Thursday, August 12, 2021

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करके फरार होने वाला आरोपी, पुलिस थाना तुकोगंज की तत्परता से चंद घंटो में गिरफ़्तार

 

इंदौर- दिनांक 12 अगस्त 2021-  पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 11-08-2021 को नाबालिग पीडिता उम्र 14 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके रिश्तेदार जितेन्द्र धानक ने उसके साथ उसकी मर्जी के विरुद्ध बलात्कार किया व जान से मारने की धमकी दी हैं। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 405/2021 धारा 376(2)(च)-376(3)-506 भादवि  5N-6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ।

            महिला संबंधी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के साथ प्रकरण में शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया था।  वरिष्ठ अधिकारियो उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए  थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा द्वारा टीम तैयार कर आरोपी की तलाश उसके घरजाकर की गयी, किन्तु आरोपी फरार मिला।  उक्त टीम द्वारा आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त कर  तत्परता से काफी मेहनत, लगन व सूझबूझ से आरोपी जितेन्द्र धानक पिता गोपी धानक निवासी वल्लभ नगर इन्दौर को अल्प समय में पकडा ।

            पीडिता के माता-पिता इन्दौर मे ही रहकर मजदूरी करते है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से उन्होने पीडिता को अपने रिश्तेदार जितेन्द्र धानक के यहां वल्लभ नगर मे रहने के लिये छोड दिया था । आरोपी जितेन्द्र व उसकी पत्नि भी मजदूरी करते है । पीडिता जितेन्द्र धानक के दोनो बच्चो को घर पर रहकर देखरेख करती थी । इसी दौरान मौका पाकर आरोपी ने पीड़ित बालिका के साथ उक्त घृणित अपराध किया गया था जिसकी शिकायत करने पर पुलिस थाना तुकोगंज ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

            उक्त सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में उनि कविता अलावा, प्रधान आरक्षक 2723 राकेश परिहार तथा आरक्षक 3414 रामकृष्ण पटेल की अहम भूमिका रही ।

इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही · 10 वर्षीय बालक का अपहरण कर उसके परिजनों से भारी मात्रा में फिरौती मांगने की घटना को अंजाम देने के पूर्व ही आरोपी, पुलिस थाना हीरानगर द्वारा गिरफ्तार।

  

·        आरोपी से पूछताछ पर हुआ 01 करोड़ की फिरौती की मांग करनें का खुलासा।

 

·        आरोपी के कब्जे से घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किए जाने वाला धारदार छुरा, लाल मिर्च पाउडर एवं मोटर सायकल बरामद।

 

इन्दौर दिनांक 12 अगस्त 2021 - शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारियों दिये गये हैै। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व (जोन-3) व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए  थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा एवं उनकी टीम द्वारा अपराध करने की नियत से घूम रहे एक ऐसे बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्ति है प्राप्त हुई है जो एक बालक का अपहरण कर, उसके परिजनों से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की योजना बना रहा था। 

 

    पुलिस थाना हीरा नगर को दिनांक 11.08.2021 को सूचना प्राप्त हुई थी कि भानगढ़ निवासी राजवर्धन सिंह (परिवर्तित नाम) के 10 वर्षीय अवयस्क पुत्र का अपहरण कर 01 करोड़ की फिरौती वसूलने की साजिश रचने एवं फिरौती नहीं मिलने पर उसके पुत्र को गंभीर क्षति पहुंचाने का प्रयास करने की योजना बनाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर अभय नेमा द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमो को गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया गया। टीम ने संदेही नरेन्द्र सूर्यवंशी से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा घटना कारित करने की योजना बनाना स्वीकारी गयी तथा बताया कि उसने उक्त 10 वर्षीय बालक का अपहरण कर, उसके परिजनों से एक करोड़ फिरौती मांगने की की योजना बनाई थी।   जिसके पश्चात अभियुक्त नरेन्द्र सूर्यवंशी पिता गोवर्धन सूर्यवंशी नि. कनकेश्वरी मंदिर के पीछे परदेशीपुरा जिला इंदौर को विधिवत पंचानो के सामने गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले धारदार छुरा, लाल मिर्च पाउडर एवं मोटर सायकल जब्त की गयी हैं।  यदि आरोपी द्वारा घटना कारित कर दी गयी होती तो गंभीर परिणाम हो सकते थे जिसे पुलिस थाना हीरानगर ने  त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को घटना करने के पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

 

        उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना हीरानगर अभय नेमा के मार्गदर्शन में उनि. किशोर कुमार अर्ने, प्र.आर. शिवाकांत तिवारी, आर. बृजेश मीणा, आर. विजय नेनावत, आर. अर्पित सिंह, आर. अनिल परमार, सै. मुद्रिका प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही ।

· मामा के 17 लाख रूपये के लिए लालच में आकर, भांजे द्वारा अपने भाई व दोस्त के साथ मिलकर बनाई झूठी लूट की कहानी का पर्दाफाश।

·        पुलिस थाना किशनगंज ने 24 घण्टे के भीतर घटना का  खुलासा कर, आरोपी भांजे व उसके दोस्त को किया गिरफ्तार।

 

·        आरोपियों के कब्जे से झूठी लूट के माध्यम से गायब किए गए 16 लाख 50 हजार रूपए बरामद।

 

इंदौर - दिनांक 12 अगस्त 2021- पुलिस थाना किशनगंज पर दिनांक 11.08.21 को फरियादी सत्यम पिता भगवान दास यादव उम्र 18 साल निवासी सांवरिया नगर घाटा बिल्लोद जिला धार के द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मेरे मामा विनोद यादव निवासी घाटा बिल्लोद के यहाँ पेमेन्ट कलेक्शन का काम करता हूं  तथा प्रतिमाह दस हजार रूपये सेलरी मिलती है । मेरे मामा स्क्रेप का काम करते है । विनोद यादव निवासी झॉंसी हाल घाटा बिल्‍लौद जिला धार ने अपने रिश्‍ते के भान्‍जे व कर्मचारी सत्‍यम यादव को पैसे लेने नवलखा इंदौर भेजा था, जहाँ से समय करीबन 07.00 बजे 17 लाख रूपये गिनकर ब्लैक बैग में भरकर निकला था, जो पैसो से भरा बैग लेकर सत्यम अपनी एक्टिवा से भैसलाय होते हुये घाटा बिल्लोद जा रहा था । करीबन 07.30 बजे शाम को मै राऊ पीथमपुर रोड पर गंभीर पुलिया के आगे मोड पर भैसलाय पहुंचा तभी एक मोटर सायकल पर सवार तीन अज्ञात बदमाश ने पीछे से कट मारा जिससे मै एक्टिव सहित गिर गया । तभी उनमें से एक व्यक्ति ने मेरे हाथ से बैग छीना व मोटर सायकल से तीनो बदमाश भाग गये । तथा बाद में अपने मामा विनोद को मोबाईल फोन पर सूचना दी । फरियादी सत्यम की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना किशनगंज  पर अपराध क्रमांक 558/21 धारा 392 भादवि का अज्ञात तीन बदमाशो के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

            उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्‍ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, जिस पर  उनके द्वारा दिए गए निर्देशानुसार  पूछताछ करने पर सूचनाकर्ता के बयानों में विरोधाभास प्रकट होने से उस पर निगरानी रखी गई और जब उसके आचरण से यह पुष्टि हो गई कि सूचनाकर्ता सत्‍यम यादव द्वारा जानबूझकर अपने रिश्‍ते के मामा विनोद यादव के 17 लाख रूपये गायब करने की नीयत से झूठी रिपोर्ट करने का षड्यंत्र किया जाना संभावित है तब उससे कड़ी पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसके बड़े भाई शुभम यादव तथा उसका मित्र हिमांशु सेन निवासी टीकमगढ़ पूरे षड्यंत्र में शामिल है ।

            शुभम यादव के प्‍लान के मुताबिक सत्‍यम ने 17 लाख नवलखा स्थित राजीव यादव से प्राप्‍त किये थे किन्‍तु अपने साथ भैंसलाय ग्राम में हाईवे पर अज्ञात व्‍यक्तियों द्वारा लूट लिये जाने की झूठी कहानी रिश्‍ते के मामा व मालिक विनोद यादव को बताई थी । इतने अधिक मात्रा में रूपयों की लूट होने के दौरान सत्‍यम यादव को न तो कोई चोंट आई और न ही अज्ञात कथित आरोपियों द्वारा कथित लूट की घटना को अंजमा देते वक्‍त किसी प्रकार के हथियारों का प्रयोग किया गया और ना ही घटनास्थल पर इस प्रकार की कोई घटना की पुष्टि हो पाई । शंका के इन आधारों पर पूछताछ के दौरान घटना के झूठे होने और विनोद यादव की 17 लाख नगदी अमानत की खयानत जान बूझकर आरोपी सत्‍यम उसके भाई शुभम तथा दोस्‍त हिमांशु के द्वारा करना प्रमाणित हुआ तथा योजनाबद्ध तरीके से पुलिस को लूट की झूठी रिपोर्ट करने पर मशरूका बहुत अधिक होने से वरिष्‍ठ अधिकारियों के निर्देशन में किशनगंज पुलिस द्वारा सूझबूझ और तार्किक पूछताछ के कारण घटना का खुलासा हुआ है ।

