Monday, May 28, 2018

सरवटे बस स्टेंड के नये भवन निर्माण होने के कारण बसों के रूट के मान से गई नई व्यवस्था।




इन्दौर-दिनांक 28 मई 2018- सरवटे बस स्टेण्ड का नया भवन निर्माण होने के कारण सरवटे बस स्टेण्ड से चलने वाली सभी रूट की बसों के लिए उनके रूट के मान से निम्नानुसार व्यवस्था की गई है।
1.            खण्डवा,खरगोन,बुरहानपुर सेन्धवा, की ओर से चलने वाली बसे तीन इमली चौराहें के पास बने बसे स्टेण्ड `  से अपनी बसों का संचलान करेगी।
2.            भोपाल,गुना,ग्वालियर, देवास की ओर से चलने वाली बसों के लिए ए.आई.सी.टी.सी.एल. वर्कशॉफ (बर्फानीधाम) या स्टार चौराहें से अपनी बसों का संचालन करेंगे।
3.            इन्दौर-उज्जैन, रूट से चलने वाली समस्त बसें जो सरवटें बस स्टेण्ड से आना-जाना करती है, उक्त बसे राजकुमार मण्डी से अपनी बसों का संचालन करेंगी।
सभी बस चालक उपरोक्त स्थानों से ही अपनी बसों का संचालन करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों से संचालन करने पर उनके विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 28 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 42 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 46 आरोपियों, इस प्रकार कुल 88 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

13 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मई 2018 को 05 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2018-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 27 मई 2018 को 17.45 बजे, न्यू लोहा मण्डी इन्दौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलेंं, कृष्ण कुमार पिता परमेश्वरदास, तारीफ खान पिता खलील, साजिद पिता उमरदीन खान तथा खर्शीद पिता सरीफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  280 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 मई 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोटू महाराज की चाल एवं छोटी खजरानी माता मंदिर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 599 गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी संजय पिता परसराम तथा लसूड़िया मोरी इंदौर निवासी दीपक पिता बनेसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक तलवार व एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 मई 2018 को 10.40 बजे, बाणगंगा नाका मंदिर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 8 कुम्हारखाड़ी इन्दौर निवासी हिमांशु उर्फ गोलू पिता दुर्गाप्रसाद कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक27 मई2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 21 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मई 2018 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 21 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2018-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 27 मई 2018 को 03.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माही ट्रांसपोर्ट के पास लोहा मण्डी इन्दौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलेंं, युसूफ पितागफ्फूर खान, भैय्‌यू पिता रमजान खान, फिरोज पिता रमजान शेख, इरफान पिता फिरोज खान, जुबेर पिता जमालउद्‌दीन तथा अकराम पिता सईद शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 मई 2018 को 03.10 बजे, अम्बिकापुरी बगीचा एरोड्रम से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलेंं, बिपुल पिता एकनाथ टेहरे, सम्भाजी पिता शाहजी, शेख शमी पिता शेख आलम, मनोज पिता मारूति देशमुख, तात्या पिता दत्तू सैनी, विनय पिता विट्‌ठल तथा प्रकाश पिता अनोखीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मई 2018- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 मई 2018 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सोलसिंघी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सोलसिंघी इंदौर निवासी देवीसिंह पिता तैनसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 1050 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 मई 2018 को 02.45 बजे, पोलोग्राउण्ड चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 96/2 जूना रिसाला इंदौर निवासी जावेद पिता अनवर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।