इन्दौर-दिनांक
25 जून 2016-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा अभिषेक नगर में
हुई लूट का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त
हुई हैं।
पुलिस थाना संयोगितागंज
क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.06.2016 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि
प्रातः 10.15 बजे 37 अभिषेक नगर प्रभु तौल कांटे के पास
नेमावर रोड इंदौर स्थित मकान में अकांक्षा पति संतोष प्रजापति जो कि अपने घर की
प्रथम मंजिल पर बर्तन धो रही थी, को दो बदमाशों ने उनके घर मे घुसकर
पिस्टल व चाकू की नोंक पर घर में अंदर घुसकरसोने-चांदी के जेवरात व नगदी रुपये लूट
ले गये है। उनमें से एक आरोपी जो कि उसका पुराना किरायेदार किशोर था उसे महिला
द्वारा लूट करते समय पहचान लिया गया था वारदात कर आरोपी चाकू व पिस्टल दिखाते हुए
मोटरसाईकल से भाग गये। घटना के समय एक अन्य आरोपी मकान के बाहर निगरानी कर रहा था
जिसको भी महिला ने पहचान लिया व मदद के लिए बोला किन्तु वह भी वहां से भाग गया।
फरियादिया अकांक्षा की रिपोर्ट पर पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा अपराध क्रं. 382/16
धारा 394,397 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी
कर उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधिक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री बिट्टू सहगल के
मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री आर.सी. एस. राजपूत के नेतृत्व
में थाना प्रभारी संयोगितागंज उनि ओंकासिंह भदौरिया व उनकी टीम को आरोपियों की
पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान पाया कि आरोपीगणो व्दारा
एकमोटरसाईकल नंबर एमपी/09/क्यूजी-6062 का प्रयोग किया
गया है। टीम द्वारा लगातार चार दिनों तक दिन रात मेहनत कर अपराध में शामिल समस्त
आरोपीगणो की पतारसी की गई और पाया कि आरोपीगण 1. किशोर पिता
शिवनाराण लोधी (35) निवासी ग्राम ग्वाडा थाना पचौर जिला राजगढ,
2. उमेश
पिता आजादसिंह घावरी (23) निवासी सदर 3..मनोज उर्फ मोनू
उर्फ बेवडा पिता प्रसाद नवरंग (30) निवासी बिचौली मर्दाना मुक्तीधाम रोड
इंदौर हाल बसंता बाई का मकान नई बस्ती अलवासा के व्दारा यह घटना घटित की है। पुलिस
टीम द्वारा इन्हे मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 25.6.16 को
पकड़कर इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस, एक चाकू तथा
चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये गये है। आरोपी मनोज उर्फ मोनू उर्फ बेवडा आदतन
अपराधी है जिसके विरुद्ध पुलिस थाना कनाडिया पर 12 अपराध एवं
पुलिस थाना आजादनगर पर 4 अपराध चोरी व लूट के पंजीबद्ध हैं।
उक्त सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश कर आरोपियों को
पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी संयोगितागंज
उनि ओंकासिंह भदौरिया उनि आर.एस. देवडा, सउनि एन कुजूर, प्रआर. 2720
अटलबिहारी,
प्रआर.
616 महेश, आऱ. 465 सतीश, आर.
1360 किशोर तथा आर 1672 राजपाल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय
योगदान रहा। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर व्दारा उक्त प्रशंसनीय कार्य करने वाली
टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
No comments:
Post a Comment