Thursday, August 11, 2016

ओव्हर टेकिंग के विवाद में ट्रक चालक से मारपीट करने वाले, अज्ञात मोटर साईकिल सवार दोनों आरोपी पुलिस थाना भंवरकुआं की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2016-पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09.08.1910.08.16 के दरम्यानी रात्रि में करीबन सवा बारह बजे रिंग रोड़ पर जा रहे ट्रक क्र. UP78-CN-6071 के चालक मनोज पिता रामलाल लोधी (30) निवासी अडाहा गंज थाना अचल गंज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश के, ट्रक को दो मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों ने तीन इमली चौराहे के समीप रोक कर ओव्हर टेकिंग करने की बात को लेकर गाली गलौच कर लोहे की किसी वस्तु से मारकर वहां से भाग गये। फरियादी ट्रक चालक द्वारा इसकी की रिपोर्ट करने पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा मोटर साईकिल सवार अज्ञात दो व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्र. 481/16 धारा-323,294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल सवार अज्ञात दोनों व्यक्तियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान यह पाया कि तीन ईमली चौराहे पर एक लाल रंग की मोटर सायकल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे जिनका राह चलते राहगीर से विवाद हो गया है। जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची व मय मोटरसायकल के संजय यादव तथा आलोक सिंह को पकड़कर, पूछताछ की गयी तो पाया कि संजय यादव पिता सीताराम यादव (28) साल निवासी 89 श्रीराम नगर पालदा इंदौर तथा आलोक सिंह दिलीप सिंह ठाकुर (23) निवासी श्रीराम नगर पालदा इंदौर, का दिनांक 10.08.16 के रात्रि में ट्रक क्र UP78-CN-6071 के चालक मनोज से भी विवाद हुआ था तथा दोनो के द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त विवाद गाडी की ओव्हर टेकिंग को लेकर हुआ था, जिस पर ट्रक ड्रायवर द्ववारा टामी निकालने पर उसके हाथ से टामी छीन कर ट्रक चालक मनोज को संजय यादव द्वारा मारना स्वीकार किया व आलोक सिंह ने भी उक्त घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया। घटना में प्रयुक्त लोहे की टामी आरोपी संजय यादव से जप्त की गई तथा घटना में लाल रंग की मोटर सायकल MP-09-NG-2228 को भी जप्त कर, आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणो के विरुद्ध शराब के नशे में वाहन चलाने पर कार्यवाही तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी पृथक से की गई है।

इस प्रकार प्रकरण की संपूर्ण विवेचना से यह स्पष्ट हो गया कि 10.08.16 के रात्रि करीबन सवा बारह बजे थाना भंवरकुआं क्षेत्र में रिंग रोड़ पर जा रहे ट्रक क्र. UP78-CN-6071 के चालक मनोज पिता रामलाललोधी के साथ मारपीट की घटना हुई थी। फरियादी ट्रक चालक द्वारा मीडिया को लूट संबंधी जानकारी जो दी गई थी वह असत्य पाई गई है।

ग्राम पंचायत भवन में नकबजनी करने वाले, दोनों आरोपी चोरी के माल सहित 24 घंटे में, पुलिस थाना हातोद की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, जिले के सभी थाना क्षेत्रों संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों पर विशेष नजर रख सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हातोद द्वारा चैकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन में चोरी करने वाले, दो नकबजनों को चोरी के माल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना हातोद क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09.08.16 को फरियादी हेमन्त पिता सीताराम, सचिव ग्राम पंचायत बुढ़ानिया ने रिपोर्ट की थी, कि रात्रि में कोई अज्ञात चोर ग्राम पंचायत बुढ़ानिया के भवन के चैनल गेट का ताला तोड़कर, पंचायत भवन में रखा कम्प्यूटर, एलईडी टीवी, विघुत मोटर की केबल आदि सामानकीमती करीब एक लाख 23 हजार रूपयें का चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना हातोद द्वारा अप. क्रं. 199/16 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में पुलिस टीम अपराधियों की पतारसी कर थी, इसी दौरान पुलिस थाना हातोद द्वारा 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था के मद्‌देनजर किये जा रहे चैंकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.08.16 की रात्रि में 03.00 बजे मोटर सायकल क्रं एमपी/09/क्यूएफ-8960 से चोरी का सामान ले जाते हुए, आरोपियों 1. शंकर पिता घीसालाल कलौता (40) निवासी गुडर थाना गौतमपुरा जिला इन्दौर तथा 2. गणेश पिता आत्माराम कलौता (30) निवासी गुडर थाना गौतमुपरा जिला इन्दौर को पकड़ा गया। पूछताछ करने व तलाशी लेने पर दोनों आरोपी ग्राम पंचायत भवन बुढ़ानिया में नकबजनी करने वाले पाये गये। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कम्प्यूटर, एलईडी टीव सहित करीब एक लाख 23 हजार रूपये का चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, मान. न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों  के संबंध मेंपूछाताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी हातोद श्री पी.एल. शर्मा, सउनि नगेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. 1205 अशोक, आर. 1005 सतीश तथा आर. 3540 सत्यदेव कटारे की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 105 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 11 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अगस्त 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जीवन की फेल निवासी गोविन्द पिता भगवत बागले तथा गणेश कुशवाह का मकान अनूप टाकीज के पास इंदौर निवासी अनिल पिता शिवकुमार उर्फ शिवनारायण बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 11 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 10 अगस्त 2016 को फरार एवंस्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 106 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अगस्त 2016 को 08 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 106 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2016-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कलदिनांक 10 अगस्त 2016 को 14.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला, इंदौर से अवैध भांग ले जाते हुये मिली यही की रहने वाली सुशीलाल बाई पति रमेश गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2016 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, सेक्टर ई नाले के पार बडा मैदान, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले जुबेर पिता मोह यूसुफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 10 अगस्त 2016 को 17.15 बजे, हज हाउस कब्रस्तान के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रघुवंशी कॉलोनी निवासी राजू पिता ग्यारसीलाल रायकबार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।