Sunday, February 14, 2021

★ खाद्य विभाग अधिकारी बनकर व्यापारियों से ठगी करने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



★ नमकीन व्यापारी को जुर्माना भरने हेतु डरा धमका कर पैसों की मांग कर रहा था आरोपी।


दिनांक 14 फरवरी 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया  द्वारा जिले में अवैध रूप से प्रतिरूपण कर शासकीय कर्मचारी अधिकारी बनकर विभिन्न लोगों तथा व्यापारियों को डरा धमका कर ठगी की वारदातों करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी द्वारा इस विषय में कार्य करने हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम प्रभारियों को आसूचना संकलन करने तथा योजनाबद्ध तरीके से विधि संगत कार्रवाई करने हेतु समुचित निर्देश जारी किए गए थे।


इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 84/21 धारा 419 भारतीय दंड विधान के मामले में एक व्यक्ति फरार है जोकि मोबाइल फोन से कॉल कर व्यापारियों को डरा धमका ता था मामले का विवरण इस प्रकार है कि एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर से स्वयं को खाद्य विभाग का अधिकारी बताते हुए एरोड्रम थाना क्षेत्र के कालानी नगर में एक नमकीन व्यापारी को फोन से कॉल किया जिसने व्यापारी को बताया कि उसकी दुकान के संबंध में खाद्य विभाग में एक शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है जिस हेतु उसको ऑनलाइन जुर्माना भरना होगा व्यापारी द्वारा उपरोक्त मोबाइल धारक पर मिलने हेतु संपर्क किया गया तो वह है फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर व्यापारी की दुकान पर पहुंच गया तथा जुर्माना भरने की बात कही, व्यापारी द्वारा उपरोक्त व्यक्ति से परिचय पत्र तथा शिकायत आवेदन पत्र दिखाने का आग्रह किया गया जिस पर फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर पहुंचा व्यक्ति वहां से घबराकर रफूचक्कर हो गया इसके बाद व्यापारी द्वारा थाना एरोड्रम में मामला दर्ज कराया गया था जिसमें उपरोक्त मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ता तथा दुकान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर  उपरोक्त व्यक्ति की पहचान नरेंद्र कौशल के रूप में की गई अतः क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पतासाजी करते हुए आज उपरोक्त प्रकरण के आरोपी नरेंद्र कौशल निवासी एरोड्रम को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है जिससे पूर्व में अन्य किन किन लोगों को फोन कर अथवा स्वयं को फर्जी अधिकारी बताकर ठगी कारित की गई है इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 14 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 84 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


22 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 102 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को  05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 102 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की फेल कबीट चैक के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, धर्मेंद्र, रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 190 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सी 21 माल के पीछे सांची पार्लर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 258 एस 2 सेक्टर ए स्कीम न 78 इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता बाबूलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 180 रूपयें सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 19.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोलंकी नगर खाली मैदान लाईट की रोशनी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रोहन पिता प्रेमचंद्र भरदले, रविंद्र पुहार पिता जोहरी पुहार, विक्की पिता नारायण कौशल, सचिन पिता भीमराव वनतुडे, अजहर पिता बाबू खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 675 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रोफेशर कालोनी झुग्गी झोपड कालू की झोपडी के सामनें और त्रिवेणी नगर ब्रिज नीचे भेरू बाबा मंदिर भंवरकुआं इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, कालू पिता नत्थु धाधू, सर्कस पिता बाबुलाल गोस्वामी, रविंद्र पडियार पिता रमेश और राजेश पिता कालू, मिथुन पिता महेंद्रसिंह, राज पिता विजय बागले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 366 चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी सुनीता, यशोदाबाई, पूजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रुप्यें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा स्वामी ग्राउंड हिम्मत नगर पालदा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राजा एग्रो फर्म हनुमान मंदिर के पास पालदा निवासी आत्माराम गौतम पिता कमलसिंह और चितावद त्रिवेणी निवासी रोहित पिता धर्मेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडीए मल्टी के पास खाली भुमी स्कीम न 51 इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, महावीर नगर इन्दौर निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 21.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मौर्या सरिया की दुकान के सामने द्वारकापुरी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 401/बी ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी अनिल पिता प्रकाश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुपयें कीमत की 20 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी कलमेर खेत के पास थाना हातोद इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बडी कलमेर थाना हातोद निवासी विक्रम केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रुपयें कीमत की 18 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 17.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयागांव सिमरोल इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयागांव सिमरोल निवासी प्रकाश पिता प्रेम मावी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजासन मंदिर के पीछे सुपर कोरीडोर रोड थाना गांधीनगर इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, अमित चैकसे को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कांें 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फेल तीन कुआं के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 418 पंचम की फेल चंदा बाबा वाली गली इन्दौर निवासी विवेक उर्फ काना कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कांें 5.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 26 स्वर्ण बाग कालोनी इन्दौर निवासी सोहेल अली पिता हैदर अली कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कांें 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आइडिया मल्टी कब्रस्तान के पास खजराना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 27 आईडीए मल्टी खजराना इन्दौर निवासी अस्सु उर्फ अभिषेक कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कांें 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वंदना नगर सांई मंदिर के गार्डन के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, शमशान घाट के सामने विनोबा नगर इन्दौर निवासी पप्पु उर्फ पुडी कैथवास कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कांकरिया रोड देशी कलाली के सामने तालाब किनारे खाली स्थाना हातोद और मरीमाता चैराहा हातोद थाना हातोद इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 150 संजय गांधी नगर इन्दौर निवासी प्रवीण और 64 संजय गांधी नगर इन्दौर निवासी अनिकेत कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा व तलवार जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 13.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा गार्डन के पास लिम्बोदी इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जयराम नागर को मकान ग्राम लिम्बोदी इन्दौर निवासी दीपक हीरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


