Friday, April 30, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 154 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 30 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 154 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

09 आदतन व 134 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09  आदतन व 134 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गिरफ्तारी एवं 05 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 को 02   गिरफ्तारी एवं 05 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड परदेशीपुरा और एमआर 04 रोड भंडारी ब्रिज के नीचे इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 293 रामनगर बडी भमौरी निवासी प्रदीप पिता मोहनदाव भट्ट और 362/10 रामनगर इन्दौर निवासी कार्तिक उर्फ पिक्सल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3200 रूपयें कीमत की 360 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली चैराहा बस स्टेंड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 81/01 त्रिवेणी नगर चितावद निवासी अजय पिता हंसराज चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2125 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जी ब्लाक मल्टी के नीचे पंचशील नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जी 2 पंचशील नगर मल्टी एरोड्रम रोड इन्दौर निवासी रिया बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 6000 रूपयें कीमत की 82 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डी/1 मल्टी पानीकी टंकी के पास तेजपुर गडबडी और बी ब्लाक माणिकबाग रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, डी/1/203 तेजपुर गडबडी मल्टी निवासी राजेंद्र और होलकर अपार्टमेंट बी ब्लाक माणिकबाग रोड इन्दौर निवासी ईश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 11145 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पास हरसोला इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, माली मोहल्ला हरसोला निवासी अमृत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1800 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों 10.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भोंडवास शमशान घाट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 44 राहुल गांधी नगर लसुडिया निवासी रमेश लोहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रैल 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गोकुलपुर कुटी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम जलालपुरा इन्दौर निवासी विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1440 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


कार चोरी करने वाले आरोपी को जूनी इन्दौर पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर चोरी की कार बरामद की



इंदौर दिनांक 29 अप्रैल 2021 - इंदौर शहर में लगातार बढ रही कार चोरी की बारदातो को रोकने व अपराधियो की धरपकड हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन, अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-1 इंदौर श्री राजेस व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी जूनी इन्दौर को आदेशित किया गया हैं । इसी क्रम में दिनांक 22.04.2021 एवं 23.04.2021 के दरिम्यानी रात थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में फरियादी मेहरबान सिंह सहानी निवासी 60 सिन्धु नगर इन्दौर की वाहन  मारुती सुजुकी कार ई.को. सिल्वर रंग जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP09WF0408 जो कि 60 सिन्धु नगर इन्दौर के सामने पार्किंग स्थान से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक 195/2021 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा घटना को गंभीरता से लेते हुए माल मुल्जिम की तलाश हेतु एक विशेष टीम घठित कर तलाश हेतु लगाया गया था ।

यह कि माल मुल्जिम की पतारसी के दौरान घटना स्थल के आस पास लगे CCTV फुटेज खंगाला गया फुटेज के आधार पर कुछ संदेही दिखाई दिये जिसमें से वहीं का एक संदेही आरोपी की शिनाख्त योगेश के रुप में हुई जिसकी तलाश कर संदेही को धरदबोचा गया तथा आरोपी योगेश पिता राजू उठवाल उम्र 33 साल निवासी 213/2 बैराठी कालोनी इन्दौर से हिकमत अमली से पूछताछ करते अपने अन्य साथी माधव उर्फ महादेव तथा राम के साथ मिल कर जुर्म करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से दिनांक 28/04/2021 को चोरी गया कार नम्बर MP09WF0408 मुताबिक मेमोरेण्डम के एम.वाय.एच.के पीछे सुनसान जगह से जप्त कर लिया गया है । तथा आरोपी योगेश को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा शेष फरार आरोपी महादेव व राम की तलाश जारी है । 

                उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करने तथा चोरी की कार बरामद करने में थाना प्रभारी थाना जूनी इंदौर निरीक्षक आर. एन. एस. भदौरिया व उनकी टीम सउनि एमरकस टोप्पो ,आर. 2429 विनीत व आर. 1105 शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही हैं

Thursday, April 29, 2021

ऽ रेमडेसिवीर इंजेक्शन की ब्लेक मार्केटिंग करने वाले क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।


थाना क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्यवाही मे कुल 4 आरोपी मौके से गिरफ्तार।

चारों आरोपीगणों से मौके से जप्त कुल 5 नग रेमडेसिवीर इंजेक्शन एवं एक कार एवं नगदी कुल 60,650 रूपए

जरूरत मंद एवं आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर अवैध धन लाभ हेतू करते थे ब्लेक मार्केटिंग व रेमडेसिवीर इंजेक्शन ऊंची कीमत पर बेचने की फिराक मे थे  आरोपी।

जप्तशुदा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कीमत करीब 50,000 रूपए।

आरोपी है प्रायवेट अस्पतालों मे काम करने वाले मेल नर्स।


इन्दौर दिनांक 29 अप्रैल 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपुरिया द्वारा इन्दौर शहर मे हो रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री के संबध मे पतारसी एवं निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे आरोपीगणों की धरपकड कर आवश्यक कार्यवाही हेतू इन्दौर जिले के थानों के साथ थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीमों को निर्देशित किया गया था । 


