इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय इंदौर में प्रषिक्षणरत ६४वे नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों के लिए ''यूनिसेफ'' द्वारा दिनांक २१ सितम्बर २०११ से दिनांक २५ सितम्बर २०११ तक '' किषोर न्याय अधिनियम २००० एवं चाईल्ड लाईन १०९८ बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम'' चार दिवसीय कार्यषाला का शुभारंभ श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, प्रभारी, पुलिस अधीक्षक एवं श्री एस.पी.दुबे पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर की अध्यक्षता में प्रारम्भ किया गया।
इस कार्याषाला में मुख्य रूप से श्री दीपेष चौकसे, सहायक प्राध्यापक, इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क एवं श्री मयु सरवैय्या, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रीमती अंजली खत्री, संचालक, वामा संस्था एवं शेल्टर होम उपस्थित हुए जिनके द्वारा उक्त विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
इस कार्यषाला में २४४ पुरूष नव आरक्षक एवं १७५ महिला नव आरक्षक कुल ४१९ प्रषिक्षणार्थी सम्मिलित होगें। इस कार्यषाला से प्रषिक्षणार्थी किषोर न्याय अधिनियम एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम से भली भांति अवगत हो जायेगें, जो उनके दैनन्दिन कार्य के लिये अत्यंत लाभान्वित सिद्व होगा।
इस कार्याषाला में मुख्य रूप से श्री दीपेष चौकसे, सहायक प्राध्यापक, इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क एवं श्री मयु सरवैय्या, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रीमती अंजली खत्री, संचालक, वामा संस्था एवं शेल्टर होम उपस्थित हुए जिनके द्वारा उक्त विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
इस कार्यषाला में २४४ पुरूष नव आरक्षक एवं १७५ महिला नव आरक्षक कुल ४१९ प्रषिक्षणार्थी सम्मिलित होगें। इस कार्यषाला से प्रषिक्षणार्थी किषोर न्याय अधिनियम एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम से भली भांति अवगत हो जायेगें, जो उनके दैनन्दिन कार्य के लिये अत्यंत लाभान्वित सिद्व होगा।