12 वर्षीय नाबालिक बालिका को, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर ने त्वरित कार्यवाही कर, किया 3 घण्टे के अन्दर दस्तयाब

 

 


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2021- शहर में गुम/अपह्त बालक/बालिकाओं तथा महिलाओ की दस्तयाबी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्रीमान महेशचंद जैन द्वारा नाबालिक बच्चों के गुमने पर अत्यंत संवेदनशीलता के साथ  कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जोन-2 श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा  श्री बी पी एस परिहार के मार्गदर्शन मे पुलिस  थाना राजेन्द्र नगर में दिनाक 12 /02/21 को पिता के खेलने से मना करने पर नाराज  होकर घर से चले जाने वाली 12 वर्षीय नाबालिक मुस्कान  को 3 घण्टे में तलाशने में सफलता प्राप्त हुई हैं।

 

 पुलिस थाना राजेन्द्र नगर में कल रात्रि क़रीब 10 बजे फरियादी माँ द्वारा बताया कि 12 वर्षीय बेटी तेजपुर गड़बड़ी अपने घर पर नही है और कहीं मिल नहीं रही हैं।  जिस पर थाना प्रभारी द्वारा 2 टीम का गठन किया रात्रि में आसपास के सीसीटीवी कैमरे तलाशे,बालिका की सहेलियों के घर पर देखा बाद cctv कैमरो में कही बच्ची नजर नहीं आई। फिर पुलिस टीम द्वारा आस पास की बड़ी मल्टियों की छत दिखवाई जिस पर बालिका छुपी बैठी मिली। जिससे पूछने पर उसने बताया कि पापा खेलने जाने को मना करते हैं इसलिये घर से गुस्से में निकल गई  थी और रात के अंधेरे में समझ न आने से छत पर आकर बैठी रही,अंधेरे से डर लग रहा था, इसलिए यहीं बैठी रही।

 

पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया तथा बच्ची और माता पिता की काउंसलिंग उन्हें उचित समझाइश भी दी गई। 

 

उपरोक्त कार्यवाही में  थाना राजेंद्र नगर के उनि.गोकुल अजनेरिया,उप नि.सचिन त्रिपाठी आरक्षक प्रदीप, रवि द्वारा अत्यंत तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही कर बालिका की दस्तयाबी में सराहनीय कार्य किया गया।

गैस सिलेंडरों से अवैधानिक रूप से गैस निकालकर खाली सिलेंडर में गैस भरकर, बेचने वाला गैस एजेंसी का डिलीवरी ब्वॉय, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त मे।


 

इंदौर दिनांक 13 फरवरी 2021-     मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मिलावट खोरो के विरुद्ध अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपुरिया द्वारा शहर में इस प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी ,अति.पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय के  मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा अपने थाने की टीमों को इस दिशा में कार्रवाई हेतु लगाया गया था।

