Sunday, February 14, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 14 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 84 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


22 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 102 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को  05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 102 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की फेल कबीट चैक के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, धर्मेंद्र, रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 190 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सी 21 माल के पीछे सांची पार्लर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 258 एस 2 सेक्टर ए स्कीम न 78 इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता बाबूलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 180 रूपयें सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 19.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोलंकी नगर खाली मैदान लाईट की रोशनी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रोहन पिता प्रेमचंद्र भरदले, रविंद्र पुहार पिता जोहरी पुहार, विक्की पिता नारायण कौशल, सचिन पिता भीमराव वनतुडे, अजहर पिता बाबू खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 675 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रोफेशर कालोनी झुग्गी झोपड कालू की झोपडी के सामनें और त्रिवेणी नगर ब्रिज नीचे भेरू बाबा मंदिर भंवरकुआं इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, कालू पिता नत्थु धाधू, सर्कस पिता बाबुलाल गोस्वामी, रविंद्र पडियार पिता रमेश और राजेश पिता कालू, मिथुन पिता महेंद्रसिंह, राज पिता विजय बागले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 366 चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी सुनीता, यशोदाबाई, पूजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रुप्यें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा स्वामी ग्राउंड हिम्मत नगर पालदा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राजा एग्रो फर्म हनुमान मंदिर के पास पालदा निवासी आत्माराम गौतम पिता कमलसिंह और चितावद त्रिवेणी निवासी रोहित पिता धर्मेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडीए मल्टी के पास खाली भुमी स्कीम न 51 इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, महावीर नगर इन्दौर निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 21.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मौर्या सरिया की दुकान के सामने द्वारकापुरी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 401/बी ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी अनिल पिता प्रकाश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुपयें कीमत की 20 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी कलमेर खेत के पास थाना हातोद इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बडी कलमेर थाना हातोद निवासी विक्रम केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रुपयें कीमत की 18 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 17.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयागांव सिमरोल इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयागांव सिमरोल निवासी प्रकाश पिता प्रेम मावी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजासन मंदिर के पीछे सुपर कोरीडोर रोड थाना गांधीनगर इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, अमित चैकसे को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कांें 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फेल तीन कुआं के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 418 पंचम की फेल चंदा बाबा वाली गली इन्दौर निवासी विवेक उर्फ काना कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कांें 5.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 26 स्वर्ण बाग कालोनी इन्दौर निवासी सोहेल अली पिता हैदर अली कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कांें 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आइडिया मल्टी कब्रस्तान के पास खजराना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 27 आईडीए मल्टी खजराना इन्दौर निवासी अस्सु उर्फ अभिषेक कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कांें 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वंदना नगर सांई मंदिर के गार्डन के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, शमशान घाट के सामने विनोबा नगर इन्दौर निवासी पप्पु उर्फ पुडी कैथवास कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कांकरिया रोड देशी कलाली के सामने तालाब किनारे खाली स्थाना हातोद और मरीमाता चैराहा हातोद थाना हातोद इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 150 संजय गांधी नगर इन्दौर निवासी प्रवीण और 64 संजय गांधी नगर इन्दौर निवासी अनिकेत कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा व तलवार जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 13.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा गार्डन के पास लिम्बोदी इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जयराम नागर को मकान ग्राम लिम्बोदी इन्दौर निवासी दीपक हीरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment