Monday, July 1, 2019

नवीन शिक्षण सत्र के प्रारंभ होते ही, यातायात पुलिस व्दारा छात्र/छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, स्कूल/कॉलेज वाहनोंकी लगातार चेकिंग



इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2019- स्कूल/कॉलेजों के परिवहन वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में, यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 21.06.2019 को स्कूल/कॉलेज के परिवहन अधिकारियों की बैठक ली गई थी। इस बैठक में स्कूल कॉलेज बसों मे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये गये थे।
नवीन शिक्षण सत्र के प्रारंभ दिनांक 24.06.2019 से शहर में चलने वाली स्कूल एवं कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं को लाने-ले जानें वाले वाहनों को चैक करने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान यातायात पुलिस व्दारा शहर के विभिन्न चौराहो, पर चैकिंग के दौरान बसों में माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं सीबीएसई बोर्ड की गाइड लाईन, वाहनों पर सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं को देखा जा रहा है, वाहनों में बैठने वाले बच्चों की सुरक्षा, स्पीड गर्वनर, कैमरे, जीपीएस का उपयोग, फायर उपकरण, फस्ट एण्ड बाक्स, इमरजेंसी गेट आदि चेक किये जा रहे है एवं समझाईस दी जा रही है। यातायातपुलिस व्दारा दिनांक 30.06.2019 तक 1700 स्कूली वाहनों को चैक किया गया है ,वाहनों को चेक करते 86 बसे एवं 18 वैन के विरूद्व, नियमों का पालन नही करने पर चालानी कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस, व्दारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमजन एवं पालकों से अनुरोध करती है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट, सीबीएसई बोर्ड एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत, स्कूली वाहनों व्दारा सुरक्षा संबंधी गाइड लाईन का पालन नही किये जाने पर तत्काल यातायात पुलिस को सूचित करे ताकि उनके विरूद्व कार्यवाही की जा सके।
यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी।

58 वीं पश्चिमी ज़ोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष-2019 का हुआ सफलतापूर्वक समापन




खेल स्पर्धा की प्रत्येक विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, जिला इन्दौर बना ओवरऑल चैम्पियन

इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2019- 58 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2019 का आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में दिनांक 25.06.19 से 01.07.19 तक किया गया। उक्त गौरवमयी व सफलतापूर्वक की गयी प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज दिनांक 01.07.19 को आरएपीटीसी ग्राउण्ड इन्दौर में, पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन ज़ोन उज्जैन श्री राकेश गुप्ता के मुखय आतिथ्य में किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) श्री संजय तिवारी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा, कमाडेंट 15 वीं वाहिनी इंदौर श्रीमती यांगचेन भूटिया की उपस्थिति में, जिला इन्दौर के अति पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षण, उप पुलिस अधीक्षकगण एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण व पश्चिमी ज़ोन की 13 इकाईयों की पुलिस टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।
                उक्त प्रतियोगिता का समापन पर पुलिस टीमों के खिलाड़ियों के मार्चपास्ट द्वारा किया गया, जिसकी अगुवाई आगर जिलें के खिलाड़ियो द्वारा अपने जिलें के ध्वज के साथ की गयी तथा मार्च पास्ट के अंतिम प्लाटून के रूप में जिला इन्दौर के के खिलाड़ी रहे, जिन्होने मंच पर आसीन मुखय अतिथि को सलामी दी गयी। प्रतियोंगिता समापन समारोह का प्रतिवेदन वाचन पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर आईजी श्री राकेश गुप्ता द्वारा पुलिस की चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्‌यूटी के उपरान्त भी अपने पूर्ण उत्साह, समर्पण, लगन व खेल भावना के साथ उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए, प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी। साथ ही उन्होने ये भी कहा कि, पुलिस में खेलों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, जिस प्रकार खेल में नियम व अनुशासन के साथ खेलते हुए, खिलाड़ी चुस्त, दुरूस्त व शारिरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है, उसी प्रकार से पुलिस की चुनौतीपूर्ण कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिये भी, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी में यह सभी गुण आवश्यक है। सभी पुलिस खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए, उन्हे प्रतियोगिता में किये गये उनके उत्कृष्टप्रदर्शन पर बधाई दी गयी तथा आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पिछले वर्षो की तरह आगे भी सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनाएं दी गयी।
इस प्रतियोगिता में इन्दौर-उज्जैन संभाग की जिला इन्दौर, धार, खडंवा, खरगौन, बुरहानपुर, बडवानी, अलीराजपुर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, शाजापुर, आगर, देवास 13 इकाईयों की टीमों के 237, महिला व पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लेकर, इस दौरान होने वाले खेलों- हॉकी, फुटबाल, व्हालीवाल, हेंडबाल, कबड्‌डी, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, वेट लिफ्टिंग जैसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसके मुखय परिणाम इस प्रकार रहे-
·         व्हालीबॉलः-
विजेता- जिला इन्दौर
उपविजेता-      जिला धार
·         कबड्‌डीः-
विजेता- जिला इन्दौर
उपविजेता-      जिला नीमच
·         हैण्डबॉलः-
विजेता- जिला इन्दौर
उपविजेता-      जिला शाजापुर
·         बास्केटबॉलः-
विजेता- जिला इन्दौर
उपविजेता-      जिला शाजापुर
·         फुटबालः-
विजेता- जिला इन्दौर
उपविजेता-      जिला उज्जैंन
·         हॉकीः-
विजेता- जिला इन्दौर
उपविजेता-      जिला धार
·         व्यक्तिगत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (पुरूष)- संयुक्त रूप से
आर. 4045 नीरजकुमार   -      जिला इंदौर
आर. 1810 रविन्द्र विश्वकर्मा -    जिला उज्जैन
·         व्यक्तिगत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (महिला)- संयुक्त रूप से
म.आर. 2268 प्रवीण राव -      जिला इंदौर
म.आर. 421 फिरोज बी शेख      -      जिला नीमच

