इंदौर दिनांक 29 अप्रैल 2021 - इंदौर शहर में लगातार बढ रही कार चोरी की बारदातो को रोकने व अपराधियो की धरपकड हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन, अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-1 इंदौर श्री राजेस व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी जूनी इन्दौर को आदेशित किया गया हैं । इसी क्रम में दिनांक 22.04.2021 एवं 23.04.2021 के दरिम्यानी रात थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में फरियादी मेहरबान सिंह सहानी निवासी 60 सिन्धु नगर इन्दौर की वाहन मारुती सुजुकी कार ई.को. सिल्वर रंग जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP09WF0408 जो कि 60 सिन्धु नगर इन्दौर के सामने पार्किंग स्थान से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक 195/2021 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा घटना को गंभीरता से लेते हुए माल मुल्जिम की तलाश हेतु एक विशेष टीम घठित कर तलाश हेतु लगाया गया था ।
यह कि माल मुल्जिम की पतारसी के दौरान घटना स्थल के आस पास लगे CCTV फुटेज खंगाला गया फुटेज के आधार पर कुछ संदेही दिखाई दिये जिसमें से वहीं का एक संदेही आरोपी की शिनाख्त योगेश के रुप में हुई जिसकी तलाश कर संदेही को धरदबोचा गया तथा आरोपी योगेश पिता राजू उठवाल उम्र 33 साल निवासी 213/2 बैराठी कालोनी इन्दौर से हिकमत अमली से पूछताछ करते अपने अन्य साथी माधव उर्फ महादेव तथा राम के साथ मिल कर जुर्म करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से दिनांक 28/04/2021 को चोरी गया कार नम्बर MP09WF0408 मुताबिक मेमोरेण्डम के एम.वाय.एच.के पीछे सुनसान जगह से जप्त कर लिया गया है । तथा आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा शेष फरार आरोपी महादेव व राम की तलाश जारी है ।
उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करने तथा चोरी की कार बरामद करने में थाना प्रभारी थाना जूनी इंदौर निरीक्षक आर. एन. एस. भदौरिया व उनकी टीम सउनि एमरकस टोप्पो ,आर. 2429 विनीत व आर. 1105 शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही हैं
No comments:
Post a Comment