Friday, June 17, 2011

अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए महिला सहित ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ जून २०११- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को ०१.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रियंका ढाबा इंदौर नेमावर रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले दुधिया चूना भट्टी के पास रहने वाले राधेष्याम पिता शंकरलाल यादव (४५) तथा राजू पिता काकू भील (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१०५ रूपये कीमत की २५ बियर, १२४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को ११.२५ बजे कालानी नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. ५१ इंदौर निवासी रिंकू पिता रमेष परमार तथा १२१ विजयश्री नगर इंदौर निवासी शानू पिता नंदकिषोर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१२० रूपये कीमत की ७८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को १५.०० बजे भैरूघाट से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही भैरूघाट के रहने वाले इब्राहिम पिता इषाक (२४) तथा तलाई नाका निवासी मिथुन पिता बाबूलाल भील (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७२० रूपये कीमत की ७३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १६ जून २०११ को १२.५० बजे राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली रंगवासा निवासी रेषम बाई पति पीराजी मालवीय (७२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment