Thursday, August 11, 2016

ओव्हर टेकिंग के विवाद में ट्रक चालक से मारपीट करने वाले, अज्ञात मोटर साईकिल सवार दोनों आरोपी पुलिस थाना भंवरकुआं की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2016-पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09.08.1910.08.16 के दरम्यानी रात्रि में करीबन सवा बारह बजे रिंग रोड़ पर जा रहे ट्रक क्र. UP78-CN-6071 के चालक मनोज पिता रामलाल लोधी (30) निवासी अडाहा गंज थाना अचल गंज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश के, ट्रक को दो मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों ने तीन इमली चौराहे के समीप रोक कर ओव्हर टेकिंग करने की बात को लेकर गाली गलौच कर लोहे की किसी वस्तु से मारकर वहां से भाग गये। फरियादी ट्रक चालक द्वारा इसकी की रिपोर्ट करने पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा मोटर साईकिल सवार अज्ञात दो व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्र. 481/16 धारा-323,294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल सवार अज्ञात दोनों व्यक्तियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान यह पाया कि तीन ईमली चौराहे पर एक लाल रंग की मोटर सायकल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे जिनका राह चलते राहगीर से विवाद हो गया है। जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची व मय मोटरसायकल के संजय यादव तथा आलोक सिंह को पकड़कर, पूछताछ की गयी तो पाया कि संजय यादव पिता सीताराम यादव (28) साल निवासी 89 श्रीराम नगर पालदा इंदौर तथा आलोक सिंह दिलीप सिंह ठाकुर (23) निवासी श्रीराम नगर पालदा इंदौर, का दिनांक 10.08.16 के रात्रि में ट्रक क्र UP78-CN-6071 के चालक मनोज से भी विवाद हुआ था तथा दोनो के द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त विवाद गाडी की ओव्हर टेकिंग को लेकर हुआ था, जिस पर ट्रक ड्रायवर द्ववारा टामी निकालने पर उसके हाथ से टामी छीन कर ट्रक चालक मनोज को संजय यादव द्वारा मारना स्वीकार किया व आलोक सिंह ने भी उक्त घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया। घटना में प्रयुक्त लोहे की टामी आरोपी संजय यादव से जप्त की गई तथा घटना में लाल रंग की मोटर सायकल MP-09-NG-2228 को भी जप्त कर, आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणो के विरुद्ध शराब के नशे में वाहन चलाने पर कार्यवाही तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी पृथक से की गई है।

इस प्रकार प्रकरण की संपूर्ण विवेचना से यह स्पष्ट हो गया कि 10.08.16 के रात्रि करीबन सवा बारह बजे थाना भंवरकुआं क्षेत्र में रिंग रोड़ पर जा रहे ट्रक क्र. UP78-CN-6071 के चालक मनोज पिता रामलाललोधी के साथ मारपीट की घटना हुई थी। फरियादी ट्रक चालक द्वारा मीडिया को लूट संबंधी जानकारी जो दी गई थी वह असत्य पाई गई है।

No comments:

Post a Comment