Sunday, February 6, 2011

दो पिस्टल, एक रिवाल्वर तथा २१ जिन्दा राउन्ड सहित तीन आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा पकडाये


 

इन्दौर - दिनांक ०६ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री महेषचंद जैन को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेजर आईलैण्ड के पास तीन लडके संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूम रहे है, और कोई भी बढी अपराधिक गतिविधीया कर सकते है इस पर उन्होने उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह को निर्देषित किया जो उन्होने एक टीम गठित कर उपनिरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जगदीष मालवीय, सुरेष यादव, सुरेष मिश्रा को सूचना तस्दीक बाबत रवाना किया। जो टीम द्वारा संदिग्धो को घेराबंदी कर पकडा जाकर पूछताछ की गई, जो पहले तो उनके द्वारा ट्रेजर आईलैण्ड में घूमने आना बताया परंतु तलाषी लेने पर उनके पास से २१ जिन्दा राउन्ड, दो देषी पिस्टल व एक देषी रिवाल्वर मिली।  उनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम १. सोनू पिता दिनेष पवार (३०) निवासी कोदरिया महूूॅ, २. नंदू पिता हुकुमचंद (३३) निवासी कैलोद महूॅ तथा ३. इस्लाम पिता शफी मोहम्मद (२२) निवासी कवटी बडिया महूॅ का बताया।
        सोनू पिता दिनेष पवार पूर्व में महाराष्ट्र में अवैध हथियार सप्लाय करता था विगत दो वर्ष पूर्व औरंगाबाद जिला महाराष्ट्र के बीड थाने में अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार हो चुका है। उक्त पकडे गये आरोपियो से इतनी मात्रा में जिन्दा कारतूस, पिस्टल व रिवाल्वर लेकर इंदौर में उपस्थिति के संबंध में पूछताछ जारी है। इनसे कई मामलो में सघन पूछताछ की जा रही है।

०४ आदतन २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०६ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०५ फरवरी २०११ को ०८ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ फरवरी २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०५ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षिप्रा थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले शेरे पंजाब ढाबा सेंटर पांईट राऊ खेडी इंदौर निवासी राजेष पिता मानसिंह ठाकुर (३२), परदेषी भाट का ढाबा इंदौर सेंटर पांईट निवासी मोर्यसिंह पिता अजीतसिंह ठाकुर (३६), जम्मू कष्मीर ढाबा सेंटर पांईट निवासी भावसिंह पिता भगतराम ठाकुर (५३) तथा प्रितम उर्फ बिट्टू पिता बद्रीलाल शर्मा (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२२० रूपये कीमत की ९२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०५ फरवरी २०११ को २१.१५ बजे हाट मैदान महूॅ अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मलेण्डी निवासी बाबूलाल पिता सीताराम कुर्मी (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी  कच्ची शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ फरवरी २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०५ फरवरी २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुमार मोहल्ला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज, सुरेष, रामनारायण तथा अम्बाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७६२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ फरवरी २०११ को ११.२० बजे सदर बाजार इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कैलाष पिता विनायक तथा राजू पिता पूनमचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०५ फरवरी २०११ को १३.३५ बजे रिक्षा स्टैण्ड के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ८३१ अषोक नगर इंदौर निवासी दुर्गेष पिता नाथूसिंग रघुवंषी (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०५ फरवरी २०११ को ११.३० बजे बडी ग्वालटोली के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले विनोबा नगर इंदौर निवासी गोपाल पिता मांगीलाल लोहार (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।