इस दौरान होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में टीमों द्वारा किये गये प्रदर्शन के आधार पर जिला इन्दौर ओवरऑल चैम्पियन बना, जिसका खिताब मुखय अतिथि आईजी श्री राकेश गुप्ता जी द्वारा जिला इन्दौर के पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा को प्रदान किया गया।
               उक्त प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों/टीमों का चयन, आगामी समय में होने वाली राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के लिये किया जाकर, भेजा जावेगा।

कार्यक्रम का संचालन अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे द्वारा किया गया तथा सभी का आभार अति. पुलिस अधीक्षक (मुखया) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन की व्यवस्थाएं उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) अजीत सिंह चौहान व रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा की गयी।









इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 62 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 01 जुलाई  2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 62 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती (स्थायी), 18 गिरफ्तारी एवं 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून2019 को 08 गैर जमानती (स्थायी), 18 गिरफ्तारी एवं 77 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टे की अवैध गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महावर नगर के बगीचे के खाली मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अंकित पिता राम सोनी, लखन पिता नंदकिशोर भामौरे, सुरज पिता दमपाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमितेश नगर के पास झोपड पट्‌टी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता गंगाराम अखाडे, जांहागिर उर्फ भुरा पिता मो इसाक, अजय पिता तोलाराम, सोहन पिता सीताराम पंवार, पवन पिता सीताराम पंवार को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1820 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेरियट होटल के पास मेघदुत नगर टर्निंग सर्विस रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 428 कुलकर्णी का भट्‌टा बैरवा समाज की धर्मशाला परदेशीपुरा इंदौर निवासी विजय पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4800 रूपये कीमत की 80 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 10.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया नालें के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सुखलिया नालें के पास इंदौर निवासी लीलाधर पिता मांगीलाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गतविभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, मुकेश पिता जगदीश, संजय पिता राधेश्याम, नागुलाल पिता रणछोडलाल, विजय पिता रामलाल, सुभाष पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 98 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रेटर कैलाश रोड अपना स्वीट्‌स के सामनें ओल्ड पलासिया और विनोबा नगर सांई मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, अशरफ नगर खजराना इंदौर निवासी मोहसीन पिता नियाकत खान और 55 विनोबा नगर निवासी अमन पिता बलराम बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू व तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेम्पो स्टेंड भेरू मंदिर के सामनें स्कीम न 78 और इल्वा तौल नाका कांटे के पास लोहामंडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 1 क्रिश्चनकालोनी स्कीम न 78 निवासी कोमल पिता अजीत और 1 श्रमिक कालोनी स्कीम न 78 निवासी विखयात पिता अजीत लकरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अलग-अलग अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडे गेट के पास दरगाह मैदान खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, प्रिंस कालोनी खजराना निवासी हैदर पिता ललीत पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबीरोड चौराहा ग्राम डकाच्या इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, झांझडबाडी क्षिप्रा थाना औद्यौगिक क्षैत्र निवासी रवि पिता मुलचंद सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

नाबालिग बच्चे से शराब पीने के लिए रुपये मांगने व न देने पर मारपीट करने वाला आरोपी थाना हीरानगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार



इंदौर- 30 जून 2019-  थाना हीरानगर क्षेत्र के 66 हीरानगर मेन रोड पर  दिनाँक 28/6/19 को एक 13 वर्षीय नाबालिग बालक  से शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने और न देने पर अपने उसकी मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने वालेे बदमाश राहुल पिता सोहन सिंह परिहार नि 82 हीरानगर मेन रोड इंदौर को आज मुखविर की सूचना पर एम आर 10 चौराहे के पास से हीरानगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आरोपी नाबालिग  बालक से कई दिनो से अपने शौक एवं शराब के लिए उसके पिता की दुकान से पैसे लाकर देने की मांग कर रहा था व उसको डरा-धमका रहा था।प्रकरण मे आरोपी के विरुध्द धारा 327,323,506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।आरोपी को कल पेश न्यायालय किया जाएगा।
      उक्त सफल कार्यवाही मे थाना हीरा नगर के प्रआर. शिवराज सिंह,आर.प्रमोद शर्मा, आर रवि पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।