Thursday, May 24, 2012

कुखयात बदमाद्गा इमरान उर्फ बिजर्वा जिलाबदर

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- दिनांक 01.08.11 से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सांई मनोहर के निर्देद्गान एवं नगर पुलिस अधीक्षक सराफा रूपेद्गा द्विवेदी के मार्गदर्द्गान में गुण्डो एवं निगरानी बदमाद्गा के विरूद्ध चलाई गयी मुहिम के दौरान उनि. पवन सिंघल थाना प्रभारी पंढरीनाथ क्षरा एडीएम महोदय के समक्ष थाना पंढरीनाथ के कुखयात बदमाद्गा इरफान उर्फ बिजर्वा पिता अमानत शाह निवासी नयापीठा खाड़ी का जिला बदर पेद्गा किया गया था जिसके विरूद्ध थाना पंढरीनाथ पर मारपीट करना, अवैध रूप से वसूली करना, घर में घुसकर मारपीट करना तथा तोड़ फोड करना जान से मारने की धौंस देना, गंभीर रूप से चोट़ पहुंचाना आदि विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्ध थे। जिस पर अपर जिला दंडाधिकारी के आदेद्गा आरोपी को 3 माह के लिए इंदौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिला बदर किया गया।
        थाना पंढरीनाथ के तीन कुखयात बदमाद्गा 1. संतोष पिता सुनील मराठा निवासी कबूतर खाना इंदौर 2. विजय पिता आभाराव उर्फ अद्गाोक गायकवाड़ निवासी सी0पी0 नगर इंदौर 3. गोलू उर्फ फिरोज पिता इकबाल उर्फ इक्का निवासी नयापीठा खाड़ी इंदौर जिनके विरूद्ध थाना पंढरीनाथमें बलवा, दंगा, अवैध रूप से वसूली करना, मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करना, रास्ता रोककर मारपीट करना, अवैध हथियार रखना घर में घुसकर मारपीट कर जनता में अपना भय उत्पन्न करना, महिलाओं की लज्जा भंग करना जैस गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। जिनकी आपराधिक गतिविधियों के देखते हुए थाना पंढरीनाथ से दिनांक 23.05.12 को जिलाबदर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान अपर जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष पेद्गा किया गया।

23 आदतन, 36 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन, 36 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

31 स्थाई, 53 गिरफ्तारी व 157 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मई 2012 को 31 स्थाई, 53 गिरफ्तारी व 157 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 23 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजमोहल्ला हरिजन कॉलोनी काम्प. से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लेखराज तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 हजार 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 16.00 बजे महू हाई स्कूल  से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले नासिर तथा याकूब को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 16.10 बजे कृष्णापुरी कॉलोनी द्गिावमंदिर के पास से ताद्गा पत्तों द्वाराहार जीत का जुआ खेलते हुए मिले गेंदालाल तथा कमल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 175 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 18.15 बजे तिलक पथ दूध वाला चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मुरलीधर, राजेद्गा, राहुल तथा जितेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 970 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 21.00 बजे शालीमार टाउनद्गिाप से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले पंकज पिता लक्ष्मीनारायण (33) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 हजार 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 15.50 बजे 17 मोरसी वाली गली से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें महेन्द्र, विक्रांत तथा सुनील को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 491 रूपयें नगदी, 05 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 15.55 बजे सिरपुर कांकड भेरूमंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियोंमें लिप्त मिलें यही के रहने वाले भेरूलाल पिता मूलचन्द्र (66) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.30 बजे पालिया खुर्द के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले कमल पिता गेंदालाल (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 140 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.30 बजे नई आवादी डकाच्या के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले संदीप पिता श्यामलाल (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 140 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.00 बजे हरिजन मोहल्ला महू से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले रामेद्गवर पिता मांगीलाल (32) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 17.00 बजे फारेस्ट नाका से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें तम्बोली मोहल्लानिवासी सुरेद्गा पिता गोवर्धन (35) तथा मानपुर निवासी प्रकाद्गा पिता अम्बाराम (40) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 810 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 21 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिले 21 आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार 717 रूपये कीमत की 339 क्वाटर, 34 पाव तथा 8 लीटर देद्गाी शराब तथा 500 ग्राम भांग बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 18.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शर्मा टेंट के पास रिंग रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 222 व्यास नगर निवासी रघुवीरसिंह पिता जसवंत सिंह पारदी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 17.40 बजे जूता चप्पल मार्केट रानीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 345 जवाहरमार्ग निवासी जावेद पिता यूनुस (28) तथा रानीपुरा निवासी इम्तियाज उर्फ इन्तु पिता अयाज (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा दिनांक 23 मई 2012 को 11.00 बजे आयओसी डिपो मांगलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बजरंग नगर मांगलिया निवासी दीपक पिता तेजू (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा दिनांक 23 मई 2012 को 16.00 बजे कछलिया चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले हुक्का उर्फ हुकुमसिंह पिता मानसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गुप्ती जप्त की गई। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

कुखयात बदमाद्गा इमरान उर्फ बिजर्वा जिलाबदर

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- दिनांक 01.08.11 से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सांई मनोहर के निर्देद्गान एवं नगर पुलिस अधीक्षक सराफा रूपेद्गा द्विवेदी के मार्गदर्द्गान में गुण्डो एवं निगरानी बदमाद्गा के विरूद्ध चलाई गयी मुहिम के दौरान उनि. पवन सिंघल थाना प्रभारी पंढरीनाथ क्षरा एडीएम महोदय के समक्ष थाना पंढरीनाथ के कुखयात बदमाद्गा इरफान उर्फ बिजर्वा पिता अमानत शाह निवासी नयापीठा खाड़ी का जिला बदर पेद्गा किया गया था जिसके विरूद्ध थाना पंढरीनाथ पर मारपीट करना, अवैध रूप से वसूली करना, घर में घुसकर मारपीट करना तथा तोड़ फोड करना जान से मारने की धौंस देना, गंभीर रूप से चोट़ पहुंचाना आदि विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्ध थे। जिस पर अपर जिला दंडाधिकारी के आदेद्गा आरोपी को 3 माह के लिए इंदौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिला बदर किया गया।
        थाना पंढरीनाथ के तीन कुखयात बदमाद्गा 1. संतोष पिता सुनील मराठा निवासी कबूतर खाना इंदौर 2. विजय पिता आभाराव उर्फ अद्गाोक गायकवाड़ निवासी सी0पी0 नगर इंदौर 3. गोलू उर्फ फिरोज पिता इकबाल उर्फ इक्का निवासी नयापीठा खाड़ी इंदौर जिनके विरूद्ध थाना पंढरीनाथमें बलवा, दंगा, अवैध रूप से वसूली करना, मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करना, रास्ता रोककर मारपीट करना, अवैध हथियार रखना घर में घुसकर मारपीट कर जनता में अपना भय उत्पन्न करना, महिलाओं की लज्जा भंग करना जैस गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। जिनकी आपराधिक गतिविधियों के देखते हुए थाना पंढरीनाथ से दिनांक 23.05.12 को जिलाबदर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान अपर जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष पेद्गा किया गया।