 

इसी अनुक्रम में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12/02/2021 को मुखबीर की सूचना के आधार पर 51-भानगढ इन्दौर मे दविस दी तो,  प्रवीण पिता नारायण सिंह कुशवाह उम्र 34 साल, जो पगारे इण्डियन गैस एजेन्सी भानगढ सुखलिया का डिलेवरी ब्वाय है वह एजेन्सी के सीलबंद गैस सलेन्डरो को अपने घर मे लाकर विशेष प्रकार के हांथ से बनाये गये नोजल से भरे हुये गैस सलेन्डर से खाली गैस सलेण्डर मे गैस भरते हुये पकडा गया। उसके पास से एक खाली गैस सलेण्डर व दो भरे गैस सलेण्डर तथा गैस भरने का नोजल मौके से जप्त हुआ।

 

पूछताछ मे प्रवीण पिता नारायण कुशवाह ने बताया की वह एजेन्सी के सीलबंद गैस सिलेण्डरो से नोजल की मदद से खाली गैस सलेण्डरो मे गैस भरता था व भरे हुये गैस सलेण्डर पुनः सीललबंद कर एजेन्सी के ग्राहको को कम गैस वाला सलेण्डर डिलेवरी करता था और भरे हुये गैस सलेण्डरो को प्रथक  से दुकान दारो को बेच देता था।

 आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया जाकर उसके विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं एल.पी.जी.अधिनियम वर्ष 2000 की धारा 4(1)(क) व 4(2)(क) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। इस संबंध मे पगारे गैस एजेन्सी की संचालक की भूमिका क्या है इस बात की भी जांच की जा रही है।

 

इस कार्यवाही मे थाना हीरानगर के उपनिरीक्षक कमल सिंह, आर.रेवाशंकर शंकर, आर.सुनील परमार, आर.इमरत यादव, आर.विशाल सिंह जादोन की सराहनीय भूमिका रही ।

एक्टिवा/ज्यूपिटर जैसी गाडियों की डिक्की तोडकर लाखों रुपये की चोरी करने वाली गैंग पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में



दिनांक 04/01/2021 को फरियादी नितीश जैन ने रिपोर्ट की थी कि वह अपने नौकर जीत के साथ एक्टिवा में 3.89,000 / - रुपये लेकर राजमोहल्ला मे पेमेन्ट करने गया था , तो में एक्टिवा गाडी पर जीतू को छोड़कर पैमेंन्ट देने उपर आफिस गया तो, एक मोटर सायकल पर एका पुरुष तथा महिला में जीतू को पता पूछने के लिये बुलाया तथा दूसरी मोटर सायकल से दो लड़के आकर डिक्की का ताला तोडकार उसमें रखे 3,89,000 / रुपये चोरी करकर भाग गये।  जिसकी रिपोर्ट पर थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रमाक 05/2021 धारा 379 भादवि . का अज्ञात लोगों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


 प्रकरण में दौराने विवेचना फरियादी नितीशा जैन से पूछताछ की तो उसने श्रीवर्धन काम्पलेक्स आर एन टी मार्ग इंदौर से उक्त रुपये 3,89,000 / - रुपये लेना बताया तथा लक्ष्मीबाई नगर अनाज मण्डी के पास , श्री आदिनाथ ट्रेडिंग कम्पनी फर्म के नाम से प्लास्टिक तिरपाल का व्यवसाय करना बताया । दौराने विवेचना श्रीवर्धन काम्पलेक्स तथा घटना स्थल नार्थ राजमोहल्ला के आसपास से आरोपियों की फुटेज प्राप्त किये गये तो पाया कि , घटना स्थल नार्थ राजालोहल्ला से फरियादी नितीश जैन के पेमेन्ट देने जाने के बाद उसके ड्रायवर जीतू उर्फ जितेन्द्र को मोटर सायकल से आये एक पुरुष एवं महिला ने पता पुछने के लिये बुलाया तथा एक्टिवा से दो लोग आये जिनमें एक लुगी पहना हुआ था , जिन्होंने फरियादी की एक्टिवा को कवर किया तथा दो अन्य लडके मोटर सायकल से आकर एक्टिवा गाडी का लाक तोडकर एक्टिवा में रखें पैसे चोरी कर ले गये । 


