·
पुलिस थाना किशनगंज ने 24 घण्टे के भीतर घटना का खुलासा कर, आरोपी भांजे व उसके दोस्त को किया गिरफ्तार।
·
आरोपियों के कब्जे से झूठी लूट के
माध्यम से गायब किए गए 16
लाख 50 हजार रूपए
बरामद।
इंदौर
- दिनांक 12
अगस्त 2021- पुलिस
थाना किशनगंज पर दिनांक 11.08.21 को
फरियादी सत्यम पिता भगवान दास यादव उम्र 18
साल निवासी सांवरिया नगर घाटा बिल्लोद जिला धार के द्वारा थाना उपस्थित होकर
रिपोर्ट किया कि मेरे मामा विनोद यादव निवासी घाटा बिल्लोद के यहाँ पेमेन्ट
कलेक्शन का काम करता हूं तथा प्रतिमाह दस
हजार रूपये सेलरी मिलती है । मेरे मामा स्क्रेप का काम करते है । विनोद यादव
निवासी झॉंसी हाल घाटा बिल्लौद जिला धार ने अपने रिश्ते के भान्जे व कर्मचारी
सत्यम यादव को पैसे लेने नवलखा इंदौर भेजा था, जहाँ
से समय करीबन 07.00
बजे 17 लाख रूपये गिनकर ब्लैक बैग में भरकर
निकला था, जो
पैसो से भरा बैग लेकर सत्यम अपनी एक्टिवा से भैसलाय होते हुये घाटा बिल्लोद जा रहा
था । करीबन 07.30
बजे शाम को मै राऊ पीथमपुर रोड पर गंभीर पुलिया के आगे मोड पर भैसलाय पहुंचा तभी
एक मोटर सायकल पर सवार तीन अज्ञात बदमाश ने पीछे से कट मारा जिससे मै एक्टिव सहित
गिर गया । तभी उनमें से एक व्यक्ति ने मेरे हाथ से बैग छीना व मोटर सायकल से तीनो
बदमाश भाग गये । तथा बाद में अपने मामा विनोद को मोबाईल फोन पर सूचना दी । फरियादी
सत्यम की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना किशनगंज
पर अपराध क्रमांक 558/21
धारा 392 भादवि का अज्ञात तीन बदमाशो के
विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, जिस पर
उनके द्वारा दिए गए निर्देशानुसार
पूछताछ करने पर सूचनाकर्ता के बयानों में विरोधाभास प्रकट होने से उस पर
निगरानी रखी गई और जब उसके आचरण से यह पुष्टि हो गई कि सूचनाकर्ता सत्यम यादव
द्वारा जानबूझकर अपने रिश्ते के मामा विनोद यादव के 17 लाख रूपये गायब करने की नीयत से झूठी रिपोर्ट
करने का षड्यंत्र किया जाना संभावित है तब उससे कड़ी पूछताछ करने पर उसके द्वारा
बताया गया कि उसके बड़े भाई शुभम यादव तथा उसका मित्र हिमांशु सेन निवासी टीकमगढ़
पूरे षड्यंत्र में शामिल है ।
शुभम
यादव के प्लान के मुताबिक सत्यम ने 17
लाख नवलखा स्थित राजीव यादव से प्राप्त किये थे किन्तु अपने साथ भैंसलाय ग्राम
में हाईवे पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिये जाने की झूठी कहानी रिश्ते के
मामा व मालिक विनोद यादव को बताई थी । इतने अधिक मात्रा में रूपयों की लूट होने के
दौरान सत्यम यादव को न तो कोई चोंट आई और न ही अज्ञात कथित आरोपियों द्वारा कथित
लूट की घटना को अंजमा देते वक्त किसी प्रकार के हथियारों का प्रयोग किया गया और
ना ही घटनास्थल पर इस प्रकार की कोई घटना की पुष्टि हो पाई । शंका के इन आधारों पर
पूछताछ के दौरान घटना के झूठे होने और विनोद यादव की 17 लाख नगदी अमानत की खयानत जान बूझकर आरोपी सत्यम
उसके भाई शुभम तथा दोस्त हिमांशु के द्वारा करना प्रमाणित हुआ तथा योजनाबद्ध
तरीके से पुलिस को लूट की झूठी रिपोर्ट करने पर मशरूका बहुत अधिक होने से वरिष्ठ
अधिकारियों के निर्देशन में किशनगंज पुलिस द्वारा सूझबूझ और तार्किक पूछताछ के
कारण घटना का खुलासा हुआ है ।
पुलिस
द्वारा आरोपी सत्यम यादव एवं हिमांशु सेन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शुभम
यादव फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा आरोपीगण के द्वारा छिपाये
गये 17 लाख रूपयों में से 16 लाख 50
हजार रूपये टीकमगढ़ ग्राम सतगॉंव के शुभम यादव के घर से बरामद किये जा चुके हैं । 50 हजार रूपये फरार आरोपी शुभम यादव द्वारा खर्चे
हेतु निकाल लिये गये हैं जो उसकी गिरफ्तारी के उपरांत पूछताछ कर बरामद किये
जावेंगे ।
जानबूझकर
पुलिस को गुमराह कर लाखों रूपये का गबन करने की कोशिश करने वालों पर सख्त एवं
संदेशजनक कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारीगण से प्राप्त होने पर पुलिस
थाना किशनगंज ने आरोपीगण के खिलाफ कार्यवाही की है । पूछताछ एवं विवेचना टीम के
कार्य की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन द्वारा टीम को
नकद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है
No comments:
Post a Comment