            इसी कड़ी में थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बाणगंगा क्षैत्र मे लव कुश चैराहे के आसपास एक सफेद रंग की आल्टो कार क्रमांक एमपी 33 सी 6765 मे चार लडके जो की मेल नर्स व होम आईसोलेशन वाले पेशेंट के प्रावेट केयर टेकर का भी काम करते है , चारों उक्त सफेद रंग की कार मे घूमकर उनके पास रखे रेमडेसिवीर इंजेक्शनों को विक्रय करने हेतू ग्राहकों एवं मरीजों की तलाश मे है । 

              उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते मुखबिर के बताए स्थान लवकुश चैराहा सर्विस रोड पर शमसान के सामने थाना बाणगंगा जिला इन्दौर पर एक सफेद रंग की आल्टो कार क्रमांक एमपी 33 सी 6765 को घेरा बंदी कर पकडा जिसमे ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप ओझा पिता रामजीवन ओझा उम्र 32 साल निवासी ए-1/101 ,करोल बाग सांवेर रोड इन्दौर स्थाई पता- श्री आनंदपुर ट्रस्ट सुखपुर अस्पताल तहसील ईशागड जिला अशोकनगर (म.प्र.) होना बताया इसके अतिरिक्त उसके साथ बैठे तीन अन्य व्यक्ति ने अपने नाम क्रमशः चिरंजीव भारव्दाज पिता रूपसिंह उम्र 29 साल निवासी सिल्वर सी-1 करोल बाग थाना बाणगंगा जिला इन्दौर एवं हरिराम केवट पिता गणेश राम केवट उम्र 26 साल निवासी 501 हरसिंगार बिल्डिंग बाणगंगा जिला इन्दौर एवं सोनू बैरवा पिता कन्हैया बैरवा उम्र 26 साल निवासी करोल बाग सी-1/613 थाना बाणगंगा जिला इन्दौर होना बताया एवं उक्त चारों व्यक्तियों की तलाशी लेते उनके कब्जे से कुल 5 नग रेमडेसिवीर इंजेक्शन वायल की कीमत करीब 50,000 रूपए एवं चार नग मोबाईल हैंडसेट एवं नगदी रूपए कुल 60,650 रूपए बरामद हुए । 

         उक्त संबध मे चारों आरोपीगणों से मौके पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन को अपने आधिप्तय मे रखने संबधी वैध लायसेंस ,दस्तावेज, क्रय करने का बिल , कोविड पासिटीव मरीज संबधी सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र के बारे मे पूछते इनमे से कोई भी दस्तावेज एवं क्रय विक्रय का बिल या रिकार्ड होना नही पाया गया । 

          इसी क्रम मे चारों आरोपीगणों ने पूछताछ मे मेल नर्स की नौकरी करना स्वीकार कर उक्त रेमडीसीवर इंजेक्शन कोविड पासिटीव मरीजों के परिजनों से बुलवाकर उक्त इंजेक्शन कोविड पासिटीव मरीजों को ना लगाकर उक्त रेमडेसिवीर इंजेक्शन चुराना स्वीकार किया एवं ऊंची कीमत पर अन्य कोविड पासिटीव मरीज व ग्राहकों को विक्रय करना स्वीकार किया सभी ने पूछताछ मे आपस मे मिलकर आज दिनांक तक 30 से अधिक रेमडीसीवर इंजेक्शन की ब्लेक मार्केटिंग कर 25000 से 40000 रूपए प्रति इंजेक्शन की दर से विक्रय कर लाखों रूपए कमाना करना भी स्वीकार किया है । 

            तत्पश्चात उक्त चारों आरोपीगण (1) संदीप ओझा पिता रामजीवन ओझा (2) चिरंजीव पिता रूपसिंह भारव्दाज (3) हरिराम केवट पिता गणेश राम केवट एवं (4) सोनू बैरवा पिता कन्हैया बैरवा का कृत्य प्रथम दृष्टया जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेश क्रमांक 237/21 दिनांक 05/04/21 का उल्लंघन होने के साथ-साथ धारा 420 भादवि व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 व म.प्र. राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट 1956-57 की धारा 24 के अपराध से दंडनीय पाए जाने से उपरोक्त चारों आरोपीगणों के विरूध्द थाना बाणगंगा जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 570/21 धारा 420,188 भादवि व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 व म.प्र. राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट 1956-57 की धारा 24 का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है । 

  आरोपीगणों व्दारा उक्त रेमडेसिवीर इंजेक्शन अब तक किनसे लिए एवं किन-किन को सप्लाय किए तथा प्रकरण मे मेडीकल स्टोर व अन्य किसी अस्पताल की भुमिका के संबध मे पूछताछ एवं विवेचना की जाना शेष है जिसमे अन्य आरोपीगणों के नाम सामने आने की संभावना है ।  

         उक्त चारों आरोपीगणों को रंगे हाथों पकडकर रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद करने मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री राजेन्द्र सोनी एवं कार्यवाहक उनि राजेश सोहनी थाना बाणगंगा के साथ-साथ थाना क्राइम ब्रांच इन्दौर की टीम का सराहनीय योगदान रहा है।




Wednesday, April 28, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 254 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 28 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 254 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 242 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01  आदतन व 242 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2021 कों 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुराई धर्मशाला के पास रिंग रोड इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विशाल पिता गोपाल कसेरा, शुभम पिता मुकेश भाटी, अंकित पिता बाबुलाल धार्वे, सुमित पिता सुभाष गर्दे, सत्यम पिता संजय सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1020 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2021 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बे चैक अम्बेडकर नगर इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 151 छोटी खजरानी निवासी संजय पिता राजाराम सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की 15 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हिमंाशु शर्मा पिता पंकज शर्मा, शुभम पिता गजराज सिंह जाट, संजय पिता तुलसीराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल 2021 कों 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर अहमदाबाद रोड कालासुरा फाटा बेटमा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल पिता नन्नुनाथ योगी और रवि पिता अखिलेश कुमार योगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एमपी 09 जीएच 5584 एवं 300 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


Tuesday, April 27, 2021

o माननीय गृहमंत्री महोदय द्वारा किया गया, जिला पुलिस लाईन स्थित प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट का लोकार्पण।

 


o   प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट मे पुलिसकर्मी अपना व स्वजन का करवा सकेगें ईलाज।

o   वर्तमान मे अस्पताल मे 16 बिस्तर है जिसमें सभी मे आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध।

 

इन्दौर दिनांक 27 अप्रैल 2021 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। कोरोना काल के मे ड्युटी के दौरान कई पुलिसकर्मी इस बीमारी से संक्रमित हुए जिससे उन्हे एवं उनके परिजनों काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कोरोना संक्रमण से जुझ रहे पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को समय से ईलाज प्राप्त हो सके इसलिए इन्दौर पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र इन्दौर मे प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट बनाया गया हैं। उक्त प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट का लोकार्पण आज दिनांक 27.04.2021 को माननीय गृहमंत्री महोदय म.प्र. शासन श्री नरोत्तम मिश्रा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें माननीय सांसद महोदय इन्दौर श्री शंकर ललवानी जी, माननीय मंत्री महोदय श्री तुलसीराम सिलावट जी, माननीय मंत्री महोदया सुश्री उषा ठाकुर जी, माननीय विधायक इंदौर क्षेत्र क्र 2 श्री रमेश मेंदोला जी, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण श्री चंद्रशेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिकगण एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

      इस अस्पताल के शुभारंभ करते हुए माननीय गृहमंत्री महोदय जी ने कहा कि इस महामारी मे ड्युटी के दौरान हमारे कई पुलिस जवान इस बीमारी से संक्रमित हुए है यह अस्पताल हमारे पुलिस जवानों के लिए बनाया गया है।

      उक्त प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट का निर्माण आईजी इन्दौर सर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री जयसिंह तोमर एवं उनकी टीम द्वारा जिला पुलिस लाईन मे दो दिन मे ही प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट अस्पताल तैयार किया गया है। इस अस्पताल की खुबी यह है कि सभी बेड आक्सीजन वाले बनाये गये है, जिन पर 24 घंटे आक्सीजन उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त इसमे अन्य सुविधायें उपलब्ध रहेगी। जिसमें -

o   संक्रमित होने पर पुलिसकर्मी एवं स्वजनों को आसानी से ईलाज उपलब्ध हो पायेगा।

o   मरीजों के लिए सुबह शाम दुध, काढा और भोजन उपलब्ध रहेगा।

o   सभी हाल मे अलग-अलग शौचालय बनाये गयें है।

o   स्वजनों के लिए काउंसलिंग व वेटिंग रूम भी बनाये गए है।

o   प्रारंभिक लक्षण दिखनें पर मरीजों के लिए क्वांरटाइन सेंटर।

 

      इस दौरान डीआईजी इन्दौर सर द्वारा बताया गया कि महामारी मे कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी और उनके स्वजन इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं। जिन्हे उपचार मे काफी मशक्कत करनी पड रही है। ऐसे मे जिला पुलिस लाईन मे प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट बनाने का निर्णय लिया गया। शुरूआत मे तीन हाल मे 16 बिस्तर लगाये गये है तीनों हाल वातानुकुलित भी है, जिसमें पुलिस लाईन प्रथम वाहिनी और 15 वी वाहिनी के तीन डाक्टर यहा तैनात रहेगे। निजी अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ भी यहा पर देखभाल मे रहेगा। डाॅ दिनेश आचार्य को अस्पताल प्रभारी बनाया गया है तथा समय समय पर शहर के बडे अस्पताल के एमडी और फिजिशियन भी दौरा करेंगे। इसके साथ ही महिला बैरिक को क्वारंटइन सेंटर के रूप मे तैयार किया गया है। जिसमें प्रारंभिक लक्षण दिखनें पर मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 27 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 81 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01  आदतन व 81 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गिरफ्तार 09 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 को   02 जमानती व 09 गिरफ्तार वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 कों 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 24/1 बीके सिंधी कालोनी के पास गलयारी इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अम्रत लोटानी, दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8200 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 231/3 लालापुरा निवासी मनीष पिता लीलाधर नोनेरिया और 244 जगजीवनराम नगर इन्दौर निवासी छोटु उर्फ सुदीप पिता चम्पालाल भार्गव और 472 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी प्रकाश पिता कमल सिंह भार्गव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 कों 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी संजु पिता मुकेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जलोद केऊ नदी के पास और ग्राम सेमल्या चाऊ इलाहाबाद बैंक के सामने  इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 332 कुलकर्णी का भट्टा निवासी विजय सैनी और ग्राम सेमल्या चाऊ इन्दौर निवासी ललीत पिता समदर कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 110 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


● रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार हुए आरोपी के विरुद्ध की गई रासुका की कार्यवाही ।



कनाडिया पुलिस ने  02 रेमडिसिविर इंजेक्शन के साथ किया था आरोपी को गिरफ्तार।


     थाना कनाड़िया पुलिस द्वारा दिनांक 19/4/2021 को कोविड-19 के उपचार में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन रेमडिसिविर की कालाबाजारी करते हुए आरोपी पंजाब राव पिता गिरधारी राव उम्र 26 वर्ष निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार किया था व उसके कब्जे से 02  इंजेक्शन जप्त किए थे ।आरोपी के विरुद्ध धारा188, 420 भादवि, 3 महामारी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। कोरोना जैसी घातक महामारी के दौरान आरोपी के द्वारा किए गए उक्त  कृत्य को लोक व्यवस्था बनाए रखने के प्रतिकूल होना मानते हुए आरोपी पंजाब राव के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) के प्रतिवेदन पर आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा रासुका के तहत कार्यवाही की गई है तथा उसे केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध रखने का आदेश दिया गया है।

o लाकडाऊन में अवैध रुप से शराब बेचने वाले आरोपियों के विरूध्द क्राईम ब्रांच एवं थाना आजाद नगर की संयुक्त कार्यवाही ।

 


o   मयूर नगर ( मुसाखेडी )  से आरोपी मोहन राठौर के कब्जे से 44 लीटर ( 04 पेटी ) अवैध देशी मदिरा  एंव 01 पेटी अग्रेंजी शराब कुल कीमत करीब 26 हजार रुपये की जप्त की गई ।  

o   आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानो में पूर्व से 22 अपराध पंजीबद्व है। 

 

इन्दौर दिनांक 26 अप्रैल 2020 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच इन्दौर की पुलिस टीमों को निर्देशित किया गया था।

    इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मयूर नगर गली न. 5 में मोहन राठौर नाम का व्यक्ति अवैध रुप से शराब बेच रहा है। जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना आजाद नगर पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करतें हुए उक्त स्थान पर दबिश दी गई। जिस पर आरोपी मोहन राठौर पिता लक्ष्मण राठौर उम्र 40 साल नि. गली न. 5 मयूर नगर इन्दौर के कब्जे से कुल 04 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब एंव 01 पेटी एम.डी. व्हीस्की अग्रेंजी शराब की-12 बोतले कुल- 44.200 लीटर कीमत करीब 26,000 रुपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

                थाना आजाद नगर में अपराध क्रमांक 303/2021 धारा 34 म.प्र. आबकारी अधि.1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानो में पूर्व से 22 अपराध पंजीबद्व है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है जिसमे उक्त शराब कहां से लाया था, किस शराब ठेकेदार द्वारा आरोपियों को शराब दी गई थी उसके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जावेगी।

Monday, April 26, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 26 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 26 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 84 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 72 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05  आदतन व 72 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2021 कों 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी भमौरी के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 502 बडी भमौरी निवासी अमन पिता चेतन यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1710 रूपयें कीमत की 18 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शाहरूख, छोटु उर्फ राजिक, असलम खान, धर्मेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2021 कों 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 332 कुलकर्णी का भट्टा निवासी विजय सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2021 कों 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गोकलपुर फाटा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम जलालपुरा निवासी ईश्वर चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1500 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


Sunday, April 25, 2021

ऽ ऽ कोरोना महामारी के समय में अवैध रूप से आवश्यक रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो केयर टेकर एवं एक मेल नर्स पकडाये ।

 ऽ कोरोना महामारी के समय में अवैध रूप से आवश्यक रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो केयर टेकर एवं एक मेल नर्स पकडाये ।

तीन रेमडेशिविर की कम्पनी कीमत करीबन 10,000/- रुपये हैं जिन्हे ऊँची कीमत में बेचने की फिराक में थे।

             

इन्दौर दिनांक 25 अप्रैल 2021 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपुरिया द्वारा इंदौर शहर में हो रही रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अवैध बिक्री के संबंध में पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैे। रेमडेशिविर की कालाबाजारी रोकने हेतु जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला इंदौर द्वारा कार्यालीन आदेश 237/21 दिनांक 05.04.2021 का जारी किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में हो रही रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अवैध बिक्री की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राईम टीमों को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया। 

इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्राईम वाँच सेल पर शिकायत क्रमांक 345/21 जांच हेतु प्राप्त हुई थी जिस पर गुप्त रूप से क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जांच की गई। जिस पर सनराईज हास्पिटल पंचवटी कालोनी के सामने तीन व्यक्ति रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अवैध बिक्री की फिराक में घुमने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना लसुडिया की संयुक्त टीमों के द्वारा सनराईज हास्पिटल के सामने पंचवटी कालोनी ए.बी.रोड पर अवैध रेमडशिविर इंजेक्शन बेचने वाले व्यक्तियों से रेमडेशिविर का सौदा किया गया योजना के मुताबिक तीन व्यक्तियों को पकडा जिनका नाम 1. मानसिंह पिता स्वं. मांगीलाल मीणा उम्र 26 वर्ष नि ग्राम लखनवास तह.ब्यावरा जिला राजगढ हाल 20 आदर्श मेघदूत नगर थाना विजय नगर इंदौर 2. अंकित पिता जमनालाल पटवारी उम्र 25 वर्ष नि 550 ग्राम अजनोद थाना सांवेर जिला इंदौर हाल चित्रा नगर थाना विजय नगर इंदौर 3. बजरंग पिता रमेशचन्द्र राठौर उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम दिवानखेडी तह.सुसनेर जिला आगर मालवा हाल सनराईज हाँस्पिटल पंचवटी कालोनी इंदौर को पकडा जिनके कब्जे से तीन रेमडेशिविर इंजेक्शन कम्पनी कीमत करीबन 10,000/- रुपये के बरामद किये। तीन रेमडेशिविर इंजेक्शन को उक्त आरोपीगण 30,000/- रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से करीब 90,000/- रुपये में क्राईम टीम द्वारा खरीदने की बात की गई उन व्यक्तियों द्वारा पंचवटी कालोनी गेट के सामने ए.बी. रोड इंदौर पर जैसे ही आरोपियों द्वारा इंजेक्शन दिखाये गये उसी समय थाना लसुडिया एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा बेचने के लिए डील की गई। आरोपी बजरंग पिता रमेशचन्द्र राठौर सनराईज हाँस्पिटल पंचवटी कालोनी इंदौर में मेल नर्स का काम करता हैं तथा रेमडेशिविर इंजेक्शन सनराईज हाँस्पिटल से ही प्राप्त करना बताया हैं जिस पर सनराईज हाँस्पिटल के डायरेक्टर डाँ.राजेश उर्फ राजेश्वर योगी तथा हाँस्पिटल के अन्य स्टाफ की भुमिका की जांच की जा रही हैं। हाॅस्पिटल को कितने रेमडेशिविर प्राप्त हुये और कितने इजेक्शनों का उपयोग मरीजो पर किया गया हैं एवं कितने रेमडेशिविर इंजेक्शन स्टाॅक में शेष हैं तथा प्राप्त रेमडेशिविर इंजेक्शन कहाँ से या किस संस्था से प्राप्त हुये हैं इसकी भी जानकारी हाँस्पिटल प्रबंधन से ली जा रही है। आरोपी अंकित पिता जमनालाल पटवारी प्रायवेट एम्बुलेंस चलाता हैं तथा केयर टेकर का काम भी करता हैं। आरोपी अंकित किस अस्पताल या संस्था की एम्बुलेंस चलाता था एवं आरोपी के संबंध में संबंधित अपस्ताल से जानकारी निकाली जा रही हैं इसी प्रकार आरोपी मानसिंह पिता मांगीलाल मीणा भी केयर टेकर का करता हैं तथा शहर के कई अस्पतालो एवं मेडिकल दुकानों पर भी काम कर चुका हैं तथा संपर्क भी रखता हैं क्राईम वाँच पर मिले शिकायत आवेदन की जांच सउनि बलरामसिंह तोमर को दी गई थी जिस पर से मानसिंह पिता मांगीलाल मीणा द्वारा ही रेमडेशिविर इंजेक्शन की डील करने का शिकायत में उल्लेख किया गया हैं आरोपी मानसिंह पूर्व में भी इंदौर शहर मे काफी ऊँची कीमतो पर कई रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर चुका हैं । जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं ताकि उक्त आरोपियों के द्वारा कितने रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी किन-किन लोगों/अस्पतालों/संस्थाओं की सहायता से कितने लोगो को की हैं इस बात का खुलासा किया जायेगा । उक्त तीनो आरोपियान योजनाबद्ध तरीके से रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे । उक्त आरोपियों के द्वारा कोविड-19 महामारी के लिये इलाज हेतु उपयोग की जाने वाली रेमडेशिविर इंजेक्शन को अवैध रुप से संग्रह कर कालाबाजारी की गई । आरोपियों के  विरुद्ध थाना लसुडिया में अपराध क्रमांक 535ध्2021 धारा 188,420 भादवि, 24 मध्यप्रदेश राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट (1956 - 1958), 3 महामारी अधिनियम 1987 का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा रेमडेशिविर इंजेक्शन बेचने के लिये उपयोग की जाने वाली 02 मोटर सायकलें, 05 मोबाईल फोन एवं 9250 रुपये आरोपियों के कब्जे से जप्त किये गयेैैैैैै। 

उक्त आरोपीयों को पकडने तथा रेमडेशिविर इंजेक्शन जप्त करने में निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों का सराहनीय कार्य रहा हैः-

