शहर मे जुंए , सट्टे , अवैध शऱाब एवं मादक पदार्थ के विक्रय एवं परिवहन को रोकने एवं अपराधियो की धरपकङ व आरोपीयो के विरुद्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र , पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर इन्दौर श्री मनीष कपुरिया द्वारा, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जयवीर सिह भदौरिया साहब व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पुर्ती तिवारी के निर्दिेशन मे थाना प्रभारी पलासिया को निर्देशित किया गया था । थाना पलासिया पर दिनांक 18.07.2021 को सूचना मिली की कुछ लोग लायन जिम आनन्द बाजार चौराहे पर जुंआ खेल रहे है उक्त सूचना को गम्भिरता से लेते हुवे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजयसिंह बैस ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे जुंआ खेलने वाले इन अपराधियो की धरपकङ हेतु टीम का गठन कर आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु थाना पलासिया की टीम सउनि सुरेन्द्रसिंह रघुवंशी एवं बीट – 1 एवं बीट – 2 की टीम को गठित किया गया । उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना पलासिया की टीम के द्वारा आरोपीगण 01. जितेन्द्र पिता जगदीश पटेल 02.अखिलेश पिता नरेन्द्र वर्मा 03. राहुल पिता कमलेश पाल 04.लोकेश पिता चम्पालाल गनगौरे 05.गर्वित पिता सतीश जागानी 06.सुरज पिता पुनमचंद सिलावट 07.अभिषेक पिता नरेन्द्रसिंह चौहान 08.सुरज उर्फ मनीष पिता संतोष खाटवा 09. मोहित पिता संजय एले 10.जितेन्द्र पिता नंदकिशोर कुसुमले 11. राजकुमार पिता किशोरीलाल गहलोत 12. जितेन्द्र पिता कैलाशचन्द्र यादव 13. भुपेन्द्र उर्फ शैलु पिता शिवलाल बाडिया 14.छोटु पिता शाती बैरागी 15.लोकेन्द्र पिता नंदकिशोर यादव को गिरफ्तार कर उनसे जुंए मे उपयोग कि गई 52 ताश के पत्ते एवं नगदी 20500 रूपये जप्त किये गये । उक्त कार्यवाही मे थाना पलासिया की टीम मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस सउनि सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ,आर.3005 रिंकु , आर.350 कन्हैयालाल , आर.3389 नंदलाल , आर. 3491 मदन की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment