Wednesday, January 27, 2010
जुऑ खेलते हुए ०६ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को सूर्या अपार्टमेन्ट अन्नपूर्णा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विवेक गोयल, लोकेशराठी, तथा विपुलसिह जाट को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को हरिजन मोहल्ला देपालपुर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले माखनसिह, मनोजसिह, तथा श्यामलाल को पकडा तथा इनके कब्जे से १५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार
पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को कुम्हेडी काकड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही कुम्हेडी काकड के रहने वाले पप्पू पिता यशवन्त (१९) को पकडा तथा पुलिस बाणंगगा द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को मायाखेडी काकड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम मायाखेडी काकड के रहने वाले शिवगिरी पिता बापूगिरी (५०) को पकडा तथा पुलिस लसूडिया द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस महू द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को बस स्टेण्ड के पास महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले समशेरसिह पिता गोपालसिह ( ३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २५ जनवरी २०१० को सिरपुर तालाब की पाल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले अम्बार नगर इन्दौर निवासी यूसुफ पिता मोहम्मद हारूण (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया । पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को शान्तीपथ मटन मार्केट इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले त्रिलोकचन्द पिता नन्दू बलाई (४८) निवासी शान्तीपथ मटन मार्केट इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया । पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को सिटीसेन्टर के पास इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही रानीपुरा के रहने वाले साहिद खान पिता रमजान खान (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया । पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०४ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
६७ गिरफ्तारी व २४४ जमानतीय,वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ६७ गिरफ्तारी व २४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ६७ गिरफ्तारी व २४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
गिरफ्तारी
गाय चुराकर ले जाते हुए युवक गिरफ्तार
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक २५ जनवरी २०१० के ११ बजे कमलेश पिता राजेन्द्रसिह चौहान (२१) निवासी हजूरगंज इन्दौर की रिपोर्ट पर कैलाश पिता श्रीकृष्ण पाल निवासी गडरिया मोहल्ला इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है, पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी कैलाश दिनांक २५ जनवरी २०१० के ९.३० बजे पटेल नगर इन्दौर से पॉच हजार रूपये कीमत की फरियादी की एक गाय चुराकर ले जा रहा था जिसे मौके पर ही पकड लिया। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
वाहन चोर गिरफ्तार, तीन मोटर सायकल व पॉच मोबाइल फोन बरामद
पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शहर की पार्किगो से मोटर सायकल व वाहनो में रखे मोबाइल फोन चुराने वाले विजय पिता गोविन्द सोनी निवासी नन्दानगर इन्दौर को पकडा। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी विजय सोनी से की गई पूछताछ मे इसके कब्जे से तीन मोटर सायकले व पॉच मोबाइल फोन चोरी की शंका में बरामद किये है तथा पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मोटर सायकल व मोबाइल फोन आरोपी विजय सोनी ने पुलिस थाना पलासिया, व तुकोगज क्षैत्र से चुराना स्वीकार किया है, विगत दिनो पलासिया क्षैत्र स्थित इन्फोसिस कम्पनी के कार्यालय के कर्मचारियों के वाहन पार्किग में खडे रहते थे, आरोपी विजय सोनी डुप्लीकेट चॉबी से वाहनो का ताला खोलकर चुरा लेता था, तथा वाहनो मे रखे मोबाइल फोन भी चोरी कर लेता था, पुलिस तुकोगंज द्वारा उपरोक्त मोटल सायकलें व मोबाइल फोन के मालिको का पता लगाया जा रहा है। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी विजय सोनी से गहन पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी के वाहन व मोबाइल फोन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
Labels:
चोरी
जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक २५ जनवरी २०१० के १८.३० बजे रविन्दर जाट पिता दशरथ जाट (३०) निवासी जनता कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी रविन्दर जाट थाना मल्हारगंज का सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश इन्दौर द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंघित किया गया था जिसका उल्लघन करते हुए आरोपी रविन्दर जाट दिनांक २५ जनवरी २०१० के १८ बजे अंतिम चौराहे के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
Subscribe to:
Posts (Atom)