इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- दिनांक 01.08.11 से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सांई मनोहर के निर्देद्गान एवं नगर पुलिस अधीक्षक सराफा रूपेद्गा द्विवेदी के मार्गदर्द्गान में गुण्डो एवं निगरानी बदमाद्गा के विरूद्ध चलाई गयी मुहिम के दौरान उनि. पवन सिंघल थाना प्रभारी पंढरीनाथ क्षरा एडीएम महोदय के समक्ष थाना पंढरीनाथ के कुखयात बदमाद्गा इरफान उर्फ बिजर्वा पिता अमानत शाह निवासी नयापीठा खाड़ी का जिला बदर पेद्गा किया गया था जिसके विरूद्ध थाना पंढरीनाथ पर मारपीट करना, अवैध रूप से वसूली करना, घर में घुसकर मारपीट करना तथा तोड़ फोड करना जान से मारने की धौंस देना, गंभीर रूप से चोट़ पहुंचाना आदि विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्ध थे। जिस पर अपर जिला दंडाधिकारी के आदेद्गा आरोपी को 3 माह के लिए इंदौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिला बदर किया गया।
थाना पंढरीनाथ के तीन कुखयात बदमाद्गा 1. संतोष पिता सुनील मराठा निवासी कबूतर खाना इंदौर 2. विजय पिता आभाराव उर्फ अद्गाोक गायकवाड़ निवासी सी0पी0 नगर इंदौर 3. गोलू उर्फ फिरोज पिता इकबाल उर्फ इक्का निवासी नयापीठा खाड़ी इंदौर जिनके विरूद्ध थाना पंढरीनाथमें बलवा, दंगा, अवैध रूप से वसूली करना, मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करना, रास्ता रोककर मारपीट करना, अवैध हथियार रखना घर में घुसकर मारपीट कर जनता में अपना भय उत्पन्न करना, महिलाओं की लज्जा भंग करना जैस गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। जिनकी आपराधिक गतिविधियों के देखते हुए थाना पंढरीनाथ से दिनांक 23.05.12 को जिलाबदर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान अपर जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष पेद्गा किया गया।
थाना पंढरीनाथ के तीन कुखयात बदमाद्गा 1. संतोष पिता सुनील मराठा निवासी कबूतर खाना इंदौर 2. विजय पिता आभाराव उर्फ अद्गाोक गायकवाड़ निवासी सी0पी0 नगर इंदौर 3. गोलू उर्फ फिरोज पिता इकबाल उर्फ इक्का निवासी नयापीठा खाड़ी इंदौर जिनके विरूद्ध थाना पंढरीनाथमें बलवा, दंगा, अवैध रूप से वसूली करना, मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करना, रास्ता रोककर मारपीट करना, अवैध हथियार रखना घर में घुसकर मारपीट कर जनता में अपना भय उत्पन्न करना, महिलाओं की लज्जा भंग करना जैस गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। जिनकी आपराधिक गतिविधियों के देखते हुए थाना पंढरीनाथ से दिनांक 23.05.12 को जिलाबदर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान अपर जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष पेद्गा किया गया।