Monday, October 25, 2010

दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित ९ के विरूद्व प्रकरण दर्ज

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०१०-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०१० के ११.३० बजे सात रास्ता महूॅ निवासी श्रीमति आकांता पति राजेष सोलंकी (३०) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति राजेष पिता इंदरसिंह सोलंकी, पार्वतीबाई, राकेष, कल्पना, रीता चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, सुषीला, अजय लष्करी तथा मृदुला लष्करी के विरूद्व धारा ४९८ए,५०६,३४ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार श्रीमति आकांता के पिता ने शादी में यथास्थिति दहेज दिया था। इसके बावजूद आकांता के ससुराल पक्ष के उपरोक्त सभी आरोपिगण पति राजेष पिता इंदरसिंह सोलंकी, पार्वतीबाई, राकेष, कल्पना, रीता चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, सुषीला, अजय लष्करी तथा मृदुला लष्करी दिनांक ३१.०५.१० से लगातार शादी में कम दहेज मिलने की बात को लेकर शारिरिक तथा मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते है।
पुलिस महूॅ द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति पति राजेष पिता इंदरसिंह सोलंकी, पार्वतीबाई, राकेष, कल्पना, रीता चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, सुषीला, अजय लष्करी तथा मृदुला लष्करी के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १०९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १०९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १०९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए १५ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०१० को १२.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गली नं. ८ आमवाला रोड चंदननगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले जलालुद्दीन, उस्मान खान, मोहम्मद अकरम, इमरान खान, सलीम खान, हिफाजत, इमरान, मोहम्मद अयुब, अल्ताफ तथा सलीम शेख को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५७० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०१० को १७.४५ बजे टापू नगर पुल के पास इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दीपक पिता किषनलाल तथा प्रकाष पिता दिपचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५७० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०१० को १८.५० बजे बस स्टैण्ड देपालपुर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले भारत पिता सुखराम तथा श्याम पिता रामाजी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०१० को १२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीव्हाय रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सदाषिव पिता छगनलाल जायसवाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की १२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०१० को १५.०० बजे ग्राम बानिया खेडी देपालपुर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनोहर पिता बालूसिंग (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०१० को १०.०० बजे ग्राम खेडी सिहोद से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शांतिलाल पिता बाबूलाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४० रूपये कीमत की ८ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०१० को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २१८ छोटी खजरानी नया बसेरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सतीष पिता प्रेम बलाई (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०१० को २२.४० बजे बी.सी.एम. रीजन हाईट्स के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही महालक्ष्मी नगर इन्दौर निवासी सूरज रजक पिता प्रकाष रजक (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।