Wednesday, September 21, 2011

किषोर न्याय अधिनियम एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम पर कार्यषाला का शुभारंभ

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय इंदौर में प्रषिक्षणरत ६४वे नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों के लिए ''यूनिसेफ'' द्वारा दिनांक २१ सितम्बर २०११ से दिनांक २५ सितम्बर २०११ तक '' किषोर न्याय अधिनियम २००० एवं चाईल्ड लाईन १०९८ बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम'' चार दिवसीय कार्यषाला का शुभारंभ श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, प्रभारी, पुलिस अधीक्षक एवं श्री एस.पी.दुबे पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर की अध्यक्षता में प्रारम्भ किया गया।
        इस कार्याषाला में मुख्य रूप से श्री दीपेष चौकसे, सहायक प्राध्यापक, इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क एवं श्री मयु सरवैय्‌या, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रीमती अंजली खत्री, संचालक, वामा संस्था एवं शेल्टर होम उपस्थित हुए जिनके द्वारा उक्त विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
        इस कार्यषाला में २४४ पुरूष नव आरक्षक एवं १७५ महिला नव आरक्षक कुल ४१९ प्रषिक्षणार्थी सम्मिलित होगें। इस कार्यषाला से प्रषिक्षणार्थी किषोर न्याय अधिनियम एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम से भली भांति अवगत हो जायेगें, जो उनके दैनन्दिन कार्य के लिये अत्यंत लाभान्वित सिद्व होगा।

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ के ०३.३० बजे फरियादी प्रकाष पिता काषीराम (३५) निवासी ग्राम दतोदा की रिपोर्ट पर यही ग्राम दतोदा निवासी मुकेष पिता देवा ढोली के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २० सितम्बर २०११ के रात्री ०१.०० बजे फरियादी प्रकाष के घर में चोरी करने की नियत से आरोपी मुकेष ढोली ने प्रवेश किया । फरियादी के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर आरोपी मुकेष पिता देवा ढोली निवासी ग्राम दतोदा को आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस सिमरोल द्वारा उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

घरेलू गैस टंकी का व्यवसायिक उपयोग करते ०२ आरोपियान के विरूद्व‌ प्रकरण दर्ज

इन्दौर - दिनांक २१ सितम्बर २०११- पुलिस थाना अन्न्पूर्णा द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को २०.४० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग की रिपोर्ट पर ८६ सच्चिदानंद नगर इंदौर निवासी राहुल पिता मोरकुमार शर्मा (२७) तथा नावदापंथ मेनरोड़ निवासी प्रकाष पिता बद्रीलाल चौधरी (४०) के विरूद्व धारा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपियान उषानगर इंदौर पर अपनी दुकान में घरेलू गैस टंकियो का अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग कर रहे थे । पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा उपरोक्त आरोपियान राहुल शर्मा तथा प्रकाष चौधरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ०७ गैस सिलेंडर, ०२ गैस भट्टी ३० लीटर केरोसिन कुल कीमती १० हजार ५८६ रूपये का मश्रुका जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को ०३ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा दिनांक १९ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोहिनूर कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेष, सरफराज, नारायण, समर, जुबेर, वहाब, फरीद, देवकरण तथा अखिलेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ४५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को ०८.०० बजे हरिफाटक महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अनूप पिता गंगाराम धोबी (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को १७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम दतोदा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रमेष पिता बाबूलाल (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को १८.४५ बजे देवगुराड़िया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता प्रमोद जैन (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को १८.३० बजे नाले के किनारे महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले पेंषनपुरा महूॅ निवासी अनिल पिता कन्हैयालाल (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

चोरी करने वाली महिलाये पकडाई

इन्दौर -दिनांक २० सितम्बर २०११- शहर में बढती नकबजनी व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व नकबजनों की पतारसी व गिरफतारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए सांई मनोहर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री मनोज कुमार राय को आदेशित किया था, इस पर अति०पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री राय द्वारा क्राईम ब्रांच में पदस्थ अधीनस्थ कर्मचारी/अधिकारियों को आदेशित किये जाने पर उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिह के निर्देशन में निरीक्षक जयंत राठौर की टीम के प्रआर दीपक पंवार एवं प्रआर रज्जाक खान को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया था । सही पाये जाने पर अपराध शाखा के सउनि अशोक गुर्जर, प्रआर दीपक पंवार, प्रआर रज्जाक खान, म०प्र०आर० उषा पंवार, आर० चंदरसिह, आर० जितेन्द्र सेन, आर० रवि शक्तावत, म०आर० पुष्पलता आर्य ने भवरकुआ थाना क्षेत्र के जानकी नगर से १.भूरी बाई पिता यसुफ उम्र ३० वर्ष निवासी महादेव नगर, २. सुशीला पति उमेश उम्र ३२ वर्ष निवासी महादेवनगर  को पकडकर सख्ती से पूछताछ की तो उक्त दोनो आरोपी द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न  क्षेत्रों से चोरी की कई वारदाते करना कबुल किया तथा चोरी का माल आजाद नगर निवासी सेफू कबाडी पिता एहमदनूर उम्र ४२ वर्ष निवासी आजाद नगर कोहिनुर कालोनी को चोरी का सारा सामान उसकी कबाडी की दुकान तीन इमली पर बेचना बताया । पकडाई गई महिलाये  पिछले करीब ०१ वर्ष से प्रातः ४ बजे से कचरा बिनने के बहाने टामी से ताले तोडकर घर का सामान सोने/चांदी के जेवरात एवं गेस की टंकिया व घरेलु अन्य सामान , चार पहिया वाहनों की बेटरियॉ चुरा लिया करती थी।
    पकडे गये आरोपीयो से थाना भवंरकुआ, जुनी इंदौर, एम०जी०रोड क्षेत्र की कई वारादातों का खुलासा हुआ है । इनसे दो लाख पचास हजार के सोने-चांदी के जेवरात व गेस की टंकिया ,चार पहिया वाहनों की बेटरिया एवं अन्य घरेलु सामान बरामद किया गया   है ।
    पकडे गये आरोपीयो पर पूर्व में भी विभिन्न थानों पर नकबजनी  के प्रकरण दर्ज है, इनसे पूछताछ में अन्य नकबजनी की  वारदातों के खुलासा होने की संभावना है ।