Sunday, July 18, 2021

घरों में चोरी/नकबजनी करने वाली 3 शातिर नकबजनो की गैंग, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में

 


✒️ आरोपियों  से चोरी किया नगदी एवं  सोने-चादी के जेवर,, मोबाईल फोन सहित कुल 1,30,000/-रूपये का माल बरामद।


इंदौर - दिनांक 18 जुलाई 2021-इंदौर शहर में चोरी/नकबजनी  वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में बदमाशो पर नकेल कसने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। 

उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी एरोड्रम व उनकी टीम द्वारा चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पूर्व बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखी जाकर आसूचना संकलन का कार्य कराया गया । 

  जिसके फलस्वरूप मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 10.07.2021 को मकान नंबर 37 नगीन नगर में जिन बदमाशों ने सोने चादी के जेवर सहित नगदी चोरी किया था, वे सोने चादी के जेवर कम किमत में बैचने की बात नगीन नगर में लोगों से कर रहे है। सूचना पर त्वरित ही पुलिस टीम रवाना की जाकर तस्दीक कराई ।पुलिस टीम द्वारा मौके से तीन व्यक्तियों को पकडा जिनके नाम  1. गोलू उर्फ पुष्पेन्द्र पिता बालूराम भुरिया उम्र 22वर्ष निवासी 155 ड्रायमंड पैलेस सिरपुर थाना चंदन नगर इंदौर 2. गोलू उर्फ लेखराज वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी 126 सी नगीन नगर इंदौर 3. करण पिता रामलाल टोडरमल उम्र 20 वर्ष निवासी शिवकंठ नगर थाना बाणगंगा इंदौर के होना बताये। पकडे गये व्यक्तियों से तलाशी में मिले नगदी एवं सोने चादी के जेबर के संबंध में बारिकी से पूछताछ करते तीनों के द्वारा दिनांक 10.07.2021को नगीन नगर स्थित मकान से चोरी करना स्वीकार किये जिन्हे थाना एरोड्रम इंदौर के अपराध क्रमांक 385/2021 धारा 454, 380 भादवि. में गिरफ्तार कर चोरी किया मश्रुका सोने चादी के जेबर  एक जोड सोने की झुमकी, एक मंगलसूत्र, सोने की अगुठी दो, चादी की पायल, सहित एक मोबाईल फोन सेनसंग कंपनी का व नगदी 50,000/-रूपये सहित कुल 1,30,000/- रूपये का माल जप्त किया गया। आरोपियों से अन्य चोरी-नकबजनी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 

 

चोरी नकबजनी में गिरफ्तारसुदा आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड भी है।-


✓ 1.    आरोपी गोलू उर्फ पुष्पेन्द्र पिता बालूराम भुरिया के विरूध्द चोरी, नकबजनी , मादक प्रदार्थ रखने, अवैध हथियार रखने जैसे अपराध थाना विजय नगर, चंदन नगर, अन्नपूर्णा , द्वारिकापुरी सहित एरोड्रम, में आधा दर्जन से अधिक अपराध  दर्ज है।


✓ 2.  आरोपी गोलू उर्फ लेखराज वर्मा पिता संतोष वर्मा  पर चोरी, नकबजनी, छेडछाड़ करने, अवैध हथियार रखने जैसे  आधा दर्जन अपराध इंदौर शहर के थाना मल्हारगंज एरोड्रम इंदौर पर दर्ज है।


✓ 3. आरोपी करण पिता रामलाल टोडरमल पर चोरी,नकबजनी, सहित 3 अपराध पूर्व के थाना एरोड्रम इंदौर पर पंजीबध्द है।  


उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना एरोड्रम के प्रआर. भोलाराम, प्रआर. हाबू सिंह, प्रआर. दीनदयाल शर्मा, प्रआर. अरविन्द सिंह तोमर, आर. धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

