से गया है जिसके पास काले रंग की डिस्कवर मो.सा. नं. एमपी/09/एनएम-9686 पर गांजा खरीदकर बायपास तरफ एम.आर.11 होते हुये देवास नाका पर किसी ट्रक वाले को बेचने के लिये जावेगा। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा एम.आर.11 रोड पर इन्फिनिटी कालोनी के गेट के सामने चेकिंग पाईन्ट लगाकर नाकाबंदी कर उक्त मोटर सायकल को रोका गया परन्तु वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे धेराबंदी कर पकड़ा गया।पुलिस द्वारा उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नमन पिता विष्णु पुरोहित (23) निवासी 66/3 गोमा कीफेल इन्दौर कर रहने वाला व प्राईवेट कम्पनी मे पोस्ट पेड सीम एरिया मैनेजर के पद पर कार्य करना बताया, जिसके कंधे पर टंगे बैग की तलाशी लेने पर उसमें रखा करीबन 04 किलो गांजा कीमती 40.000/- रुपये का मिला जिसे मौके पर विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहाँ से पी.आर. प्राप्त होने आऱोपी से गांजे की तस्करी के संबंध मे पूछताछ की जावेगी।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री आर.डी.कानवा के नेतृत्व में उनि. जे.एस.जादौन, प्रआर. 99 चन्द्रशेखर पटेल, आर. 803 राकेश रायपुरिया तथा आर. 3300 मुनेश की सराहनीय भूमिका रही।


अभिषेक नगर में हुई सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश, तीन आरोपी पुलिस थाना संयोगितागंज की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 25 जून 2016-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा अभिषेक नगर में हुई लूट का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
                पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.06.2016 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि प्रातः 10.15 बजे 37 अभिषेक नगर प्रभु तौल कांटे के पास नेमावर रोड इंदौर स्थित मकान में अकांक्षा पति संतोष प्रजापति जो कि अपने घर की प्रथम मंजिल पर बर्तन धो रही थी, को दो बदमाशों ने उनके घर मे घुसकर पिस्टल व चाकू की नोंक पर घर में अंदर घुसकरसोने-चांदी के जेवरात व नगदी रुपये लूट ले गये है। उनमें से एक आरोपी जो कि उसका पुराना किरायेदार किशोर था उसे महिला द्वारा लूट करते समय पहचान लिया गया था वारदात कर आरोपी चाकू व पिस्टल दिखाते हुए मोटरसाईकल से भाग गये। घटना के समय एक अन्य आरोपी मकान के बाहर निगरानी कर रहा था जिसको भी महिला ने पहचान लिया व मदद के लिए बोला किन्तु वह भी वहां से भाग गया। फरियादिया अकांक्षा की रिपोर्ट पर पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा अपराध क्रं. 382/16 धारा 394,397 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री बिट्टू सहगल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री आर.सी. एस. राजपूत के नेतृत्व में थाना प्रभारी संयोगितागंज उनि ओंकासिंह भदौरिया व उनकी टीम को आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान पाया कि आरोपीगणो व्दारा एकमोटरसाईकल नंबर एमपी/09/क्यूजी-6062 का प्रयोग किया गया है। टीम द्वारा लगातार चार दिनों तक दिन रात मेहनत कर अपराध में शामिल समस्त आरोपीगणो की पतारसी की गई और पाया कि आरोपीगण 1. किशोर पिता शिवनाराण लोधी (35) निवासी ग्राम ग्वाडा थाना पचौर जिला राजगढ, 2. उमेश पिता आजादसिंह घावरी (23) निवासी सदर 3..मनोज उर्फ मोनू उर्फ बेवडा पिता प्रसाद नवरंग (30) निवासी बिचौली मर्दाना मुक्तीधाम रोड इंदौर हाल बसंता बाई का मकान नई बस्ती अलवासा के व्दारा यह घटना घटित की है। पुलिस टीम द्वारा इन्हे मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 25.6.16 को पकड़कर इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस, एक चाकू तथा चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये गये है। आरोपी मनोज उर्फ मोनू उर्फ बेवडा आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध पुलिस थाना कनाडिया पर 12 अपराध एवं पुलिस थाना आजादनगर पर 4 अपराध चोरी व लूट के पंजीबद्ध हैं।

उक्त सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी संयोगितागंज उनि ओंकासिंह भदौरिया उनि आर.एस. देवडा, सउनि एन कुजूर, प्रआर. 2720 अटलबिहारी, प्रआर. 616 महेश, आऱ. 465 सतीश, आर. 1360 किशोर तथा आर 1672 राजपाल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर व्दारा उक्त प्रशंसनीय कार्य करने वाली टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 125 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 25 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन  व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2016 को 04 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2016- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जून 2016 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तंजीम नगर, खजराना, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलने पर शरीफ पिता यासीन तथा शमसुद्‌दीन पिता फतेह मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2016 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा सब्जी वाली गली करोले की दुकान के पास,इंदौर से अवैध भांग ले जाते/बैचते हुये मिले गौहर नगर इंदौर निवासी कालीचरण पिता रामलाल रैकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2016- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 24 जून 2016 को 01.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नगर निगम रोड, जीतू चायवाले की दुकान के पास आम रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, विकास पिता प्रकाश ठगेले तथा तपन पिता प्रकाश ठकेले दोनो निवासी तिलक पथ सीएमआर पाईन्ट मल्टी इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।   
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 25 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 81 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

13 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 39 गिरफ्तारी तथा 160 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2016 को 09 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 160 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।


सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25जून 2016- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 जून 2016 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शक्ति नगर नर्सरी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले बाबू मुराई कॉलोनी इंदौर निवासी मनोज पिता रामसिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 24 जून 2016 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले धन सिंह पिता पूनमचंद भील तथा शीतल आर्य पिता मुरलीधर आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 24 जून 2016 को, खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले जितेन्द्र पिता मोहनलाल, पप्पू पिता बाबूलाल बामनिया, सोनू पिता गोकुल ठाकुर तथा लक्ष्मण पिता मुन्डला दोस्दार को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 24 जून 2016 को, 12.45 बजे, 149 बक्षीबाग आरोपिया के घर के बाहर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली 149 बक्षीबाग इंदौर निवासी गंगाबाई पति अमरसिंह गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 06 पेटी कुल 266 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।