निरी.इन्द्रमणि पटेल, उनि लोकेन्द्रसिंह हिरोर, उनि ओमकारसिंह भदौरिया,सउनि बलरामसिंह तोमर, प्र आर 2750 रणवीरसिंह रघुवंशी, कार्य.प्र.आर. 1933 राममिलनसिंह, आर. 345 आशीष शर्मा, आर.3430 मनोज कोचले, आर.673 रामूसिंह तोमर, आर.848  सुधीर भदौरिया, आर.1443 सर्वेश कुशवाह ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 25 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 25 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 82 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 64 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06  आदतन व 64 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 को   02 गिरफ्तार जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास इंद्रा एकता नगर मुसाखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अमर भालसे, शैलेंद्र, राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे ताश पत्तें एवं नगदी जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेठी नगर और भमौरी प्लाजा के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 94 प्रकाशचंद्र सेठी नगर भमौरी इन्दौर निवासी विकास और भमौरी प्लाजा के सामनें टापरे इन्दौर निवासी विक्रम लुहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम झोन कार्यालय के सामनें राज मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 131 गुरू शंकर नगर हवा बंगला के पास इन्दौर निवासी इंद्रेशसिंह पिता बाबूसिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1980 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाटखेडी फाटा फोरलेन रोड ग्राम भाटखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 95 विकास नगर अमर टेकरी नेहरू नगर इन्दौर निवासी अमल उर्फ बिट्टू पिता छन्नुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें मो सा क्र 09 एमएन 0868 एवं 3150 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पीछे ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड पीरकराडिया थाना क्षिप्रा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हाउसिंग बोर्ड पीरकराडिया थाना क्षिप्रा निवासी भगवान पिता अमरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2250 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के सामनें ग्राम सिमरोल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम नयागांव सिमरोल निवासी सावित्री बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1000 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास ग्राम गुडर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गुडर थाना गौतमपुरा इन्दौर निवासी राकेश उर्फ राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1785 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 को 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा गणपति मंदिर के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 158 धनवंतरी नगर इन्दौर निवासी अश्विन पिता मगनलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


Saturday, April 24, 2021

o लाॅकडाउन कर्फ्यू का उल्लंघन करनें वालें जिम संचालक व जिम करने वाले लोगो के विरुध्द पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा की गई कार्यवाही।

 


o   आरोपियो के विरुद्ध आदेश उल्लंघन के तहत धारा 188, 269 भादवि के प्रकरण पंजीबद्ध।

इन्दौर दिनांक 24 अप्रैल 2021 - जिला दंडाधिकारी महोदय जिला इंदौर द्वारा covid-19 corona virus से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से इंदौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की आम जनता की सुविधा सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लॉक-डाउन जनता कर्फ्यू आदेश पारित किया गया। उक्त आदेश का पालन करानें हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया व्दारा शहर मे जनता कफ्र्यु का सही से पालन करानें के निर्देश दिये गये है। इसी तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्रीमति नंन्दनी शर्मा के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना आजाद नगर के थाना प्रभारी श्री मनीष डाबर एवं उनकी टीम द्वारा जनता कफ्र्यू का उल्लघंन करनें वाले जिम संचालक एवं जिम करनें वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

