Friday, June 17, 2011

पिपल्याहाना चौराहे से एग्रीकल्चर चौराहे तक एक साईड सड़क निर्माण कार्य होने से दिनांक २०-६-२०११ से आगामी १५ दिवस तक पिपल्याहाना से एग्रीकल्चर चौराहा आने वाला यातायात का मार्ग परिवर्तन किया जावेगा

इन्दौर - दिनांक १७ जून २०११-  उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि आगामी १५ दिवस तक पिपल्या हाना चौराहे से एग्रीकल्चर चौराहे तक सड़क के एक साईड का निर्माण कार्य नीरज प्रतिभा कम्पनी व्दारा किया जावेगा । इस निर्माण के पूर्ण होने तक इस मार्ग के एक साईड का सामान्य यातायात अस्थाई रूप परिवर्तित करते हुए निम्नानुसार व्यवस्था के अन्तर्गत संचालित किया जावेगा ।
१-बड़े वाहन जैसे बस,ट्रक पिपल्या हाना से होते हुए तीन ईमली चौराहे, नौलखा चौराहा होते हुए आ सकेगी ।
२-छोटे चार पहिया वाहन जैसे कार/जीप पिपल्या हाना से बंगाली चौराहा अथवा खजराना चौराहा अथवा तीन ईमली चौराहा होते हुए शहर में प्रवेष कर सकेगें ।
            व्हाईट चर्च से पिपल्याहाना जाने वाला समस्त यातायात पूर्वानुसार ही संचालित रहेगा । आम वाहन चालकों से अपील है कि वे प्रस्तावित निर्माण होने तक अस्थाई परिवर्तित मार्ग से आवागमन कर यातायात विभाग को सहयोग प्रदान करें ।

No comments:

Post a Comment