Friday, June 17, 2011

पिपल्याहाना चौराहे से एग्रीकल्चर चौराहे तक एक साईड सड़क निर्माण कार्य होने से दिनांक २०-६-२०११ से आगामी १५ दिवस तक पिपल्याहाना से एग्रीकल्चर चौराहा आने वाला यातायात का मार्ग परिवर्तन किया जावेगा

इन्दौर - दिनांक १७ जून २०११-  उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि आगामी १५ दिवस तक पिपल्या हाना चौराहे से एग्रीकल्चर चौराहे तक सड़क के एक साईड का निर्माण कार्य नीरज प्रतिभा कम्पनी व्दारा किया जावेगा । इस निर्माण के पूर्ण होने तक इस मार्ग के एक साईड का सामान्य यातायात अस्थाई रूप परिवर्तित करते हुए निम्नानुसार व्यवस्था के अन्तर्गत संचालित किया जावेगा ।
१-बड़े वाहन जैसे बस,ट्रक पिपल्या हाना से होते हुए तीन ईमली चौराहे, नौलखा चौराहा होते हुए आ सकेगी ।
२-छोटे चार पहिया वाहन जैसे कार/जीप पिपल्या हाना से बंगाली चौराहा अथवा खजराना चौराहा अथवा तीन ईमली चौराहा होते हुए शहर में प्रवेष कर सकेगें ।
            व्हाईट चर्च से पिपल्याहाना जाने वाला समस्त यातायात पूर्वानुसार ही संचालित रहेगा । आम वाहन चालकों से अपील है कि वे प्रस्तावित निर्माण होने तक अस्थाई परिवर्तित मार्ग से आवागमन कर यातायात विभाग को सहयोग प्रदान करें ।

बिना हेलमेट धारण किये ६९८ दो पहिया वाहनों पर कार्यवाही सहित ८३१ चालान ५६००० रूपये अर्थदण्ड स्कूली बस वाहनों की चेकिंग कार्यवाही जारी

इन्दौर - दिनांक १७ जून २०११-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह  ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यतः के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में आज यातायात विभाग व्दारा ६९८ चालान बनाये गये । यातायात थाना पूर्वी एवं पष्चिम क्षेत्र के सभी चालानकर्ता अधिकारियों को दिये गये निर्देषानुसार कार्यवाही के अन्तर्गत पूर्वीक्षेत्र के अधिकारियों व्दारा ६३३ चालान कर ४१,३०० रूपये अर्थदण्ड तथा पष्चिम क्षेत्र के अधिकारियों व्दारा १९६ चालान कर १४,७०० रूपये अर्थदण्ड किये गये है ।
              यातायात थाना पूवीक्षेत्र व्दारा बिना हेलमेट के ५४४ चालान, बिना मीटर से यात्री को ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द ६ चालान,रॉग पार्क सिटी वेन के १० तथा टाटा मैजिक वाहन ३७ चालान,३० चालान बिना सीट बेल्ट लगाये कार वाहनों पर ४ बस,२ ट्रक, पर कार्यवाही की गयी है । पष्चिम क्षेत्र व्दारा बिना हेलमेट के १५४ चालान, बिना मीटर से यात्री को ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहन का १ चालान,रॉग पार्क सिटी वेन के १० एवं टाटा मैजिक के २४ चालान,कार १० चालान,बस के २ चालान,तथा एक ट्रक का चालान किया गया है । 
               इसके अतिरिक्त यातायात के दोनों थानो व्दारा स्कूली बस वाहनों की चेकिग कार्यवाही की गयी । यातायात थाना पूर्वी व्दारा ६३ तथा यातायात थाना पष्चिम व्दारा २० बसों को चेक किया गया ।  स्कूल बसों की चेकिंग कार्यवाही के अन्तर्गत गुजराती स्कूल की बस क्रमांक एमपी०९-एस-९३५७ को चेक करते पाया गया कि ८ बच्चे ओव्हर लोड है। इस स्कूल बस वाहन की बैठक क्षमता ३२ प्लस २ थी । इस वाहन के विरूध्द पूर्वीक्षेत्र के अधिकारियों व्दारा ओव्हर लोड़िग में चालान बनाकर कार्यवाही की गयी । अधिकांष स्कूल बसों के चालक/परिचालक को यूनिफार्म/सही व्यवहार/तथा ढंग से नियमानुसार  वाहन चालाने की समझाईष दी गयी । यह कार्यवाही आगामी दिनों लगातार जारी रहेगी ।

०१ आदतन, १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ३१ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १७ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ जून २०११ को ०३ स्थाई, ३१ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
           पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ जून २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आमवाला रोड़ ८ वी गली चंदननगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले नौषाद पिता खुर्षीद ठेकेदार (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए महिला सहित ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ जून २०११- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को ०१.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रियंका ढाबा इंदौर नेमावर रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले दुधिया चूना भट्टी के पास रहने वाले राधेष्याम पिता शंकरलाल यादव (४५) तथा राजू पिता काकू भील (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१०५ रूपये कीमत की २५ बियर, १२४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को ११.२५ बजे कालानी नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. ५१ इंदौर निवासी रिंकू पिता रमेष परमार तथा १२१ विजयश्री नगर इंदौर निवासी शानू पिता नंदकिषोर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१२० रूपये कीमत की ७८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को १५.०० बजे भैरूघाट से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही भैरूघाट के रहने वाले इब्राहिम पिता इषाक (२४) तथा तलाई नाका निवासी मिथुन पिता बाबूलाल भील (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७२० रूपये कीमत की ७३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को १२.५० बजे राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली रंगवासा निवासी रेषम बाई पति पीराजी मालवीय (७२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १७ जून २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को २३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरपुर धार रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ऋषिनगर इंदौर निवासी लालचंद्र पिता भारत भीलाला (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को ११.१५ बजे प्रियंका ढाबा इंदौर नेमावर रोड़ से अवैध रूप से हथियार रखे हुए मिले दुधिया चूना भट्टी के पास रहने वाले राधेष्याम पिता शंकरलाल यादव (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।