                मुखबिर की सूचना पर पूलिस टीम उनि वैसाखू धुर्वे, आर 864 सुनील व आर 27 डोंगर सिह द्वारा नगर निगम इन्दौर टीम के जोनल अधिकारी अतिक खान, साकिर खान, रवि बगाना व विश्व मोहन दुबे की उपस्थिति मे पवन पुरी कालोनी पालदा इन्दौर पहुच कर दबिश दी। जहां स्थित एस के जिम मे कुछ लोगो की चिल्ला चोट की आवाज आयी तो अवाज सुन कर मय हमराह टीम द्वारा मौके पर पहुचकर देखा कि बिल्डिंग के प्रथम फ्लोर पर एस के जिम स्थित है, वहा 09 लड़के जिम करते हुए चिल्ला चोट कर हुड़दंग कर रहे थे। जिन मे से किसी भी व्यक्ति ने किसी प्रकार का सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया ना ही कोई मास्क पहना हुआ है। जिनके द्वारा एकत्रित होकर जिम रुम मे पाये गये इस तरह इन लोगो के व्दारा शासन व्दारा कोविड -19 संक्रमण बीमारी के दिये गये निर्देशो का पालन न करते हुए संक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा था। उक्त 09 लड़को से प्रत्येक से नाम पता पुछने पर अपना नाम क्रमशः (1) राहुल पिता बनसिंह भूसारिया उम्र 23 साल निवासी नायता मुण्डला जिला इन्दौर, (2) गोलू पिता कैलाश मीणा उम्र 23 साल निवासी कुम्हार भट्टी पालदा इन्दौर, (3) गौरव पिता गणेश मनावारे उम्र 21 साल निवासी पवनपुरी पालदा इन्दौर, (4) संजय पिता रेवसिह कनेल उम्र 23 साल निवासी पवन पुरी कालोनी पालदा इन्दौर, (5) अमन पिता कैलाश मीणा उम्र 19 सालन वासी कुम्हार भट्टी पालदा इन्दौर, (6) गौरव पिता राजु राठौर उम्र 19 साल निवासी बाबूलाल नगर इन्दौर, (7) रजत पिता जितेन्द्र सिंगाड़े उम्र 24 साल निवासी चितावद काकड़ दरगाह वाली गली इन्दौर, (8) बल्लू पिता शान्तीलाल यादव उम्र 20 साल निवासी- पवनपुरी पालदा इन्दौर, (9) अमन पिता अखिलेश तिवारी उम्र 20 साल निवासी दुर्गा नगर पालदा इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा जिम संचालक राकेश सिलावट एवं अन्य 9 लोगो के विरूद्ध कोविड - 19 का गाईड लाईन का पालन न करने पर श्रीमान जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के आदेश क्र 2096ध्री एडीएम/2021, इन्दौर दिनांक 20/04/2021 का उल्लंघन किया गया जो धारा 188, 269 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 24 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 24 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 93 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 80 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02  आदतन व 80 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 को   ,02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2021 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 55 बी मिश्र बन्धु नगर कनाडिया निवासी नीरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2440 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन की फेल और मालवा मिल चैराहे के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 91 नई जीवन की फेल के पास निवासी अक्षय और मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयुर नगर और शिवनगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, संजय निरमुन्डे और सुनील लोंवशी केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2021 कों 2.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गेंांमटगिरी मेन चैराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम लिम्बोदागिरी निवासी जीतेन्द्र पंवार और अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3,00000 रुपयें कीमत की 1800 क्वाटर व 40 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2021 कों 3.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेटनरी कालेज रसुल पुरा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रसलपुरा निवासी मोहन , नितिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 10700 रुपयें कीमत की 90 क्वाटर व 09 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिंमरोल द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2021 कों 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सिंमरोल निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2160 रुपयें कीमत की 27 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2021 को 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खुडैल के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, ऋषि नगर निवासी मोहन राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





 


 

Friday, April 23, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 174 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 23 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 23 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 174 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 165 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03  आदतन व 165 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गिरफ्तार 07 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 को   03 गिरफ्तार ,07 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव शांेरुम के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 9/2 राम कृष्णा बाग कालोनी के पास निवासी गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 कों 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाट बाबा आश्रम के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 244 शीतलनगर निवासी सन्नी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2125 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिहाडिया फाटा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बिहाडिया निवासी मोहन लाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2500 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।


आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


मोबाइल लूट करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना एमआईजी द्वारा गिरफ्तार लूट का मोबाइल खरीदने वाला भी गिरफ्तार



सीडीआर लोकेशन के आधार पर  पुलिस की तत्काल कार्यवाही

इंदौर दिनांक 22 अप्रैल 2021- श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्री मनीष कपूरिया इन्दौर शहर इन्दौर व्दारा असामाजिक तत्वो गुण्डे बदमाशो/लूट डकैती करने वाले तथा चोरी करने वाले व्यक्तियो के विरूद्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारत्मय मे  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर पूर्व श्री आशुतोष बागरी तथा श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री राकेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआईजी विनोद कुमार दीक्षित को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन मे थाना प्रभारी एमआईजी व्दारा थाना क्षैत्र मे गुण्डो ,बदमाशो , असामाजिक तत्वो / लूट डैकेती तथा चोरी करने वाले लोगो पर कार्यवाही करने हेतु थाना से अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही कर की जा रही है ।  थाना एमआईजी पर दिनांक 18.04.2021 को अपराध क्रमांक 287/2021 धारा 392 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूध्द दर्ज हुआ था । अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस थाना एमआईजी व्दारा फुटेजो व सीडीआर लोकेशन के आधार पर की जा रही थी दिनांक 21.04.2021 को थाना एमआईजी क्षैत्र एलआईजी चौराहा लाकडाउन इन्तजाम एंव चैकिंग मे थाना मे पदस्थं प्र.आर.779 अनिल पाटिल व आर.3021 गोविन्द व्दारा दौराने चैकिंग एक मोटर साइकल टीव्हीएस स्टार सिटी पर दो लडके 1. अजय पिता प्रकाश  जकिरिया उम्र 22 साल निवासी 40 काजी की चाल इन्दौर 2. अमित पिता मुकेश मुशेले उम्र 20 साल निवासी 55/2 कबीट चौक गोमा की फेल मालवामील इन्दौर आये जो पुलिस की नजर बचाते हुये निकलने का प्रयास किया जिसे चैकिंग मे पुलिस द्वारा पकडा गया जिनसे उक्त मो.सा. के पीछे नम्बर प्लेट नहीं होने के सम्बन्ध मे पूछताछ करते दोनो इधर उधर की बाते करने लगे । बाद पूछताछ मे दोनो संदेहियों ने स्वीकार किया कि दिनांक 18.04.21 को हम दोनो लोगो ने नेहरू नगर आंटा चक्की के पास रात्री लगभग 09.00 बजे एक पैदल जा रहे व्यक्ति के हाथ से सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन छीन लिया था उक्त छीने हुए मोबाईल फोन को हम लोगो ने भूपेन्द्र पिता सरजू प्रसाद इमलोटिया उम्र 20 साल निवासी 112/2 कबीट चौक गोमा की फेल इन्दौर को बेच दिया था । जिसे हमराह फोर्स व पंचान के समक्ष अजय व अमित गिरफ्तार किया गया तथा एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल जप्त की गयी बाद मोबाईल फोन खरीदने वाले आरोपी भूपेन्द्र को गिरफ्तार किया गया तथा तीनो आरोपीयों को थाने लेकर आये । बाद पूछताछ करते उक्त बदमाशो द्वारा दिनांक 09.03.2021 को लगभग 04.30 बजे पाटनीपुरा चौराह के पास इन्दौर से एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन चोरी करना बताया जो थाना हाजा के अपराध क्रमांक 293/21 धारा 379 भादवि का मश्रुका है तथा एक मोबाईल फोन रियल मी कम्पनी का 552/7 नेहरू नगर इन्दौर से चोरी करना बताया थाना हाजा के अपराध क्रमांक 295/21 धारा 379 भादवि का मश्रुका है । आरोपीयान 1. अजय पिता प्रकाश  जकिरिया उम्र 22 साल निवासी 40 काजी की चाल इन्दौर 2. अमित पिता मुकेश मुशेले उम्र 20 साल निवासी 55/2 कबीट चौक गोमा की फेल मालवामील इन्दौर  3. भूपेन्द्र पिता सरजू प्रसाद इमलोटिया उम्र 20 साल निवासी 112/2 कबीच चौक गोमा की फेल इन्दौर को उक्त अपराधो मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय मे पेश किया गया जहां आरोपी भूपेन्द्र का सेन्ट्रल जेल भेजा गया तथा आरोपी अजय और अमित का एक दिन का पुलिस रिमांड पर प्राप्त हुआ जिनसे अन्य मामलो मे भी पूछताछ की जावेगी । 