पलासिया पुलिस ने पकड़े जुआरी



              शहर मे जुंए , सट्टे , अवैध शऱाब एवं मादक पदार्थ के विक्रय एवं परिवहन को रोकने एवं अपराधियो की धरपकङ व आरोपीयो के विरुद्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र , पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर इन्दौर श्री मनीष कपुरिया द्वारा, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जयवीर सिह भदौरिया साहब व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पुर्ती तिवारी के निर्दिेशन मे थाना प्रभारी पलासिया को निर्देशित किया गया था । थाना पलासिया पर दिनांक 18.07.2021 को सूचना मिली की कुछ लोग लायन जिम आनन्द बाजार चौराहे पर जुंआ खेल रहे है उक्त सूचना को गम्भिरता से लेते हुवे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजयसिंह बैस ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे जुंआ खेलने वाले इन अपराधियो की धरपकङ हेतु टीम का गठन कर आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु थाना पलासिया की टीम सउनि सुरेन्द्रसिंह रघुवंशी एवं बीट – 1 एवं बीट – 2  की टीम को गठित किया गया । उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना पलासिया की टीम  के द्वारा आरोपीगण 01. जितेन्द्र पिता जगदीश पटेल  02.अखिलेश पिता नरेन्द्र वर्मा   03. राहुल पिता कमलेश पाल   04.लोकेश पिता चम्पालाल गनगौरे  05.गर्वित पिता सतीश जागानी  06.सुरज पिता पुनमचंद सिलावट  07.अभिषेक पिता नरेन्द्रसिंह चौहान  08.सुरज उर्फ मनीष पिता संतोष खाटवा  09. मोहित पिता संजय एले   10.जितेन्द्र पिता नंदकिशोर कुसुमले  11. राजकुमार पिता किशोरीलाल गहलोत  12. जितेन्द्र पिता कैलाशचन्द्र यादव  13. भुपेन्द्र उर्फ शैलु पिता शिवलाल बाडिया  14.छोटु पिता शाती बैरागी  15.लोकेन्द्र पिता नंदकिशोर यादव  को गिरफ्तार कर उनसे जुंए मे उपयोग कि गई 52 ताश के पत्ते एवं नगदी 20500 रूपये जप्त किये गये । उक्त कार्यवाही मे थाना पलासिया की टीम मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस सउनि सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ,आर.3005 रिंकु , आर.350 कन्हैयालाल , आर.3389 नंदलाल , आर. 3491 मदन  की सराहनीय भूमिका रही ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 103 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 18 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 103 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

24 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


14 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जुलाई 2021 को 14 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई टी आई चैहारा के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, अकिंत, विवेक, जितेन्द्र, शुभक, प्रकाश, शानुल, योगेश अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोनगिरि शमशान के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, बंटी, मुकेश, कमल, सुरेश, शुभम, बब्लु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  17300 रूपयें ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना सावेंर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानोड रोड के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, मोहम्मद, मोहम्म्द उमर, मदन, अशोक, राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1660 रूपयें नगदी व  जप्त किये गयें।


पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोरोद फाटा खण्डवा के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 269 शि़क्षक कलोनी के पास निवासी साधू बारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।


पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 को 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 10 के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  111/2 सर्वहारा नगर निवासी मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 300 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 को 12.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलावली चांदा के पास से इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 508 द्वारकापुरी के पास निवासी नीरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 6000 रुपयें कीमत की 6 बाटल और एमपी 09 एनपी 2855 होण्ड बाईक व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, राधे , मोहित, जतिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5920 रूपयें कीमत की 63 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 कों, 20.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम मोरदाहाट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें ग्राम मोराद हाट निवासी कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 800 रूपयें कीमत की 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।



सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेेट्रंल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 कों 21.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय सेतु इंदौर के पासं पर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, नार्थ तोडा  निवासी मंगल इदंौर को पकडा गया।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुंकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 कांें 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शैल्वी अस्पताल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 326 पंचम की फेल की के पास निवासी कुणाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरी जप्त की गई।

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 कांें 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यशंवत टी के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, छोटी ग्वालटोली निवासी जफरदीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरी जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 कांें 0.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रुस्तम का बगीचा के पास से इंदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 144 छोटी खजराना निवासी भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 कांें 12़.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर करोल बाग कालोनी के पास से इंदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, रविदास नगर निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त की गई।

 


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया  द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बावडी माता मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  स्कीम नं 78 कालोनी  निवासी आशिष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 कों 12.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई टी आई ग्राउण्ड के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  भागीरथपुरा निवासी अजय और यश प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, आकाश और विकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर के पास खजराना इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, आंसु और शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेंशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 कों 9.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मील के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  767/9 नेहरु नगर निवासी सौरभ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2021 कों 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरु महाराज के मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, आर्दश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।




पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।