बाद घटना के एक दिन बाद सरवटे बस स्टेण्ड थाना छोटीग्वाल टोली में इसी प्रकार की घटना जिसमें ज्यूपिटर गाडी का लाक तोडकर फरियादी को ऐसे ही पता पूछने के बहाने उल्झा कार दो लाख रुपये चोरी कर ले गये थे जिस पर से थाना छोटी गवाल टोली में अपराध  पंजीबद्ध किया गया था । 

इस प्रकार की घटना लगातार होने के कारण आरोपीगण की पतारसी हेतु पुलिस महानिरीक्षक , इंदौर ज़ोन इंदौर , तथा उप पुलिस महानिरीक्षक , इंदौर एव पुलिस अधीक्षक इदौर ( सचिस ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , पश्चिम जोन - 2 , इंदौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हार राजा इंदौर द्वारा धाना प्रभारी थाना मल्हार गज को उक्त घटना की पतारसी एच आरोपियान को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । दौराने विवेचना उक्त दोनो घटनास्थल एवं श्रीवर्धन काम्पलेक्स आर.एन.टी मार्ग से प्राप्त किये गये फुटेज के आधार पर संदेहियों की जानकारी प्राप्त हुई , जो श्रीवर्धन काम्पलेक्स में कार्यरत लोगों को उक्त फूटेला दिखाये गये । जिसमें फुटेज दिखाकर संदिग्ध आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई तो आरोपी राजपाल इन्दरकर नि . छारा नगर , कुबेर नगर , अहमदाबाद ( गुजरात ) के बारे में जानकारी मिली कि , वह इसी तरीका वारदात से गाड़ियों से डिक्की का लाक तोडकर अपनी टुकाडी ( रोग ) के साथ चोरी करता है ।


दौराने विवेचना पाना मल्हार गंज पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस थाना सरदारनगर अहमदाबाद गुजरात की सहायता से आरोपी राजपाल पिता लालजी इन्दरका जाति छारा निवासी छारा नगर , कुबेर नगर , अहमदाबाद ( गुजरात ) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उक्त घटना को अपने साथियों रोजनीश खुमाने ( भांजा ) बटी इन्दरकर , विशाल सिंधी , प्रतीक पानवेकर तथा लच्छी नेतलेकर के साथ घटना करना बताया . तथा सभी लोग कुबेर नगर से ही अपनी दो पहिया वाहन से आना एवं घटना करने के उपरात जाना बताया । तथा आरोपियों द्वारा इदौर आने के पश्चात अपनी गाड़ियों पर इदौर की फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते थे , जो फर्जी नम्बर पहले से ही प्रिंट करा कार अपने पास रखते थे । आरोपी राजपाल इन्दरकर द्वारा घटना में अपने हिस्से में मिले 89,000 / - में से 74,600 / - रुपये एवं घटना में उपयोग की एक्टिवा को पेश किया . जिसे अपराध सदर में जप्त किया गया है , तथा शेष हिस्से के 14,400 / - रुपये खर्च होना बताया , एवं शेष 3,00,000 / - रुपये उक्त साथियों के हिस्से में होना बताया । बाद आरोपी को छारा नगर कुबेर नगर अहमदाबाद ( गुजरात ) से गिरफ्तार किया गया , बाद अन्य आरोपियान की तलाश की गई जो फरार होना पाये गये । पूछताछ में आरोपी द्वारा सरवटे बस स्टेण्ड की घटना भी अपने इन्ही साथियों के साथ कारित करना बताया है , अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ जारी है । आरोपी का विवरण : आरोपी का नाम : राजपाल पिता लालजी इन्दरकर जाति छारा उम्र 45 साल निवासी छारा नगर , कुबेर नगर , अहमदाबाद ( गुजरात ) जप्तशुदा माल : ( 1 ) नगदी 74,600 / - रुपये ( 2 ) ग्रे रंग की एक्टिवा नम्बर GJ01 - VB - 3675 ( 3 ) आईटेल कम्पनी का काले रंग का मोबाईल फोन उक्त अपराध की पतारसी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी , प्रीतम सिंह ठाकुर , उप निरी , राजकुमार पवार , प्र.आर. 1967 भगवंत सिंह , आर 1066 जितेन्द्र , आर . 3336 अर्जन , आर . 801 मो . मुसदिक , आर . विजय वछानिया की सराहनीय भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर ( पश्चिम ) श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।