भूमिका- उक्त सराहनीय कार्य मे उनि शिवकुमार मिश्रा ,सउनि. सुरेश सिंह कुशवाह, प्रआर 779 अनिल पाटिल ,  प्रआर. 2907 लखनलाल, आर. 3021 गोविन्द , 3791 अमित खत्री  ( सायबर सेल ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Thursday, April 22, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 22 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 22 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 91 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-   


02 आदतन व 83 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02  आदतन व 83 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई


03 गिरफ्तार 05 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अप्रैल 2021 को   05 जमानती व 03 गिरफ्तार वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2021 को 15.045 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बागरी मोहल्ला ग्राम कनाडिया के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बागरी मोहल्ला ग्राम कनाडिया निवासी सन्तोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

     पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2021 कों 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणंेश नगर चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 14 सन्त नगर निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2300 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

      आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2021 को 11.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा राऊ के पास इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, रंगवासा राऊ निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।


      आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


 


 


 


 

Wednesday, April 21, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 44 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 21 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 21 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 44 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05  आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 20 अप्रैल 2021 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बक्षीबाग दरगाह के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेश गौड, रतन गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 510 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 20 अप्रैल 2021 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी सरिता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अप्रैल 2021 कों 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अट्टारह डी एमओजी लाईन इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अट्टारह डी एमओजी लाईन निवासी सागर पिता दिलीप कछिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2200 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम दतौदा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम दतौदा निवासी कैलाश शारदिया और दिनेश शारदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रूपयें कीमत की 22 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 20 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर सब्जी मंडी के पास खाली मैदान और निरजंनपुर खालसा चैक इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, पिपल्याकांकड लसुडिया निवासी सतीष पिता अशोक भाटी और 45/510 निरजंनपुर नई बस्ती लसुडिया निवासी प्रियांश पिता राजेंद्र कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार एवं फरसा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 अप्रैल 2021 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आकर्षित कोल्ड स्टोरेज के पास राऊ पीथमपुर रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, ग्राम भैसलाय निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


Tuesday, April 20, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 47 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 20 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 47 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-   

07 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07  आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गिरफ्तार 01 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अप्रैल 2021 को 01  जमानती व गिरफ्तार वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

           पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2021 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया रोड के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, लक्ष्मण नायक , सलीम, राहुल, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1100 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 110/112 सुयश विहार कालोनी निवासी शैलेन्द्र मरमट और 29/8 नन्दान नगर निवासी विसंेन्ट भोला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4550 रूपयें कीमत की  क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।


     पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नगीन नगर निवासी दिनेश पिता मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1500 रुपयें 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

      पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2021 को 13.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गेाया कालोनी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 06 गेाया कालोनी निवासी सावन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2300 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई

      आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2021 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बेमाता मंदिर के पास इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ,ग्राम शाहपूरा निवासी प्रहलाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।


      पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2021 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंसार कालोनी के पास इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अंसार कालोनी निवासी रिकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।


      पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2021 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदंवी कालेज के पास इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 8/7 परदेशीपुरा निवासी किशोर मरमट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त की गई।


     आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 68 श्री मंगल नगर बंगाली निवासी विपुल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।