Friday, June 11, 2010

०७ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक ११ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १४१, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १४१, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ जून २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक १० जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम निपानिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही लसूडिया मोरी के रहने वाले शैलेन्द्र पिता रमेश सोंलकी (२०), तथा अरणिया बायपास इन्दौर निवासी नरेशसिह पिता संसारसिह (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १० जून २०१० को झूलेलाल नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले विजय उर्फ बच्चा  पिता अमरसिह बंजारा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ जून २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १० जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मारूती पैलेस कालोनी डी.पी. के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ११/४ कलाली के पीछे मारूती पैलेस इन्दौर निवासी अनिल पिता परसराम (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।    पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक १० जून २०१० को एम.आर.-१० चन्द्रगुप्त चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही जनता कालोनी परदेशीपुरा इन्दौर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता किशोर (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १० जून २०१० को चोईथराम सब्जी मण्डी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही १८८ पिपल्याराव इन्दौर निवासी संजय पिता रामभरोसे (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक ११ जून २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १० जून २०१० को १८.३० बजे श्रीमती आकांक्षा पति मुस्तफा खान (२४) निवासी ३१४ भमौरी प्लाजा इन्दौर की रिपोर्ट पर २१४ सफीनगर इन्दौर निवासी इसके पति  मुस्तफाखां पिता साबिर हुसैन के विरूद्ध धारा ४९८ए. ५०६भा.द.वि.तथा ४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया आकाक्षा की शादी ४ दिसम्बर २००६ को मुस्तफा खां के साथ हुई थी। तभी से फरियादिया का पति मुस्तफा खां दहेज मे ५ लाख रूपये नगद लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देता रहता हैे। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति मुस्तफा खांन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।