इन्दौर-दिनांक
14 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13
जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 14 जुलाई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 98 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
05
आदतन व 40 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 40
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 106जमानती
वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13
जुलाई 2019 को 04 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 106
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर पंचायत भवन का ग्राउंड बिचौली हप्सी से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नरेंद्र पिता घनश्याम, पवन
पिता लालचंद, विजय पिता भेरूसिंह, सुकराम पिता
शिवराम मेरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2019 को 23.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पोलोग्राउंड बिजली के खंबें के पास
से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुरेंद्र पिता
बाबूलाल, गोविंदा पिता नेपाल बौरासी, मोनु पितारामचंद्र यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1130 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गयें।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2019 को 22.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला के सामनें गली न 3
जुना रिसाला से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संजू
पिता बच्चुलाल, सुनील पिता गोपीचंद पथरोड को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 650 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 11
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2019 को 16.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास खटीक मोहल्ला बडी
ग्वालटोली से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 325 खटीक मोहल्ला
बडी ग्वालटोली निवासी अजय पिता बब्बु सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 22 क्वाटर अवैध शराब मय कार के जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांर्गत विभिन्नस्थानों पर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुए मिलें, आकाश पिता भरतलाल, जय पिता हेमंत
मराठा, शादिक पिता हनीफ, विशाल पिता तुगनाथ शुक्ला, कुलदीप
पिता मुकेश नहार, मणि पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुए मिलें, सुर्यकांत पिता रमाकांत शुक्ला, संजय
पिता अनिल ईगलें, अरविंद पिता गोपीलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2019 को 20.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास राज मोहल्ला
मंहू से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 3401 राजमोहल्ला
मंहु इंदौर निवासी राहुल पिता भूरा वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
400 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियारसहित
01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2019 को 20.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीके गार्डन के सामनें परदेशीपुरा
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 15/2 परदेशीपुरा इंदौर निवासी विनय पिता
सतीश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।