 

            पुलिस द्वारा आरोपी सत्यम यादव एवं हिमांशु सेन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शुभम यादव फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा आरोपीगण के द्वारा छिपाये गये 17 लाख रूपयों में से 16 लाख 50 हजार रूपये टीकमगढ़ ग्राम सतगॉंव के शुभम यादव के घर से बरामद किये जा चुके हैं । 50 हजार रूपये फरार आरोपी शुभम यादव द्वारा खर्चे हेतु निकाल लिये गये हैं जो उसकी गिरफ्तारी के उपरांत पूछताछ कर बरामद किये जावेंगे ।

            जानबूझकर पुलिस को गुमराह कर लाखों रूपये का गबन करने की कोशिश करने वालों पर सख्‍त एवं संदेशजनक कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्‍ठ अधिकारीगण से प्राप्‍त होने पर पुलिस थाना किशनगंज ने आरोपीगण के खिलाफ कार्यवाही की है । पूछताछ एवं विवेचना टीम के कार्य की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन द्वारा टीम को नकद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 105 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 12 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

29 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 74 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को 05 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 74 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिद के पास बडी ग्वालटोली इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बडी ग्वालटोली निवासी आंनद कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 280 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया कट खजराना के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, चंदननगर के पास निवासी मोहम्मद इरफान और मोहम्मद वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3890 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना  बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें  13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया तिराह के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  सावेर रोड निवासी मुन्ना पिता देवचन्द्र विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 100  रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई मंदिर के पास लाबरियास के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जावेद पिता आशिक खान , साबिर , को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 680 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चित्रा टाॅकिज यशवतगंज के पास गली इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 112 माली मोहल्ला इंदौर निवासी योगंेश पंडित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें। 

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजुर बाले बााब की दरगाह के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 98 सहयोग नगर निवासी अनवर उर्फ अन्नु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6700 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को 15.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाग कालोनी निवासी विकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को 19.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, हातोद निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ निवासी लक्ष्मीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 320 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को 15.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ पीथमपुर रोड माता मदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम सोनवाय निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 500 रूपयें कीमत की 05 लीैैैैैटर अवैध शराब जप्त की गई। 

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंबल नदी पुल ग्राम लिम्बोदापार और ग्राम खडी फाटा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम लिम्बोदी निवासी राहुल ओर ग्राम खडी निवासी हरिओम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1260 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई। 


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली दुकान के सामने गांधीनगर मेन रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते ंहुए मिलें, 106 श्रीराम नगर थाना एरोड्रम निवासी राहुल और डी 110 नया बसेरा निवासी मंगल को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकांेगज द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मील चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 178/208 मालवा मील निवासी विकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली की दरगाह के पास और स्टार चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, वसीम, नूर मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडीमड काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 372 कुलकर्णी का भट्टा निवासी सुरेश धानुक और अर्जुन सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध पृथक-पृथक छुरे जप्त कियें गयें?।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 0.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंोविन्द नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 9 गोविन्द नगर निवासी आशीष पाण्डे को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पुरानीकलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 178 व्यास नगरी झुग्गी झोपडी नगर निवासी राकेश वर्मा को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानसरोवर कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, मोहम्मद सलमान को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 12.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबू गली मंहु इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 2081 बाबू गली मंहु निवासी नवीन उर्फ कालू पिता राजाराम वर्मा को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गलौंडा आम रोड और आवास कालोनी बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, ग्र्राम गलौंडा थाना बेटमा निवासी दिनेश पिता सुरेश राठौर और आवास कालोनी गली न 1 बेटमा निवासी लक्ष्मण उर्फ भोला पिता भगवान सिंह को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार व छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश चैराहा सुलभ काम्पलेक्स और एम आर 10 रोड टोल नाका के पास सर्विस लेन इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, ई 41 लवकुश आवास विहार निवासी शुभमसिंह पंवार पिता विजय सिंह पंवार और 90 पर्ल सेक्टर कालिंदी गोल्ड इन्दौर निवासी राज पिता दिपक देवतवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोम्मटगिरी चैराहे के पास ग्राउंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 38 धर्मराज कालोनी थाना एरोड्रम निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।